लैपटॉप में फोटो वीडियो कैसे ट्रांसफर करें

लैपटॉप में फोटो वीडियो कैसे भेजें – यदि आप इसका जवाब चाहते हैं और पूरी जानकारी के साथ चाहते हैं तो यहां दिए गए पोस्ट को ध्यान से पढ़ें आज हम आपको लैपटॉप में फोटो और वीडियो ट्रांसफर करने का बहुत ही आसान तरीका कंप्लीट जानकारी के साथ बताने वाले हैं.

 लैपटॉप में फोटो और वीडियो ट्रांसफर करने का काम बहुत ही आसान है और आज के समय में बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट है क्योंकि हम अपने मोबाइल से फोटो वीडियो शूट करते हैं। 

 और फिर इसे अपने लैपटॉप में वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के जरिए एडिट करना चाहते हैं तो इसलिए काफी इंपॉर्टेंट हो जाता है या फिर हम अपने लैपटॉप में photo edit करना चाहते हैं तो भी इस नजरिए से भी हमें अपने फोन से लैपटॉप में फोटो ट्रांसफर करना होता है । 

ये भी पढिए – Computer  tips और tricks 2 

कंप्यूटर और लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग कैसे करें ?

कंप्यूटर और लैपटॉप को अपडेट करके इसकी स्पीड बढ़ाएं ?

कंप्यूटर में फाइल का नाम कैसे बदले 3 तरीके से 

पीडीएफ फाइल को लैपटॉप में कैसे भेजते हैं  

Youtube ऐप को अपडेट करने के फायदे क्या क्या होते हैं 

ऐसे में हमारे पास एक बहुत ही सरल साधन है कि हम अपने फोन के चार्जर में जो डाटा केबल है उसका इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में फोटो या वीडियो ट्रांसफर कर दें या फिर भेज दे.

Mobile se Laptop me Photo Kaise dale data cable se aur mobile se laptop me video kaise transfer kare

 लैपटॉप में फोटो वीडियो कैसे ट्रांसफर करें स्टेप बाय स्टेप तरीका सीखें | Laptop me photo kaise dale | Laptop me video transfer kaise kare | Laptop me file transfer kaise kare

  • सबसे पहले अपने फोन के charging cable को उसके port से अलग कर दें.
  • अब आपके पास एक डाटा केबल है इसे हम usb cable भी कहते हैं.
  •  इस यूएसबी केबल से हम अपने मोबाइल को लैपटॉप से connect करेंगे.
  •  मोबाइल को लैपटॉप से connect करने के लिए हम अपने data cable को मोबाइल के चार्जिंग पोर्ट और लैपटॉप के usb port में लगाएंगे.
  •  इसके बाद हमारे मोबाइल फोन में एक Notification आएगा जिसमें परमिशन के लिए बोलेगा तो हम ही से परमिशन दे देंगे.
  • परमिशन देने के लिए हमें नोटिफिकेशन में दिए गए ऑप्शन में से file transfer वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
  • अब हमें अपने लैपटॉप के this pc वाले आइकॉन पर double click करना होगा.
  •  इसके बाद से हमारे दिस पीसी वाले drive में हमारे फोन का naam दिखाई देगा.
  • यानी हमारे phone का मॉडल नंबर के साथ नाम वाला आईकॉन दिखाई देगा.
  •  इसके बाद हमें अपने फोन वाले आइकन पर क्लिक करना है और इसे open कर लेना है.
  •  इसके बाद हम अपने फोन के photo को लैपटॉप या कंप्यूटर में transfer कर सकते हैं.

