youtube से पैसे कैसे कमाए | Short Version

youtube से पैसे कैसे कमाए Short Version tips में – क्या आप यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन आप लोग को पूरी जानकारी नहीं है कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए तो कोई घबराने की जरूरत नहीं है आज के इस पोस्ट में मैं आप लोग को एक short version में “youtube money making tips” जानकारी देने वाला हूं यानी कि बहुत बड़ा है चढ़ाकर लंबा जानकारी नहीं होगी छोटी जानकारी में मैं आप लोगों से सिखाऊँगा की “youtube  से पैसे कैसे कमाया जाता है” तो ध्यान से दी हुई जानकारी को पढिए । 

Youtube से पैसे कैसे कमाए [full guide hindi]

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको कंटेंट बनाने पड़ते हैं जो कि वीडियो फॉर्मेट में होता है या नहीं आपको वीडियो बनाकर यूट्यूब पर publish करना है। 

यूट्यूब से वीडियो को मोनेटाइज (youtube video monetize) करके आप लोग यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं अपने वीडियो को मोनेटाइज करने का मतलब यह है कि जब आप अपने वीडियो को मोनेटाइज कर रहे हैं तो आप के वीडियो पर विज्ञापन दिखेगा .

और उन विज्ञापन से होने वाले जो कमाई होती है उसका 55 परसेंट युटुब अपने क्रिएटर को देता है यानी यदि आप भी अपने चैनल के माध्यम से यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं तो यूट्यूब आप लोगों को 55 परसेंट इनकम देने वाला है। 

बाकी का 45 परसेंट इनकम यूट्यूब खुद रख लेता है।  तो कुल मिलाकर यह हुआ कि आपको यूट्यूब पर अपने लिए एक यूट्यूब चैनल क्रिएट करना है यानी बनाना है. 

 और youtube channel बनाकर आपको सिर्फ वीडियो अपलोड करना है video अपलोड कैसे करना है video बनाना कैसे हैं यह सब आप यूट्यूब पर ही वीडियो देख कर फ्री में सीख सकते हैं। 

Youtube आपके खाते में पैसे कैसे देता है? 

Youtube से पैसे अपने खाते में मगाने के लिए आपको ऐडसेंस अकाउंट बनाना पड़ता है जो कि गूगल की ही एक सब्सिडियरी कंपनी है जो यूट्यूब वीडियो पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन देने वाले कंपनियों से समझौते होने के बाद यूट्यूब आपके वीडियो पर उन विज्ञापन को दिखाता है. घर बैठे गूगल से काम करके पैसे कमाएं पूरी जानकारी के साथ

 और इन्हीं vigyapan से होने वाली कमाई यूट्यूब आपको गूगल ऐडसेंस के माध्यम से आपके खाते में ट्रांसफर करता है। क्या आप जानते हैं की Call Forwarding कैसे लगाया और हटाया जाता है यदि नहीं तो यहाँ click करें

यदि आपके पास google account है तो आप इसे गूगल अकाउंट से अपने यूट्यूब चैनल और ऐडसेंस अकाउंट दोनों क्रिएट कर सकते हैं इसके लिए आपको अलग से sign upp करने की जरूरत नहीं है आप अपने इस से गूगल अकाउंट से google adsense login करके वहां पर एक अकाउंट बना सकते हैं। 

youtube से पैसे कैसे कमाए | Short Version
youtube से पैसे कैसे कमाए | Short Version

Youtube आपके खाते में पैसे कब देता है?

