Google news app में language बदलना काफी आसान है आप news app Google का इस्तेमाल कई भाषाओ में कर सकते हैं और हरदिन की latest जानकारी हासिल कर सकते हैं । गूगल न्यूज हिन्दी का इस्तेमाल करके आप सभी जानकारी हिन्दी में भी हासिल कर सकते हैं । यदि आपको news वाले google न्यूज ऐप में hindi language set करना नहीं आता तो आपको यहाँ दी गई जानकारी से app मे लैंग्वेज चेंज करना आ जाएगा । ये भी पढिए – fb name change कैसे किया जाता है जानिए आसान टिप्स
आज के समय में हिन्दी भाषा को सभी app अपने interface में इस्तेमाल करते हैं , क्योंकि भारत में हिन्दी बहुत ज्यादा बोली जाती है । ये भी पढिए – google से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं जानकारी पाएं और Hindi Audience को ज्यादा से ज्यादा अट्रैक्ट करने के लिए Hindi Language मेन्शन करते ही हैं ।
भारत में hindi language को राष्ट्रीय भाषा का दर्जा मिला है और सभी customers को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए google play store india पर उपलब्ध aap में indian language hindi को पहले प्राथमिकता मिली हुई है । आइए जानते हैं google news में भाषा को कैसे बदला जाता है । एक बार जब आप google news app में लैंग्वेज चेंज (language change) करना सिख गए तो आप गूगल न्यूज ऐप की भाषा को आसानी से बदल सकते हैं ।

Google news language change kaise kare | गूगल न्यूज की भाषा कैसे बदलें ?
नीचे बताए गए जानकारी को पढ़ने के बाद आप गूगल न्यूज की भाषा को बदल सकते हैं और अपनी मन पसंद भाषा में google news को read कर सकते हैं आइए जानते हैं google न्यूज ऐप में भाषा बदलने का तरीका – youtube channel name क्या है और कैसे रखा जाता है जानकारी हिन्दी में
गूगल न्यूज ऐप में भाषा को कैसे बदलें ?
इसके लिए आपको अपने phone में google news app को ओपन करना होगा ।

इसके बाद आपको आपके गूगल प्रोफाइल पिक्चर (your photo) पर क्लिक करना है और app settings में जाएँ ।

इसके बाद आपको News settings पर जाना है । यहाँ आपको किस भाषा में न्यूज देखनी है वो सेटिंग करनी पड़ेगी ।

अब language और region of interest पर क्लिक करना है , इसके बाद आपको उस language को सेट करना है जिस भाषा में आपको news read करनी हैं

इसके बाद hindi language को make primary बनाने के लिए इसपे क्लिक करें , इस तरह से आप google news की भाषा को change कर सकते हैं ।

गूगल न्यूज ऐप में हिन्दी भाषा कैसे सेट करें
नीचे दिए गए steps में आपको गूगल न्यूज ऐप का भाषा को हिन्दी में कैसे चेंज करें इसके बारे में सटीक जानकारी दी गई है आइए जानते हैं गूगल ऐप को हिन्दी में कैसे करें –
सबसे पहले phone में गूगल न्यूज ऐप को install करें ।
फिर google account से इसे लॉगिन करें ।
अब गूगल न्यूज ऐप के top right में दिए गए प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें ।
इसके बाद news settings पर click करें ।
अब आपको यहाँ अपने मन पसंद भाषा (language) को सेट change कर देना है ।
इसके बाद जिस भाषा में news पढ़ना चाहते हैं , उस language में ... line पर क्लिक करें और make primary पर क्लिक करके अपनी first choice वाली भाषा बना सकते हैं ।
ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है
- Inspirational Story in hindi – अलेक्जेंडर फ्लेमिंग की कहानी
- Inspirational Story in hindi – Panini की कहानी
- Inspirational Story in Hindi – Thomas Edison
- Mobile se Pendrive me Photo kaise dale
- द केरला स्टोरी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी | the kerala story movie facts
- कैसे सफल कैसे बने ? जीवन में | Jiwan me safal Kaise Bane