व्हाट्सएप का अविष्कार कब किया गया और किसने बनाया।

WhatsApp ka aviskar kab aur kisne kiya व्हाट्सएप का अविष्कार कब किया गया और किसने बनाया।

व्हाट्सएप का आविष्कार-दोस्तों हम सब व्हाट्सएप यूज करते हैं और आजकल के ऑनलाइन और डिजिटल दुनिया में हर व्यक्ति लगभग एक दूसरे से ऑनलाइन कनेक्टेड है और किसी न किसी अन्य मैसेंजर से कनेक्टेड है लेकिन काफी ज्यादा मात्रा में व्हाट्सएप का इस्तेमाल होता है .

और व्हाट्सएप का यूजर इंटरफेस भी बहुत बढ़िया होता है ऐसे बहुत सारे ऐप आए जो मैसेजिंग ऐप थे लेकिन हम लोग ने जिसे ज्यादा पहचान दी वह व्हाट्सएप व्हाट्सएप बहुत आसान होता है किसी को मैसेज करने के लिए किसी को चैट करने के लिए या किसी को कॉल करने के लिए हम व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल भी कर सकते हैं या नहीं व्हाट्सएप में हर तरह की सुविधा देता है .

WhatsApp ka aviskar kab aur kisne kiya व्हाट्सएप का अविष्कार कब किया गया और किसने बनाया।
WhatsApp ka aviskar kab aur kisne kiya Pura Itihas

लेकिन क्या आपको पता है जिसकी वजह से हम यह सब काम कर पा रहे हैं यानी कि व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कर पा रहे हैं व्हाट्सएप पर कॉल कर पा रहे हैं या फिर अपने दोस्तों से चैट या बातें कर लेते हैं इसका आविष्कार किसने किया था या फिर कब से अस्तित्व में लाया गया यदि आप नहीं जानते हैं तो आज हम आपको बताएंगे व्हाट्सएप का आविष्कार कब और किसने किया है । ये भी पढिए – वहाट्सप्प वेब क्या होता है पूरी जानकारी समझे हिन्दी में

व्हाट्सएप क्या होता है ?

जिन को नहीं पता उनको बता दें व्हाट्सएप एक मैसेजिंग ऐप है जिसका नाम व्हाट्स अप के मेल से बना हुआ है यह एक दूसरे को कनेक्ट करने के लिए बनाया गया था लेकिन इसके साथ हम अब व्हाट्सएप पर मैसेज वीडियो फोटो ऑडियो कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग के साथ अपने डॉक्यूमेंट भी सेंड कर सकते हैं.

या फिर किसी को भेज सकते हैं व्हाट्सएप हमें कॉल और मैसेज करने के लिए बहुत ही अच्छी सर्विस देता है और यह बिल्कुल फ्री में देता है यह व्हाट्सएप मोबाइल पर और लैपटॉप दोनों जगह इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन लैपटॉप में इसका इस्तेमाल लिमिटेड है और स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप व्हाट्सएप ही है जिस को यूज करने के लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्ट होना जरूरी होता है।

व्हाट्सएप का अविष्कार कब किया गया | Whatsapp ka Avishkar kisne kiya

व्हाट्सएप ऐप का इस्तेमाल सबसे पहले एप्पल स्टोर में आईफोन के लिए किया गया था लेकिन बाद में इसे एंड्रॉयड के लिए लांच किया गया क्योंकि एंड्राइड के बहुत ज्यादा यूजर्स आ गए थे 2010 में व्हाट्सएप के ओनर ने इसमें करंट लोकेशन शेयरिंग का फीचर भी इनेबल कर दिया इसके बाद 2011 में इसके मालिक ने ग्रुप चैट का ऑप्शन दे दिया था कि व्हाट्सएप पर एक साथ कई लोग चैट कर पाए इसके बाद तो व्हाट्सएप बहुत पॉपुलर होने लगा करीब 1 बिलियन s.m.s. , 1 दिन में व्हाट्सएप पर आने लगे.