Youtube से अपने खाते में पैसे मंगाने के लिए सबसे पहले आपको एक adsense account की जरूरत होती है जिसके बारे में मैंने आपको ऊपर जानकारी दी है लेकिन यूट्यूब इसमें कमाई होने के बाद ही आपके पहले $100 आप अपने बैंक अकाउंट में मंगा सकते हैं। 

ये भी पढिए – Laptop tips और tricks 2 

लैपटॉप में व्हाट्सएप कैसे चलाया जाता है 

windows 11 को अपडेट कैसे करते हैं 

लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं

लैपटॉप से वीडियो कॉल कैसे करते हैं

लैपटॉप में एंड्रॉयड ऐप कैसे चलाया जाता है 

लैपटॉप में font कैसे अनइनस्टॉल करें 

ये भी पढिए – Youtube tips और tricks 1

Youtube चैनल कैसे बनाते हैं 

यूट्यूब चैनल को मोनेटाइजेशन कैसे करते हैं 

यूट्यूब चैनल का आईडी कॉपी कैसे करते हैं?

चैनल वेरीफिकेशन कैसे किया जाता है ?

यूट्यूब चैनल का नाम क्या और कैसे रखें? 7 pro tips

youtube से पैसे कमाने के लिए जरूरी है कि आपका आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 यूट्यूब सब्सक्राइबर हो और आप के वीडियो से देखे गए आपके चैनल पर 4000 घंटे का watch time हो या नहीं आपके वीडियो को देखने के बाद कितने घंटे होते हैं वे 4000 घंटे होने चाहिए पिछले 12 महीनों में. अपने लैपटॉप को update कैसे करते हैं ताकि laptop की speed बढ़ जाए क्लिक करें

 तब जाकर आप का यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होता है और उसके बाद ही आप अपने यूट्यूब वीडियो को मोनेटाइज कर सकते हैं। 

Youtube वीडियो को मोनेटाइज किए बिना आप यूट्यूब से पैसे नहीं कमा सकते और ना ही अपने खाते में कोई पैसा मंगा सकते हैं।ये भी पढिए – hdfc बैंक का मालिक कौन है और ये किस देश की company है click करें  

 अपने यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे का watchtime कैसे पूरा करें ?

4000 घंटे का वाच टाइम कैसे पूरा करें – यूट्यूब चैनल बना लेना ही सिर्फ जरूरी नहीं होता यूट्यूब चैनल जिस मकसद के लिए बनाया गया . वह उस मकसद में कामयाब होने के बाद ही एक सक्सेसफुल चैनल के रूप में दिखाई पड़ता है.

 यदि सिर्फ Youtube चैनल बनाकर और 2 – 4 वीडियो डालने से कोई सक्सेसफुल हो और ऐसी आपकी मिथ्या है तो यह आपकी गलतफहमी है। अपने चैनल का नाम कैसे रखें बहुत जरूरत जानकारी है यहाँ क्लिक करें

Youtube चैनल पर 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे watch time पूरा करने में आपको कम से कम 3 महीने लग सकते हैं लेकिन आप चाहें तो इसे 1 दिन में भी पूरा कर सकते हैं डिपेंड करता है कि आपका video content कितना तगड़ा है। 

 वैसे आप चाहे तो अपने यूट्यूब channel पर वीडियो अपलोड करने के बाद उससे promotion करके अपने चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स हासिल कर सकते हैं . एक सफल youtube चैनल कैसे बनता है complete जानकारी click करें

लेकिन यूट्यूब वीडियो को प्रमोट करने से आने वाले watchtime को यूट्यूब आपके यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल नहीं करता है। 

 यानी यदि आप अपने Youtube वीडियो को विज्ञापन के माध्यम से प्रमोट करते हैं तो इससे आने वाले सब्सक्राइबर यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में count नहीं किए जाएंगे लेकिन विज्ञापन से आने वाले आपके यूट्यूब वीडियो पर वॉच टाइम युटुब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल नहीं किया जाता है। 

कुल मिलाकर देखा जाए तो youtube पार्टनर प्रोग्राम में शामिल किए जाने वाले 4000 घंटे का वॉच टाइम आपके यूट्यूब चैनल पर organic तरीके से आने वाले views से ही count किए जाते हैं। 

 यदि आपने अपने चैनल पर video upload किया है और उसे कोई youtube पर search करके देखता है तो ऐसे वीडियो का वॉच टाइम यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल किया जाता है। सिर्फ blog लिखकर महीने के 50000 / month कमाएं घर बैठे blogging करके

