windows 10 pro download microsoft से कैसे करें (प्रो टिप्स)

आज हम जानेंगे windows 10 pro download microsoft कैसे करें ? लेकिन सवाल यह आता है कि आखिर में विंडोज 10 प्रो ही डाउनलोड क्यों करना क्योंकि मार्केट में विंडो 10 प्रो के अलावा भी कई सारे windows 10 versions है जोकि free में अवेलेबल हैं .

इस तरह के सभी windows 10 version os को आप अपने Laptop अथवा कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं और यह सभी माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम है।

इस सवाल का जवाब है windows 10 pro माइक्रोसॉफ्ट के दूसरे विंडोज 10 वर्जन से काफी बेहतर वर्जन है इसके अलावा विंडो 10 प्रो में काफी अट्रैक्टिव फीचर है .

windows 10 pro version का इंटरफेस भी काफी अच्छा है दूसरे विंडोज 10 वर्जन के अलावा , windows 10 pro लैपटॉप में अच्छी तरीके से चलता है।

और इससे हमारे लैपटॉप में कोई problem भी नहीं होती इसलिए माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज 10 वर्जन में से , windows 10 pro version सबसे बेस्ट वर्जन है .

जिन को नहीं पता उनके लिए windows 10 के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी

windows 10 क्या है और इससे क्या होता है ?

Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम है जिससे माइक्रोसॉफ्ट ने डिवेलप किया है . डिवेलप करने से मतलब यह है कि माइक्रोसॉफ्ट में विंडो टेन ऑपरेटिंग सिस्टम को बनाया है windows 10 pro operating system का licience version $100 में बिकता है .

आज की इस दिन windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है जिससे आप माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

windows 10 pro download microsoft से कैसे करें (प्रो टिप्स)

ऑपरेटिंग सिस्टम से हमारा लैपटॉप या कंप्यूटर चलता है और operating system के इस्तेमाल से ही हम अपने लैपटॉप अथवा computer पर काम कर सकते हैं.

क्योंकि ऑपरेटिंग सिस्टम ही ऐसा system software होता है जो इंसान और मशीन के बीच में कम्युनिकेशन स्थापित करता है जिसके जरिए हम कोई भी input अपने कंप्यूटर वाली मशीन को दे सकते हैं .

और इसी ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिए हम अलग-अलग प्रकार के कार्य कर सकते हैं.

windows 10 pro download microsoft से कैसे करें (प्रो टिप्स) | how to download windows 10 pro easily.

अपने लैपटॉप अथवा कंप्यूटर के लिए windows 10 pro download करने से पहले हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए .

जैसे कि क्या हमारा PC जिस विंडो 10 प्रो वर्जन को डाउनलोड हम कर रहे हैं उस वर्जन को सपोर्ट करता है ऐसे में अगर आपका laptop windows 10 pro version को सपोर्ट नहीं करता तो आपको windows 10 का कोई दूसरा वर्जन डाउनलोड करना चाहिए.

Windows 10 update kaise kare [Free 100%]

Windows 10 update kaise roke [fast trick]

windows 10 प्रो डाउनलोड करने से पहले चेक करें लैपटॉप

यदि आपके पास लैपटॉप है और अपने laptop के लिए आप विंडोज 10 प्रो डाउनलोड करना चाहते हैं ऐसे में जब आप पहली बार windows 10 pro download कर रहे हैं तो आपके सामने कई सारे सवाल खड़े होते हैं .

जैसे कि जैसे ही आप अपने लैपटॉप के लिए windows 10 pro डाउनलोड बटन पर क्लिक करते हैं तो microsoft की वेबसाइट सबसे पहले आपके पास दो ऑप्शन उपलब्ध कराएगी.

  1. windows 10 pro 64 bit full version free
  2. download windows 10 pro 32 bit iso
  1. windows 10 pro 64 bit full version – इसका मतलब यह है कि क्या आपका लैपटॉप विंडोज 10 प्रो 64 बिट वर्जन सपोर्ट करता है यदि ऐसा है तो आप अपने लैपटॉप में विंडो 10 प्रो 64 बिट फाइल को डाउनलोड करें अन्यथा आप अपने लैपटॉप में विंडो 10 प्रो 32bit फाइल को डाउनलोड करें.
  2. windows 10 pro 32 bit iso – इसका मतलब यह है कि क्या आपका लैपटॉप 32bit ऑपरेटिंग सिस्टम फाइल सपोर्ट करता है ऐसे में अगर आपके लैपटॉप का स्पेसिफिकेशन इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आपका लैपटॉप 32bit settings पर बना हुआ है तो आपको अपने लैपटॉप में 32 बिट windows 10 pro ऑपरेटिंग सिस्टम file डाउनलोड करना चाहिए.

Computer me photo kaise dale [easy tips]

Lock screen password कैसे लगाए और रिमूव करें [easy guide]

हमारा लैपटॉप 32-bit का है या 64-bit का कैसे पता चलेगा

  1. सबसे पहले अपने लैपटॉप की settings को ओपन करें.
  2. अब यहां पर दिए गए settings में से System पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद यहां लेफ्ट साइड में दिए गए option में से सबसे नीचे की साइड में about वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  4. आपके सामने laptop specification की details आ जाएगी.
  5. यहां पर आपका लैपटॉप का system type भी दिखाई देगा.
  6. यदि आपके लैपटॉप में सिस्टम टाइप में 64 bit दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब यह है कि आपका लैपटॉप 64-bit का ऑपरेटिंग सिस्टम support करेगा.