और इसी के साथ व्हाट्सएप दुनिया का सबसे लोकप्रिय और सबसे तेज मैसेजिंग एप बन गया इसके बाद 2014 में इसका मालिक फेसबुक बन गया क्योंकि , फेसबुक के मालिक ने व्हाट्सएप की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए और फेसबुक के अस्तित्व को डाउन होते हुए विचार कर व्हाट्सएप को खरीद लिया मार्क जुकरबर्ग को लगा कि व्हाट्सएप बहुत जरूरी है और यदि व्हाट्सएप को खरीद लिया जाए तो फेसबुक और व्हाट्सएप को एक साथ कनेक्ट किया जा सकता है क्योंकि फेसबुक के बाद मैसेंजर ऐप आया लेकिन व्हाट्सएप की तुलना में बहुत कम इस्तेमाल किया जाता था आज भी मैसेंजर से ज्यादा व्हाट्सएप का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है।

व्हाट्सएप का हिस्ट्री क्या है- 

व्हाट्सएप ए डिस्टेंस मैसेजिंग एप है और अब फेसबुक के द्वारा ऑन किया जाता है यानी कि अब वह व्हाट्सएप का मालिक फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग हैं। व्हाट्सएप पर एक दूसरे से चैटिंग के अलावा वीडियो कॉलिंग फाइल फोटो और डॉक्यूमेंट के साथ वीडियो भेजने में सहायता मिलती है और यह आए दिन इस्तेमाल किए जाने वाला सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है लेकिन इसकी खोज 2009 में दो मित्रों ने किया था जिनका नाम ब्रायन एक्शन और जान कॉम था।

Brian Acton और Jan Koum दोनों मित्र व्हाट्सएप का आविष्कार करने से पहले या हो कंपनी में जो कि सबसे पहला इस्तेमाल किए जाने वाला सर्च इंजन था इस में काम करते थे।

व्हाट्सएप का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किए जाने की वजह से फेसबुक के मालिक ने व्हाट्सएप को करीब 19 बिलीयन डॉलर में खरीद लिया तो आइए अब हम इसकी यानी व्हाट्सएप के बारे में जानते हैं और गंभीर से कि व्हाट्सएप का खोज कब किया गया और किन-किन लोगों ने व्हाट्सएप को बनाने में अहम योगदान दिया। ये भी पढिए – Youtube का मालिक कौन है जानिए हिन्दी मे जानकारी

सबसे पहली बात यह आती है कि व्हाट्सएप इतना पॉपुलर क्यों बना और क्यों लोग और सारे ऐप को पीछे छोड़ कर व्हाट्सएप से चिपके रहते हैं।

व्हाट्सएप इतना पॉपुलर और इतना बेहतरीन ऐप लोगों की पसंद में क्यों है?

व्हाट्सएप पर लोग एक दूसरे से दिल्ली चैट करते हैं और अपनी प्राइवेट बातें एक दूसरे से शेयर करते हैं और इसकी वजह से व्हाट्सएप में कई सारी फीचर्स लाए गए ताकि लोगों के प्राइवेट वालों को सिर्फ रखा जाए इसीलिए व्हाट्सएप में एंड टो एंड इंक्रिप्शन वाला फीचर लाया गया जिसका मतलब है कि यदि आप व्हाट्सएप पर किसी दूसरे व्यक्ति से चैट कर रहे हैं तो उसमें अलग से कोर्ट बीच में रहेगा ताकि इसका चैट कोई व्हाट्सएप का एंप्लॉय भी नहीं पढ़ सकता इस खास फीचर्स की वजह से व्हाट्सएप बहुत खास हो गया 2014 में फेसबुक के मालिक ने इसको लगभग 19 दशमलव 3 बिलियन यूएस डॉलर में खरीद लिया था 2015 में यह दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग एप्लीकेशन बन गया था।

व्हाट्सएप का आविष्कार क्यों किया गया ?

