Windows 7 driver for xbox one controller कैसे करें Download

windows 7 driver for xbox one controller कैसे डाउनलोड करें और अपडेट करें – यदि आप अपने laptop में games play करना चाहते हैं , microsoft windows के लिए xbox one controller driver का आपके लैपटॉप या Computer में होना जरुरी है। लेकिन यदि आपके कंप्यूटर में xbox driver है भी लेकिन काम नहीं कर रहा है ऐसे में आपको अपने windows 7 के Latest xbox driver को download और update करना जरुरी होता है। लेकिन कैसे आप विंडोज 7 का ड्राइवर डाउनलोड करें इस आर्टिकल में जाएंगे विंडोज 7 xbox one controller download Aur Install kaise kare in hindi .ये भी पढ़िए – backlink क्या होता है और वेबसाइट से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए backlinks क्यों जरुरी है

    Xbox क्या है और क्यों इस्तेमाल किया जाता है ? क्सबोक्स (xbox) एक gaming ब्रांड है जो microsoft के द्वारा windows operating system के लिए बनाया गया है। windows os के जैसे ही xbox माइक्रोसॉफ्ट का प्रोडक्ट है जिसका ओनर microsoft है। अभी तक xbox brand के कई version market में आ चुके हैं , इसका पहला वर्शन 2001 में अमेरिका में लांच किया गया था।

    Xbox को पहली बार 15 नवंबर 2001 में आज से करीब 19 साल पहले लांच किया गया था Xbox की ऑफिसियल website – www.xbox.com है जिसे पूरी दुनिया में कहीं से भी एक्सेस किया जा सकता है।

    Windows 7 driver for xbox one controller कैसे करें Download 2021
    Windows 7 driver for xbox one controller Download kare

      Xbox एक वीडियो गेमिंग ब्रांड है जिसे माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा create किया गया है। इस ब्रॉन्ड के अंदर video game consoles consist किया जाता है जैसे – games (application) यानी गेम वाले ऐप्स , स्ट्रीमिंग सर्विसेज मतलब , ऑनलाइन गेमिंग के लिए लाइव रिकॉर्ड वीडियो पब्लिश और अन्य ऑनलाइन सर्विसेज। Xbox को अमेरिका में 2001 से रिलीज़ किया गया है। ये भी पढ़िए – Windows में Drivers update कैसे किया जाता है जानिये तरीका और टिप्स इन हिंदी

      Xbox Controller कैसे इस्तेमाल होता है ? और फीचर

      Xbox controller Pad को अपने computer Window 7 में game खेलने के लिए और ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है Xbox कंट्रोलर एक गैजेट होता है और इसे पीसी में गेम खेलने के लिए use किया जाता है। Xbox कई प्रकार के होते हैं और अलग अलग विंडोज पीसी के लिए अलग अलग कंट्रोलर इस्तेमाल किये जाते हैं। ये भी पढ़िए – Windows अपडेट कैसे किया जाता है और अपडेट करने से क्या होता है जानिये पूरी जानकारी इन हिंदी

      Xbox controller में दो तरह के analog स्टिक होता है जिसमे पहला डायरेक्शन के लिए use होता है और दूसरा एनालॉग ट्रिगर के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसमें एक back बटन , एक start बटन , दो एक्सेसरी स्लॉट्स और 8-बिट का एनालॉग action button होता है जिसमें ग्रीन , रेड , ब्लू , येलो , ब्लैक और वाइट कलर बटन दिए गए होते हैं। ये भी पढ़िए – Computer में हिंदी टाइपिंग कैसे करें हिंदी में जानकारी और टिप्स

        Windows 7 driver क्या होता है : विंडोज 7 एक ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर है और इसे कंप्यूटर में तरह तरह के डिवाइस को इस्तेमाल करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है “Windows drivers किसी भी डिवाइस को चलाने वाले एक तरह के ड्राइवर software होते हैं ” मतलब आप चाहे कोई भी device इस्तेमाल करें इसके लिए आपके पीसी में उस डिवाइस को सपोर्ट करने वाला डिवाइस ड्राइवर (Device driver) होना चाहिए , तभी आप उस डिवाइस को एक्सेस कर पाएंगे। मान लीजिये आपके नए पीसी (कंप्यूटर) में wifi नहीं हैं यानी पहले से ही नहीं है तो आप क्या करेंगे ?

        आपको अपने computer में wifi से internet चलाने के लिए आपको एक External wifi device adaptor की जरुरत होगी , और जब आप अपने पीसी में वाई फाई adaptor को usb port में लगाएंगे तो आपको एक device driver यानी उस wifi adaptor को इस्तेमाल करने के लिए ड्राइवर सॉफ्टवेयर को अपने पीसी में इनस्टॉल (install) करना पड़ेगा। ये भी पढ़िए – Computer में @ लिखने के कई तरीके सीखिए हिंदी में जानकारी

        उदाहरण – यदि आपको अपने लैपटॉप (Laptop) या कंप्यूटर (Computer) में bluetooth इस्तेमाल करना है तो आपको एक ब्लूटूथ ड्राइवर सॉफ्टवेयर की जरुरत होगी। ये भी पढ़िए – Computer में स्क्रीनशॉट कैसे लिया जाता है जानिये पूरी जानकारी हिंदी में

        ऐसे ही यदि आपको Xbox controller use करना है तो इसके लिए एक ड्राइवर सॉफ्टवेयर डाउनलोड और इनस्टॉल करना पड़ेगा। तो अब बात आती है अपने विंडो वर्शन (windows 7 version) के लिए xbox one controller कैसे करें Download किया जाए ? यानी how to download Xbox one controller driver for windows 7 in hindi

        Windows 7 में xbox controller driver कैसे डाउनलोड करें ? (Update driver for xbox one controller in Windows 7) ये भी पढ़िए – Windows 11 download कैसे किया जाता है पूरी जानकारी और डाउनलोड लिंक

        Windows 7 में xbox controller driver update कैसे करें तरीका & टिप्स

        • सबसे पहले अपने xbox one controller का usb केबल अपने कंप्यूटर के usb पोर्ट में लगाएं।
        • इसके बाद computer के डिवाइस मैनेजर को ओपन करें।
        • अब अपनी category के xbox driver को चुने।
        • इसके बाद ड्राइवर पर राइट क्लिक करें और ,
        • फिर update driver पर क्लिक करके xbox ड्राइवर को अपडेट करें।

        xbox one controller driver Download कैसे करें Windows 7 में तरीका & टिप्स

        • सबसे पहले निचे दिए गए website लिंक से ड्राइवर डाउनलोड करें।
        • इसके बाद यदि ड्राइवर automatically download ना हो तो manually download पर क्लिक करें।
        • अब download driver file को कंप्यूटर (computer) के download फोल्डर में सेव करें।
        • अब इस सॉफ्टवेयर की फाइल (software file) पर डबल क्लिक करें।
        • अब next बटन पर क्लिक करते रहें और अंत में finish पर क्लिक करें।
        • इसके बाद xbox one driver download and install हो जाएगा।

        ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है

        Leave a Comment