64 bit और 32 bit लैपटॉप में लगे हुए machine का प्रकार होता है जिसे हम सिस्टम टाइप कहते हैं.

यदि आपके लैपटॉप में 32bit system type है तो आपको विंडोज 10 प्रो वर्जन डाउनलोड करते समय 32 bit का चुनाव करना होगा.

और यदि आपके लैपटॉप में सिस्टम टाइप 64 bit है तो अपने लैपटॉप में विंडो 10 डाउनलोड करते समय 32bit os का चुनाव करना होगा.

ताकि हमारे लैपटॉप में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल करने के बाद कोई प्रॉब्लम क्रिएट ना हो और हम आसानी से अपने लैपटॉप में विंडो 10 प्रो वर्जन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

आइए जानते हैं अपने लैपटॉप के लिए विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम (how to download windows 10 pro) कैसे डाउनलोड करते हैं ?

windows 10 pro download kaise करें | how to download windows 10 pro from microsoft website step by step।

  1. सबसे पहले अपने लैपटॉप में google chrome या कोई web browser ओपन करें.
  2. अब गूगल सर्च इंजन में windows 10 pro download search करें.
  3. यदि आपका लैपटॉप 64bit का है तो सर्च करते समय 64 bit जरूर लिखें.
  4. इससे आपको windows 10 pro डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक मिल जाता है.
  5. अब आपके सामने गूगल के सर्च पेज पर कई सारी वेबसाइट दिखाई देगी.
  6. इसमें सबसे टॉप पोजीशन पर माइक्रोसॉफ्ट वेबसाइट दिखेगी.
  7. यहां पर आपको download windows 10 disc image iso file के साथ माइक्रोसॉफ्ट वेबसाइट का लिंक आएगा.
  8. आपको इस लिंक पर क्लिक कर लेना है और वेबसाइट को ओपन कर लेना है.
  9. यदि आपके लैपटॉप में पहले से windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम का कोई और वर्जन होगा तो सबसे पहले windows 10 update का ऑप्शन मिलता है.
  10. windows 10 update पर क्लिक करके आप अपने लैपटॉप के विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट कर सकते हैं.
  11. इसके नीचे आपको create windows 10 installation media लिखा हुआ दिखाई देगा और इसके नीचे आपको download tool now का ऑप्शन मिलता है.
  12. जैसे ही आप download tool now बटन पर क्लिक करते हैं तो सबसे पहले Media creation tool22H2.exe डाउनलोड होगा.
  13. इसके बाद आपको इस media creation tool पर क्लिक करना है और इंस्टॉल बटन पर क्लिक करना होगा.
  14. अब आपके स्क्रीन पर windows 10 setup file download हो जाएगी और इंस्टॉलेशन का पहला step दिखाई देगा.
  15. इसके बाद windows 10 setup लाइसेंस एग्रीमेंट accept करने के लिए एक installation page दिखाई देगा यहां पर आपको accept बटन पर क्लिक करना होगा.
  16. जैसे ही आप एक्सेप्ट बटन पर क्लिक करते हैं उसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देते हैं.
  17. जिनमें सिर्फ पहला ऑप्शन में upgrade this pc Now और दूसरे ऑप्शन में create installation media (usb flash drive , DVD , or ISO file) for another PC का ऑप्शन दिखाई देगा.
  18. यदि आप जिस लैपटॉप में windows 10 pro डाउनलोड करना चाहते हैं उसी लैपटॉप में windows 10 pro install करना चाहते हैं तो upgrade this pc now पर क्लिक करें.
  19. और यदि आप किसी दूसरे लैपटॉप / कंप्यूटर के लिए windows 10 pro iso file डाउनलोड करना चाहते हैं तो दूसरे ऑप्शन का चुनाव करें.

Conclusion – Windows 10 pro iso file download

इस प्रकार आप किसी भी pc में windows 10 pro download microsoft से कर सकते हैं.

आप चाहे तो माइक्रोसॉफ्ट वेबसाइट से किसी लैपटॉप में पेन ड्राइव लगाकर डायरेक्ट अपने पेन ड्राइव में विंडोज 10 प्रो मीडिया क्रिएशन टूल को डाउनलोड कर सकते हैं.

और उस पेनड्राइव में create installation media iso image file download कर सकते हैं इसके बाद उस पेनड्राइव को जिस पीसी में विंडोज 10 प्रो इंस्टॉल करना चाहते हैं उस पीसी में पेन ड्राइव लगाकर बहुत ही आसानी से विंडोज 10 अपग्रेड कर सकते हैं.

आपको यहां दी गई जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं यदि आप विंडोज 10 प्रो के बारे में (about windows 10 pro in hindi) कुछ और जानकारी चाहते हैं तो नीचे अपने सवाल जरूर पूछें .

इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें और इस तरह की टेक्निकल जानकारी के लिए मेगा हिंदी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करें.

2 thoughts on “windows 10 pro download microsoft से कैसे करें (प्रो टिप्स)”

Leave a Comment