व्हाट्सएप का इनोवेशन करने का एकमात्र उद्देश्य यह था कि लोग एक दूसरे से कनेक्ट हो पाए लेकिन बाद में व्हाट्सएप की बढ़ती पॉपुलर ट्री और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला ऐप देखकर इसमें काफी और सारी फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए इनेबल इन बेड किया जाता गया जिससे अब हर तरह का मीडिया फाइल जैसे टेक्स्ट फोटो वीडियो फाइल लोकेशन शॉर्ट वीडियो स्टेटस और वीडियो और ऑडियो कॉल वॉइस कॉल भी आसानी से किया जा सके इसके लिए काफी सारे फीचर्स ऐड कर दिए गए।

यानी कुल मिलाकर हर एक तरह से लोग आपस में कनेक्ट रहे हैं और दुनिया के किसी भी कोने में किसी भी व्यक्ति से कनेक्ट हो सका जाए इसके लिए सबसे आसान सुविधा वाला एप्लीकेशन व्हाट्सएप बन गया।

व्हाट्सएप का आविष्कार किसने किया ?

व्हाट्सएप का आविष्कार जैनकॉम और ब्रेन एक्टर ने 2009 में अमेरिका के एक इंस्टीट्यूट में जो कैलिफोर्निया में स्थित है किया गया।

व्हाट्सएप का आविष्कार करने से पहले ब्रेन एक्टोन और जैन कॉम याहू में काम करते थे और लगभग 20 सालों तक याहू सर्च इंजन वाली कंपनी में एंप्लॉई बने थे लेकिन नौकरी छोड़ने के बाद दोनों मित्र साउथ अमेरिका चले गए और वहां कुछ समय के बाद फेसबुक में जॉब करने के लिए अप्लाई किया लेकिन फेसबुक के द्वारा रिजेक्ट कर दिया गया और अब फेसबुक उसी एम्पलाई के द्वारा डिवेलप किए गए एप्लीकेशन व्हाट्सएप को खरीद कर अपने फेसबुक कंपनी में ऐड कर लिया है।

लेकिन इन दोस्तों को फेसबुक के द्वारा रिजेक्ट करने के बाद भी इनका मनोबल टूटा नहीं और फिर इन्होंने खुद का काम करने पर ज्यादा जोर दिया और सोचने लगे कि क्या किया जाए इसके बाद याहू में नौकरी करने के दौरान उनकी जो सेविंग थी उन पैसों से उन्होंने एक आईफोन एप खरीदा और आईफोन एप डिवेलप करने की सोची इसके बाद ऐप इंडस्ट्री में पोटेंशियल को ध्यान में रखते हुए एप स्टोर पर फोकस करने लगे जल्द ही इनको समझ में आ गया कि यहां पर एक अलग तरह के मैसेंजर एप की डिमांड है और उन्होंने ने आईफोन के लिए एक मैसेंजर एप के आइडिया पर ऐप डिवेलप करना शुरू कर दिया ।

कोई भी एप्लीकेशन या कोई भी वेबसाइट पहली बार एकदम बेहतर प्रोडक्ट नहीं होता और पहला प्रोडक्ट कभी भी यूनिक प्रोडक्ट नहीं होता और इसी तरीके से व्हाट्सएप भी आया व्हाट्सएप जब पहली बार 2009 मैं 24 फरवरी को कैलिफोर्निया में आईएमसी में शामिल हुआ लेकिन जब इसका व्हाट्सएप का पहला वर्जन यानी व्हाट्सएप 1.0 लॉन्च किया गया तो व्हाट्सएप हैंग होने लगा और काफी ज्यादा यूजर्स के द्वारा इस्तेमाल करने के बाद क्रैश होने लगा लेकिन जब इसका वर्जन 2.0 आया तो व्हाट्सएप की यह प्रॉब्लम भी सॉल्व कर दी गई।