 लैपटॉप में फोटो और वीडियो कैसे कॉपी पेस्ट करें. Laptop me photo copy paste kaise kare | laptop me ek saath photo kaise copy kare

  • सबसे पहले आपको लैपटॉप से अपने smartphone को कनेक्ट कर देना है इसके लिए ऊपर बताए गए हैं.
  • इसके बाद अपने लैपटॉप में this pc माय कंप्यूटर को double click  करके ओपन करें. 
  • अब अपने फोन के मॉडल नंबर पर या phone icon पर double क्लिक करें.
  •  अब अपने फोन के DCIM वाले फोल्डर पर double क्लिक करें
  • डीसीआईएम वाले फोल्डर में आपको कैमरे का FOLDER मिलेगा .
  • अब Camera वाले folder पर डबल क्लिक करके इसे ओपन कर लीजिए .
  •  इसके बाद आपको जो भी photo अपने लैपटॉप में transfer करने हैं उसे select करना होगा.
  •  लैपटॉप में photo को select करने के लिए अपने लैपटॉप के keyboard से ctrl की का इस्तेमाल करें.
  •  ctrl key को दबाकर रखें और जिस भी फोटो को सेलेक्ट करना है उन सभी फोटो पर क्लिक करते जाएं.
  • अब अपने लैपटॉप की स्क्रीन पर तुरंत right click करें और copy वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब आपके mobile की जो photo है वह select हो चुकी हैं.
  • इसके बाद अपने लैपटॉप में किसी दूसरे folder को ओपन करें.
  •  और यहां पर right click करें फिर paste वाले आइकन पर क्लिक करें.
  •  इसके बाद आपने जो लैपटॉप में photos को copy किया है वह paste हो जाएगा.
  •  या नहीं अब आपके लैपटॉप में फोटो और video transfer हो चुका है. 

 ऊपर बताए गए तरीके से आप लोग अपने स्मार्टफोन से या android phone से अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में फोटो , वीडियो या फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं. 

लैपटॉप में फोटो वीडियो कैसे ट्रांसफर करें
लैपटॉप में फोटो वीडियो कैसे ट्रांसफर करें

 यदि ऊपर बताए गए इस टाइप से समझ में नहीं आ रहा हो तो आप नीचे दिए गए वीडियो को ध्यान से देखें इस वीडियो में हमने बहुत ही आसान भाषा में मोबाइल से लैपटॉप में फोटो ट्रांसफर करने का तरीका समझाया है.

अंतिम शब्द  – लैपटॉप में फोटो और वीडियो कैसे ट्रांसफर करें?

 लैपटॉप में फोटो, वीडियो और फाइल कैसे भेजना चाहिए और इसके लिए हमें क्या करना चाहिए हमने यहां पर अपने एंड्रॉयड फोन के usb केबल का इस्तेमाल किया है. 

 अपने मोबाइल से लैपटॉप में फोटो भेजने के लिए और उसके बाद हमने अपने फोन को laptop से कनेक्ट किया और फिर अपने फोन में जो photo की file है उसको copy किया और अपने लैपटॉप में paste कर दिया.

ये भी पढिए – Laptop tips और tricks 1 

Laptop में ऐप को अपडेट कैसे किया जाता है

Laptop में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड किया जाता है 

लैपटॉप की भाषा कैसे बदला जाता है 

लैपटॉप में किसी ऐप को इंस्टॉल कैसे करते हैं.

कंप्यूटर को अपडेट कैसे करते हैं 

लैपटॉप को ऑटोमेटेकली अपडेट करने से कैसे रोके 

ये भी पढिए – Laptop tips और tricks 2 

लैपटॉप में व्हाट्सएप कैसे चलाया जाता है 

windows 11 को अपडेट कैसे करते हैं 

लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं

लैपटॉप से वीडियो कॉल कैसे करते हैं

लैपटॉप में एंड्रॉयड ऐप कैसे चलाया जाता है 

लैपटॉप में font कैसे अनइनस्टॉल करें

 इस तरह से हमने अपने फोन के सभी फोटो को अपने लैपटॉप में send कर दिया.  यदि आपको यहां पर दी गई जानकारी समझ में आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

 और यदि आपको यहां पर दी गई जानकारी का कोई भाग समझ में नहीं आ रहा हो तो भी आप नीचे कमेंट करके अपने सवाल पूछ सकते हैं . 

और इस तरह की जानकारी के लिए आप हमारे megahindi वेबसाइट पर रोजाना विजिट करें और हमारे Youtube channel को सब्सक्राइब कर ले क्योंकि यहां पर भी आपको और technical videos मिलते रहते हैं. 

Leave a Comment