Skip to content
Home » Home » Google pay का मालिक कौन है – Owner , Founder , CEO

Google pay का मालिक कौन है – Owner , Founder , CEO

 आइए जानते हैं Google Pay का मालिक कौन है (Google Pay Ka Malik Kaun Hai 2022) लेकिन उससे पहले मैं आपको बता दूं Google ,एक अमेरिकन Tech company है और Google pay इसी कंपनी का हिस्सा है एक तरह से कहें कि Google pay , गूगल कंपनी की ही अमानत है।

Google Pay आज के Digital दुनिया में पैसे भेजने का एक अनोखा विकल्प है और आप G Pay की help से सिर्फ एक click में किसी को भी ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं ।

आप चाहे गूगल पे इस्तेमाल करें या ना करें लेकिन आने वाले समय में गूगल पे को इस्तेमाल करने के लिए आप बंधित जरूर हो जाएंगे क्योंकि Google Pay , गूगल का ही product है। आइए जानते हैं Google Pay का मालिक कौन है और गूगल पे का फाउंडर कौन है।

Google pay का मालिक कौन है (Google pay owner name)

Google Pay का मालिक गूगल ,LLC है वहीं पर गूगल एलएलसी का मालिक Alphabet है लेकिन किसी भी स्टार्टअप का मालिक कोई और होता है और फाउंडर कोई और होता है इसी तरीके से G Pay के फाउंडर Sujith Narayan  और Sumit gwalani है।

आपको यहां दी गई जानकारी पूरे ध्यान से पढ़ना चाहिए क्योंकि यहां पर हमने Google Pay के बारे में पूरी जानकारी दी है इसके अलावा गूगल पे से जुड़ी हुई अन्य जानकारी दी आगे आपको मिल जाएगी।

Google pay को सबसे पहले America में शुरू किया गया था और अमेरिका में सफल होने के बाद इसे 40 + से अधिक देशों में लॉन्च किया गया इस समय Google pay app इस्तेमाल करने वाले यूजर 15 करोड़ से भी अधिक हैं और इनकी संख्या हर दिन बढ़ती ही जा रही है।

Google pay का मालिक कौन है - Owner , Founder , CEO
Google pay का मालिक कौन है – Owner , Founder , CEO
Google pay ka malik kaun hai | Google pay owner name | Founder & CEO details in hindi

Google Pay की शुरुआत कब हुई (when founded)

11 सितंबर 2015 को गूगल पे की शुरुआत की गई थी और उस समय google pay , गूगल पे के नाम से नहीं बल्कि android pay के नाम से शुरू किया गया था।

गूगल पे online wallet application पर aadharit था और 26 Mai 2011 ko इस app ko सबके लिए launch कर दिया गया।

बाद में गूगल वॉलेट को एंड्रॉयड पे और फिर इसका नाम गूगल पे रख दिया गया।

Google ने भारत में tez नाम का app लांच किया था लेकिन tez app का इस्तेमाल करने के बारे में काफी लोग नहीं जानते थे । और इसे अलग ऐप समझते थे बाद में गूगल ने Tez App का नाम बदलकर Google pay रख दिया इसके बाद लोग समझने लगे की गूगल पे गूगल का ही प्रोडक्ट है और ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने लगे।

Google Pay के सेवाओं के बारे में जानकारी (google pay services name)

गूगल पे से आप यूपीआई (UPI) PIN का इस्तेमाल करके किसी को भी पैसे भेज सकते हैं इसके अलावा आप Google Pay app पर online shopping भी कर सकते हैं ।

गूगल पे का इस्तेमाल mobile recharge , dish tv रिचार्ज के साथ रेलवे और flight tickets booking करने में भी किया जा सकता है । ये भी पढिए ना – गूगल से घर बैठे पैसे कैसे कमाते हैं लोग

इसके अलावा किसी दुकान पर सामान खरीदने के क्यूआर कोड (qr code) को Scan करके उस दुकानदार को Payment कर सकते हैं।

Google Pay का इस्तेमाल करके आप लोग अपने मित्रों या रिश्तेदारों को पैसे भी Transfer कर सकते हैं।

गूगल पे अपने कस्टमर को बेहतर सर्विस देने के लिए जानी जाती है और आज के समय में लगभग हर मोबाइल यूजर्स के पास google pay जरूर होगा ।

और जिनके पास नहीं होगा वह लोग आने वाले कुछ सालों में Google Pay का इस्तेमाल जरूर करेंगे आइए जानते हैं गूगल पे कस्टमर केयर नंबर के बारे में।

 यहां से आप लोग Google pay से संबंधित जानकारी को पाने के लिए Phone call कर सकते हैं।

Google Pay app ko Kaise Download kare

  • सबसे पहले play store पर जाएँ ।
  • अब search box में google pay app download search करें ।
  • इसके बाद आपको google pay app दिखाई देगा ।
  • और इसके साइड में install का बटन दिखाई देगा ।
  • install बटन पर क्लिक करें ।
  • अब आपके phone में google pay इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगा ।

गूगल पे ऐप डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें – get google pay app download link

Google Pay Customer Care Number Kya hai

Google Pay को इस्तेमाल करने वाले Customer किसी भी तरह की problem को दूर करने के लिए गूगल पे कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते हैं। 

Google Pay Customer Care Number यहां पर है – 1800-419-0157

टोल फ्री नंबर पर आप Google Pay Service से संबंधित या जुड़ी हुई किसी भी प्रश्नों के जवाब प्रॉब्लम का सलूशन और गूगल पे सेवा से संबंधित जानकारी के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

 और यह total free हैं अब चाहे तो गूगल पे सपोर्ट ईमेल आईडी [su********@go****.com] पर भी ईमेल के माध्यम से आप गूगल से सपोर्ट ले सकते हैं।

 ध्यान दीजिए – इस टोल फ्री नंबर पर आप सिर्फ Google pay के बारे में ही जानकारी ले सकते हैं इस नंबर पर आप Google के किसी अन्य प्रोडक्ट के बारे में जानकारी नहीं ले सकते हैं ।

यानी यह गूगल पे कस्टमर केयर नंबर सिर्फ G pay पर यूजर्स के लिए ही बनाया गया है

Google pay का मालिक कौन है – Owner , Founder , CEO

गूगल पे से संबंधित अन्य जानकारी (People also ask these queries)

Google pay किस देश की कंपनी है

गूगल पे अमेरिका देश की कंपनी है लेकिन इस समय यह 50 से भी अधिक देशों में अपनी सेवाओं को पहुंचा रही है।

Google pay के फाउंडर कौन है

Ans – गूगल पे के फाउंडर सुजीत नारायण और सुमित ग्वालानी है।

Google pay का सीईओ कौन है

गूगल पे के CEO Sajith Sivanandan हैं google Pay company के business head और managing director भी हैं ।

Google Pay Kis Desh ki Company hai 

Ans – America 

G Pay ko kisne banaya hai

G pay aur google pay ek hi hai aur ese google ne develop kiya hai

Google Pay का मालिक kaun hai

Ans – Google pay ka owner Google hai