 यदि आपके वीडियो को कोई सोशल मीडिया वेबसाइट से भी देख रहा है तो ऐसे views से आने वाले वॉच टाइम को youtube partner program में शामिल किया जाता है। 

Youtube पर private वीडियो, unlisted वीडियो या delete वीडियो का वॉच टाइम यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल नहीं किया जाता। 

इसका मतलब यह है कि आपके यूट्यूब चैनल पर आने वाले वॉच टाइम उसी वीडियो से आएंगे जो वीडियो को पब्लिश किया गया होगा और जिस वीडियो की visibility public होगी। 

यदि आप यह सोच रहे हैं कि ‘यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे” का वॉच टाइम कुछ ही दिनों में हो जाएगा तो यह आपकी प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी पर डिपेंड करता है. ये भी जानिए – कैसे लोग गेम खेलकर पैसे कमा रहें हैं और आप क्यों नहीं

 आप चाहे तो कुछ ही दिनों में ऐसे content बनाकर viral कर सकते हैं और अपने चैनल पर 1000 सब्सक्राइब से भी ज्यादा और 4000 घंटे का वॉच टाइम से भी ज्यादा चीजें हासिल कर सकते हैं। 

Youtube पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वॉच (4000 ghante ka watch time pura kaise kare) टाइम पूरा करने के लिए एक बहुत ही तगड़ा टिप्स यह है कि आप यदि कंसिस्टेंसी के साथ रोजाना वीडियो publish करते हैं. 

 तो भी आप अपने Youtube चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटों का वॉच टाइम बहुत जल्दी हासिल कर सकते हैं। क्या आपको पता है कि laptop में playstore कैसे डाउनलोड किया जाता है यहाँ click करें

Youtube  पर वीडियो बनाने के लिए आपको कौन-कौन  से साधन की जरूरत होती है?

free में शुरुआत करें – यदि आपका एक चैनल है और आप यूट्यूब पर वीडियो बनाना चाहते हैं तो आप चाहें तो अपने एक एंड्रॉयड smartphone से इसकी शुरुआत कर सकते हैं और अपने रूम में लगे हुए bulb से भी आप अपने youtube videos making की शुरुआत कर सकते हैं इसके अलावा आप चाहें तो यह लाइट का भी इस्तेमाल अपने वीडियो के लिए कर सकते हैं जो कि टोटली फ्री है। 

Paid से शुरुआत करें – यदि आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बनाने के लिए पैसे खर्च करना चाहते हैं और आप शुरू से ही एक good content बनाना चाहते हैं तो आपको एक डी एस एल आर कैमरा की जरूरत होती है. ये भी पढ़ें – Youtube का असली मालिक कौन है

 इसके अलावा आपको अच्छी लाइटिंग सेटअप के लिए softbox light खरीदना पड़ता है जो कि एक best quality content बनाने में आपकी मदद करेगा। 

इसके अलावा आप Camera को इस्तेमाल में लाने के लिए एक tripod और अपने वीडियो में अच्छी क्वालिटी का ऑडियो साउंड डालने के लिए एक अच्छी और ब्रांडेड माइक्रफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

मुख्य तौर पर वीडियो बनाने के लिए हमें निम्नलिखित साधन की आवश्यकता होती है-

“कैमरा ,  माइक्रोफोन,  ट्राइपॉड ,  लाइट सेटअप,  ग्रीन स्क्रीन,  और एक वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर, “

Youtube से पैसे कैसे कमाते हैं तरीका क्या है ?