व्हाट्सएप का आविष्कार कहां पर हुआ था- व्हाट्सएप का आविष्कार अमेरिका के एक पॉपुलर शहर के लोग फनिया में 2009 में जनवरी में किया गया इसको बनाने वाले लोगों में जैनकॉम और ब्रेन एक्शन खास है इस पॉपुलर व्हाट्सएप मैसेजिंग एप बनाने का आईडिया और इनोवेशन के पीछे इन्हीं दो मित्रों का हाथ था।

व्हाट्सएप का मालिक पैसे कैसे कम आता है- व्हाट्सएप तो फ्री है व्हाट्सएप पर फ्री में चैट फ्री में फोटो फ्री में कॉलिंग फ्री में वीडियो कॉलिंग फ्री में चैट और मैसेज भी किया जाता है लेकिन व्हाट्सएप पैसे कैसे कमाता है? 

व्हाट्सएप अपने यूजर्स को फ्री में व्हाट्सएप पर चैट करने की और कॉल वीडियो कॉल की सुविधा देता है लेकिन व्हाट्सएप अपने व्हाट्सएप बिजनेस एप की एपीआई को दूसरे वेबसाइट और दूसरे कंपनी के मालिक को सेल करके पैसे कमाता है।

व्हाट्सएप सबसे ज्यादा कहां इस्तेमाल किया जाता है?

इसमें कोई शक नहीं कि पूरी दुनिया में व्हाट्सएप इस्तेमाल किया जाता है लेकिन पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा व्हाट्सएप यूजर भारत के हैं यानी भारत में कुल 340 मिलियन व्हाट्सएप यूजर है जो कि भारत में एक दूसरे से व्हाट्सएप के जरिए कनेक्ट रहते हैं और अपनी निजी बातें चैट और वीडियो कॉलिंग ऑडियो कॉलिंग के द्वारा एक दूसरे को निजी पल शेयर करते हैं।

व्हाट्सएप के जन्मदाता कौन हैं?

व्हाट्सएप के जन्मदाता ज्वाइन कॉम और ब्रेन एक्शन हैं।

व्हाट्सएप कब और किसने बनाया?

व्हाट्सएप को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है लेकिन व्हाट्सएप को फरवरी 2009 में लांच किया गया था और व्हाट्सएप को बनाने वाले में जैनकॉम और ब्रायन एक्शन मेन रोल में है।

व्हाट्सएप कौन से देश का है?

व्हाट्सएप अमेरिका देश का है लेकिन इसके यूजर पूरी दुनिया में उपलब्ध हैं व्हाट्सएप के मालिक और फेसबुक कंपनी के मालिक हैं जो कि एक अमेरिकन कंपनी है और यह कैलिफोर्निया में स्थित है फेसबुक के मालिक का नाम मार्क जुकरबर्ग है।

व्हाट्सएप का हिंदी नाम क्या है?

व्हाट्सएप का हिंदी नाम व्हाट्सएप ही है जो रियल टाइम मैं ट्रेंड की पहचान है, व्हाट्सएप का मतलब यह होता है की क्या चल रहा है लेकिन व्हाट्सएप को हिंदी में भी व्हाट्सएप ही कहते हैं।

व्हाट्सएप का फुल फॉर्म क्या होता है? 

व्हाट्सएप का हिंदी में कोई नाम नहीं है इसे व्हाट्सएप कह कर ही बुलाया जाता है व्हाट्सएप का मतलब यह होता है कि क्या चल रहा है तो अब आपको पता चल गया कि व्हाट्सएप का फुल फॉर्म नहीं है व्हाट्सएप एक रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क है यह कोई शॉर्ट फॉर्म नहीं है। व्हाट्सएप अपने आप में फुल फॉर्म है।

व्हाट्सएप से आप क्या समझते हैं?

