लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं (Laptop Me Screenshot Kaise Le) – यदि आपको पता नहीं है और आपने अभी-अभी अपना लैपटॉप खरीदा है जिसमें आपको स्क्रीनशॉट लेना है और आपको पता नहीं है कि स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं तो यह थोड़ा मुश्किल लगता है लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है यदि आप इस फील्ड में नए हैं तो सबके साथ ऐसा होता है चलिए आज हम आपको बताएंगे लैपटॉप में स्क्रीन शॉट कैसे लिया जाता है.
लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेना बिल्कुल computer की तरह ही होता है कंप्यूटर का कीबोर्ड जो होता है उसी तरीके से लैपटॉप में दिए गए कीबोर्ड को डिजाइन किया गया होता है सिर्फ नंबर वाले जो कीबोर्ड होते हैं अलग से जो कंप्यूटर के साथ जो keyboard होता है उसमें दिए गए रहते हैं उस कीबोर्ड उस नंबर वाले कीबोर्ड को छोड़कर बाकी सारे पाठक को लैपटॉप के कीबोर्ड में मिल जाते हैं तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है जिस तरीके से हम कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेते हैं उसी तरीके से लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है तो आइए जानते हैं लैपटॉप में स्क्रीन शॉट कैसे लें. ये भी पढिए – अपने लैपटॉप को अपडेट कैसे करें हिन्दी में जानकारी

लैपटॉप में स्क्रीन शॉट कैसे लें – Take screenshot in laptop in hindi
लैपटॉप में स्क्रीनशॉट (screenshot) लेने के लिए आपको एक सेटिंग करनी पड़ सकती है किसी किसी Laptop में यह सेटिंग बाय डिफॉल्ट दी गई होती है जिसमें आपको सिर्फ एक कीबोर्ड का शॉर्टकट प्रेस करके आप अपने लैपटॉप में स्क्रीनशॉट ले सकते हैं यदि आपको मालूम नहीं है वह कौन सा बटन है तो हम आपको बता दें कीबोर्ड में दाएं तरफ जो एरो की होती है उसके सबसे ऊपर की साइड में प्रिंट स्क्रीन (print screen) , screen lock और pause break होता है.
तो यहां पर Print screen जो बटन दिया गया है उसको प्रेस करके हम स्क्रीनशॉट लेते हैं जैसे ही हम प्रिंट स्क्रीन बटन प्रेस करते हैं तो हमारे विंडो 10 में एक प्रोग्राम होता है Snipped वह ओपन हो जाता है उसके बाद हम स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं उस एरिया को कवर करेंगे अपने mouse से और जितना Resoulation ka हमें स्क्रीनशॉट लेना है वह हम कवर करके क्लिक करेंगे तो हमारा स्क्रीनशॉट (screenshot) हो जाएगा आप नीचे दिए गए वीडियो में यह ट्रिक आसानी से सीख सकते हैं.
तो हमने ऊपर जाना लैपटॉप में स्क्रीन शॉट कैसे लिया जाता है सिम तरीका अपनाकर आप अपने कंप्यूटर में भी स्क्रीनशॉट ले सकते हैं लैपटॉप में स्क्रीन शॉट कैसे लें इसके बारे में आपको जानकारी मिल गई है यदि लैपटॉप के और भी प्रॉब्लम का सलूशन चाहते हैं तो नीचे कमेंट में लिखें और यदि आपको ऐसे ही जानकारी रोजाना देखनी और पढ़नी है तो megahindi.com पर रोजाना विजिट करें .
- Inspirational Story in hindi – अलेक्जेंडर फ्लेमिंग की कहानी
- Inspirational Story in hindi – Panini की कहानी
- Inspirational Story in Hindi – Thomas Edison
- Mobile se Pendrive me Photo kaise dale
- द केरला स्टोरी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी | the kerala story movie facts
- कैसे सफल कैसे बने ? जीवन में | Jiwan me safal Kaise Bane