” हर कंप्युटर और लैपटॉप यूजर को अपने windows 10 fonts को uninstall कर देना चाहिए , जिस font का इस्तेमाल आप अपने पीसी में नहीं करते , क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो आपके laptop / pc का cpu और storage फालतू में इस्तेमाल होने के कारण , performance slow हो सकता है “ ये भी पढिए – windows 10 update कैसे किया जाता है स्टेप बाय स्टेप जानकारी
यदि आप अपने windows 10 लैपटॉप में ऐसे fonts को इंस्टॉल (install) कर के रखे हुए हैं जिसे आप इस्तेमाल नहीं करते तो आपके लैपटॉप की क्षमता थोड़ी सी कम हो सकती है क्योंकि कोई भी font जगह तो लेता ही है आज हम आपको बताएंगे कैसे आप एक सिंपल सी टिप्स का इस्तेमाल करके अपने windows 10 में unwanted fonts को uninstall कर सकते हैं .

क्योंकि जिस fonts की आपको जरूरत है उस font को अपने लैपटॉप और कंप्यूटर (computer) में install करना चाहिए और जिस fonts , सॉफ्टवेयर (software) को आपके लैपटॉप में जरूरत नहीं है उसे अपने computer से हटा देना चाहिए ताकि आपके लैपटॉप और कंप्यूटर का cpu ज्यादा वर्क ना करें और आपके laptop और कंप्यूटर की परफॉर्मेंस अच्छी बनी रहे।
यदि हम अपने computer और लैपटॉप पर कोई online work करते हैं तो हमें font की जरूरत होती है फंड यानी कि डिफरेंट टाइप के लैंग्वेज (language) के लिए अलग-अलग fonts को हमें इस्तेमाल करना पड़ता है लेकिन जिस language को हम इस्तेमाल नहीं करते हैं उसके font को अपने पीसी में रखने का कोई फायदा नहीं है इसलिए आज हम आपको बताएंगे windows10 में unwanted fonts को अन इनस्टॉल (uninstall) कैसे करें?
Windows 10 me font uninstall kaise kare | विंडो में फॉन्ट अनइनस्टॉल कैसे करें?
नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप अपने कंप्यूटर के windows 10 में ना इस्तेमाल किए जाने वाले फॉन्ट (fonts) को इंस्टॉल कर सकते हैं-
सबसे पहले अपने windows icon बटन पर क्लिक करें .
और settings पर क्लिक करना है । ये भी पढिए – mobile से laptop में data transfer कैसे किया जाता है हिन्दी में आसान टिप्स

इसके बाद आपको settings दिखाई देगा आपको इज ऑफ एक्सेस (ease of access) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।

इसके बाद आपको बैकग्राउंड सेटिंग (background settings) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

यह settings आपको स्क्रीन के दाएं साइड में ऊपर की ओर मिल जाएगी। ये भी पढिए – laptop से mobile में file transfer कैसे करे आसान स्टेप में समझे
अब जो स्क्रीन आपके computer की स्क्रीन पर दिखाई देगी , उसके left side में fonts का ऑप्शन दिखाई देगा आपको fonts पर क्लिक करना है

अब आपके computer की स्क्रीन पर आपके विंडो 10 में मौजूद सभी फॉन्ट शो हो जाएंगे इनमें से जिस fonts की जरूरत आपको नहीं है उसको अपने computer windows 10 में uninstall कर दें।

windows 10 fonts को uninstall करने के लिए सिंपली फॉन्ट पर क्लिक करें और uninstall बटन पर क्लिक करें इसके बाद फिर uninstall पर क्लिक करके अपने विंडो के fonts को अनइनस्टॉल कर सकते हैं।

इस तरीके से आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में पहले से मौजूद पुराने और unwanted fonts को remove कर सकते हैं और uninstall कर सकते हैं ।
ऐसा बिल्कुल भी नहीं है एक बार uninstall करने के बाद आप इन फ़ॉन्ट्स को दोबारा से इंस्टॉल नहीं कर सकते , आप जब चाहे तब अपने विंडो 10 में fonts को download करके install कर सकते हैं यदि आपको ऊपर दी गई जानकारी (windows 10 fonts uninstall kaise kare ke baare me) अच्छी लगी हो तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर करें और यदि आप इस टॉपिक के विषय में कुछ पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें।
ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है
- Mobile ko TV Ka Remote Kaise Banaye
- कैसे करें फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड ? | Facebook Video Upload 2023
- एक बार स्वामी विवेकानंद – Inspirational Story in Hindi
- Mobile से laptop connect नहीं हो तो क्या करें ?
- Inspirational Story in hindi – अलेक्जेंडर फ्लेमिंग की कहानी
- Inspirational Story in hindi – Panini की कहानी
1 thought on “Windows 10 Font uninstall kaise kare Laptop me | जानिए तरीका और टिप्स”