व्हाट्सएप एक ऐसा मैसेजिंग प्लेटफार्म है जिसकी हेल्प से कोई भी यूजर पूरी दुनिया में एक दूसरे मित्रों से कनेक्ट हो सकता है और एक दूसरे से वॉइस कॉलिंग वीडियो कॉलिंग और चैट और मैसेज के जरिए कनेक्ट हो सकता है व्हाट्सएप को इस्तेमाल करने के लिए फोन में इंटरनेट का होना जरूरी है व्हाट्सएप पर किसी को मैसेज करने के लिए पैसे नहीं देने पड़ते आप व्हाट्सएप पर किसी को भी मैसेज के साथ फोटो डॉक्यूमेंट वॉइस मैसेज और वॉइस कॉल वीडियो कॉल और अपने निजी डॉक्यूमेंट भी शेयर कर सकते हैं।

भारत में व्हाट्सएप कब आया था?

भारत में व्हाट्सएप 2009 में आया था लेकिन व्हाट्सएप इससे पहले फरवरी 2009 में लॉन्च हो चुका था।

व्हाट्सएप क्यों नहीं चल रहा है?

व्हाट्सएप अगर नहीं चल रहा है तो हो सकता है आपके मोबाइल फोन में इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड कम है या फिर आपकी फोन में व्हाट्सएप किसी नेटवर्क से कनेक्ट नहीं है और ऐसा भी हो सकता है कि व्हाट्सएप का सर्वर डाउन चल रहा हो ऐसे कितनी बार हो चुका है जब व्हाट्सएप के साथ कई और सारे सोशल मीडिया एपिया वेबसाइट का सर्वर डाउन हो जाता है ऐसी स्थिति में व्हाट्सएप काम नहीं करता लेकिन जल्द ही इसे ठीक कर लिया जाता है।

व्हाट्सएप कस्टमर केयर नंबर क्या है?

व्हाट्सएप का कस्टमर केयर नंबर पहले नहीं था लेकिन अब जबकि इंटरनेट पर बहुत ज्यादा व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया जाता है और व्हाट्सएप में काफी सारी दिक्कतें आने के कारण इसके लिए एक व्हाट्सएप पर हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया तो अब व्हाट्सएप का हेल्पलाइन नंबर 1802 2128 552 है यदि आपको व्हाट्सएप पर पेमेंट से संबंधित कोई समस्या होती है या प्रॉब्लम होती है तो आप इस नंबर पर कॉल करके अपनी परेशानी का हल निकाल सकते हैं।

व्हाट्सएप पर ६ अंको का कोड क्या होता है?

व्हाट्सएप पर पहली बार अकाउंट बनाने के लिए व्हाट्सएप नंबर वेरीफिकेशन करना होता है और इसके लिए व्हाट्सएप आप किए नए व्हाट्सएप नंबर पर 6 अंकों का वेरिफिकेशन कोड मैसेज के रूप में भेजता है जिसमें आपको व्हाट्सएप ऐप में दिए गए वेरिफिकेशन बॉक्स में इन छह अंको को टाइप करना होता है लेकिन अब व्हाट्सएप पर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है जिसकी हेल्प से आपको इन छह अंको को टाइप करने की जरूरत नहीं है व्हाट्सएप ऑटोमेटिक इन छह अंकों वाले वेरिफिकेशन कोड को डिटेक्ट करके वेरीफाई कर लेता है।

व्हाट्सएप कंपनी से संपर्क कैसे करें?

व्हाट्सएप कंपनी से संपर्क करने के लिए अपने फोन में व्हाट्सएप ऐप को ओपन करें इसके बाद 3dot सेटिंग में जाएं इसके बाद हेल्प पर क्लिक करें इसके बाद कॉन्टैक्ट उस पर क्लिक करके आप व्हाट्सएप कंपनी से संपर्क कर सकते हैं और बात कर सकते हैं।

दोस्तों आज हमने सीखा व्हाट्सएप का आविष्कार कब किया गया और व्हाट्सएप का आविष्कार किसने किया आशा करते हैं कि इस लेख व्हाट्सएप का आविष्कार किसने किया और कब किया विषय में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी यदि आप इसके बारे में कुछ और पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपने सवाल लिख सकते हैं यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो अपने सोशल मीडिया पर मित्रों के साथ और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें ऐसे ही जानकारी के लिए मेरा हिंदी डॉट कॉम पर विजिट करें।

ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है

Leave a Comment