  • सबसे पहले हमें एक youtube channel create करना होता है
  •  इसके बाद हमारी यूट्यूब चैनल का logo design करना होता है। 
  •  इसके बाद youtube channel banner डिजाइन करना होता है। 
  •  अब हमने वीडियो shoot करना होता है। 
  •  इसके बाद video edit करना होता है। 
  •  वीडियो को एडिट करने के बाद video export करना होता है। 
  •  इसके बाद यूट्यूब वीडियो के लिए thumbnail बनाना होता है। 
  •  थंब नेल बनाने के लिए हमें thumbnail making app का इस्तेमाल कर रहा होता है। 
  • इसके बाद में youtube पर अपने वीडियो को upload करना होता है। 
  •  इसके बाद भी यूट्यूब video में वीडियो की जानकारी देनी होती है। 
  •  जैसे वीडियो का टाइटल और डिस्क्रिप्शन और टैग। 
  •  वीडियो के title से पता चलता है कि वीडियो किस बारे में है। 
  •  वही वीडियो के डिस्क्रिप्शन में हम जरूरी link और सोशल मीडिया प्रोफाइल के लिंक लेते हैं। 
  •  इसके अलावा हम वीडियो के बारे में थोड़ी और जानकारी डिस्क्रिप्शन में दे सकते हैं। 
  •  टैग में हम वीडियो किसकी keywords पर रहे करें उससे जुड़ी हुई जानकारी छोटे-छोटे कीवर्ड डालते हैं। 
  • इसके बाद हमें वीडियो किस डेट में पब्लिश की जा रही है या अपलोड की जा रही है उसकी date डालनी होती। 
  •  इसके बाद हमारा वीडियो किस कैटेगरी का है कैटेगरी को चुनना होता है। 
  •  इसके बाद वीडियो की प्लेलिस्ट बनानी होती है और प्ले लिस्ट में हमारे वीडियो को ऐड करना होता है। 
  •  इसके बाद हमारे वीडियो  पर हमने भी आने की कोई पोस्टर लगाना होता है जो कि हम पहले बना चुके हैं। 
  •  इसके बाद हमें अपने वीडियो को पब्लिश करना होता है। 

 यहां पर हमने आपको यूट्यूब चैनल पर वीडियो कैसे पब्लिश करना है और क्या स्टेप है वह सब कुछ जानकारी दे दी है। 

यदि आपका यूट्यूब channel monetize हो गया है तो आप वीडियो में मोनेटाइजेशन को on कर सकते हैं और इसके बाद जब कोई आपकी वीडियो का देखेगा तो उस पर विज्ञापन आता है. Google Pay का मालिक कौन है और ये किस देश की कंपनी है जानिए क्लिक करें

 उसके बाद उस विज्ञापन (advertisement) से होने वाली कमाई आपको youtube account में मिलती रहेगी और एक बार जब आपकी youtube income $100 कम से कम हो गई तो आप इसे अपने खाते में या फिर अपने Bank account में लगा सकते हैं ट्रांसफर करवा सकते हैं। 

अंतिम शब्द – Youtube से पैसे कैसे कमाए ? 

Youtube से पैसे कमाने के लिए हमें पैशन , हार्ड वर्क और डेडीकेशन फॉलो करना होता है यूट्यूब चैनल कोई भी बना सकता है लेकिन यूट्यूब चैनल को ग्रो कैसे करना है । 

और youtube channel को किस दिशा में ले जाना है यदि कोई इंसान के पास यह जानकारी है तो वह इंसान यूट्यूब से ढेर सारे पैसे कमा सकता है। 

 और अपने यूट्यूब चैनल को एक बड़े स्तर का successful youtube channel बना सकता है। 

 यहां पर मैंने आपको यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए | Youtube se paise kamaye full guide से जुड़ी हुई सभी जानकारी दे दी है यदि आपके मन में इस विषय से संबंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखते हैं। 

 हम उसका जवाब बहुत जल्दी आपको दे देंगे इसके अलावा अगला पोस्ट आप किस विषय पर चाहते हैं उसके बारे में भी जानकारी दे सकते हैं और यदि पोस्ट आपको पसंद आती है तो आप इसे अपने व्हाट्सएप पर फेसबुक पर भी शेयर करें क्योंकि जानकारी बांटने से बढ़ती है। 

1 thought on “youtube से पैसे कैसे कमाए | Short Version”

Leave a Comment