Mbps और MBps का full form क्या है

Mbps और MBps का full form क्या है (Mbps ka Full Form) – आज हम इस पोस्ट में आपको एमबीपीएस के बारे में जानकारी देने वाले हैं.  और यदि आप लोगों को नहीं पता Mbps का फुल फॉर्म क्या है तो आप लोग बिल्कुल सही Post पढ़ रहे हैं यहां पर आप लोगों को Mbps full form के साथ Mbps के बारे में और भी जानकारी मिलेगी तो पूरा पोस्ट ध्यान से पढ़िए और समझ में आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर भी कीजिए तो आइए जानते हैं सबसे पहले Mbps ka full form in computer की कैटेगरी में क्या होता है? 

Mbps full short form – एमबीपीएस data transfer rate मेजर करने का पैमाना होता है जिसे हम MB भी कहते हैं। 

Mbps aur MBps me kya antar hai aur full form meaning
Mbps aur MBps me kya antar hai aur full form meaning

mbps का फुल फॉर्म MEGABITS PER SECOND है।  इसका उपयोग कम्युनिकेशन और डाटा टेक्नोलॉजी में डाटा ट्रांसफर की स्पीड को मापने के लिए किया जाता है. Mbps एक मिलियन बिट्स या 1000 किलोबाइट का डाटा पर सेकंड माप सकता है.

1 megabits ,  1 मेगाबाइट (megabyte) का आठवां हिस्सा होता है। 

1 byte = 8 bits

1 kbps = 1000bits

1 mbps = 1000 kilobits

1 gbps = 1000 megabits

Mbps और MBps का उपयोग क्या है ?

एमबीपीएस (Mbps = Megabits per second) और MBps (Megabytes per second) दो अलग अलग टाइप के मेजरमेंट देते हैं मान लीजिए कि आपके कंप्यूटर में एक ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगा हुआ है तो यहां से जो speed मिलता है उससे Mbps (Megabits per second) के रूप में मापा जाता है .

लेकिन यदि आप files के रूप में डाटा ट्रांसफर करते हैं तो इसे MBps (megabytes per second) के रूप में measure किया जाता है. 

Mbps और MBps में क्या अंतर है Mbps किसलिए इस्तेमाल होता है ?

जब हम internet speed की बात करते हैं तो हम इंटरनेट की स्पीड को एमबीपीएस में मापते हैं यानी अभी तक का नेटवर्क नापने की बात की जाए तो इसे एमबीपीएस में ही मापा जाता रहा है . 

जैसे कि अगर किसी network की इंटरनेट स्पीड 100 mbps है  तो यहां समझने की बात यह है कि 100 एमबीपीएस नेटवर्क की download speed है वहीं पर इसी नेटवर्क की upload speed 10 mbps है जिसे आप एक अच्छी क्वालिटी का इंटरनेट स्पीड मान सकते हो.

100 Mbps की स्पीड पर आप लोग नेटफ्लिक्स , युटुब जैसे प्लेटफार्म पर वीडियोस अच्छी क्वालिटी में देखते हैं ऑनलाइन गेम खेल सकते हैं लेकिन अगर इससे ज्यादा लो क्वालिटी में इंटरनेट की स्पीड मिले तो इससे हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 

 अगर किसी नेटवर्क की इंटरनेट स्पीड 25 Mbps है तो इसे Slow broadband ब्रॉडबैंड या wifi network कहा जा सकता है 25 एमबीपीएस की स्पीड वाले नेटवर्क से कोई भी स्ट्रीमिंग वीडियोस देखते समय बफरिंग करने लगता है और आप इसे multiple device पर कनेक्ट नहीं कर सकते क्योंकि जब आप कैसे कनेक्ट करेंगे तो internet connectivity में भी प्रॉब्लम आएगी। 

वहीं पर 15 एमबीपीएस की स्पीड वाला internet बहुत ज्यादा slow network माना जाता है 40 एमबीपीएस या इससे ज्यादा स्पीड वाले इंटरनेट अच्छे  माने जा सकते हैं और इससे आप streaming website (youtube , netflix) पर वीडियो देख सकते हैं। 

1 एमबीपीएस इंटरनेट स्पीड वाले नेटवर्क से बहुत मुश्किल से आप किसी वेबसाइट को load कर सकते हैं। 

Mbps और MBps फूल फॉर्म | Mbps full form in hindi -2022

दोस्तों आज हमने Mbps और MBps का फुल फॉर्म (meaning) क्या होता है और इसका कहां कहां इस्तेमाल किया जा सकता है इसके अलावा हमने Mbps (Megabits per second) और MBps (Megabytes per second) के बारे में भी सीखा की दो अलग-अलग जगहों पर कैसे एमबीपीएस काम करता है और कौन-कौन से डाटा ट्रांसफर करने में किस एमबीपीएस का इस्तेमाल होता है. 

 आप लोग को पता चल गया होगा कि Mbps और MBps के बीच में क्या अंतर होता है और यह दोनों किन-किन चीजों के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. हमने यहां पर यह भी जाना कि कितने एमबीपीएस की स्पीड हमारे लिए बेस्ट इंटरनेट स्पीड हो सकती है.

Leave a Comment