computer me hindi typing kaise kare | Pro Tips

Computer में हिंदी टाइपिंग कैसे करें ? कंप्यूटर में english typing करना आता है तो आप किसी भी भाषा में / hindi typing करना सीख सकते हैं इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है आपको अपने कंप्यूटर में लैंग्वेज पैक डाउनलोड करना होता है और उसे लैंग्वेज पैक को इंस्टॉल करना होता है अगर आप एक बार अपने कंप्यूटर में hindi language pack download करके इसे अपने कंप्यूटर में install कर लेते हैं तो आप कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करना शुरू कर सकते हैं।

नीचे दिए गए कुछ स्टेप को पढ़ने के बाद आप अपने कंप्यूटर में हिंदी लैंग्वेज पैक डाउनलोड करना (computer me hindi language kaise downoad kare) सीख जाएंगे तो सबसे पहले हम अपने कंप्यूटर में हिंदी लैंग्वेज पैक को डाउनलोड करेंगे और उसके बाद हम अपने कंप्यूटर में टाइपिंग करेंगे वह भी हिंदी में।

computer me hindi typing kaise kare  Pro Tips

Computer me hindi type करने के लिए hindi language pack कैसे डाउनलोड install करें

  1. पहले आपको अपने कंप्यूटर के राइट साइड में दिए गए notification बार में Eng वाले आइकन पर क्लिक करना है।
  2. इसके बाद आपको यहां पर more language settings का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक कर लेना है।
  3. अब आपको कंप्यूटर के स्क्रीन पर लैंग्वेज सेटिंग पेज ओपन हो जाएगा और यहां पर preferred language का ऑप्शन दिखाई देगा।
  4. आपको preferred language के राइट साइड में add a language वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
  5. इसके बाद आपके सामने choose a language to install वाला पेज ओपन हो जाएगा.
  6. type a language name search बॉक्स में हिंदी (hindi) टाइप करें.
  7. अब आपके सामने hindi language pack दिखाई देगा.
  8. इसके बाद hindi (हिन्दी) लैंग्वेज पैक पर क्लिक करें और नीचे Next बटन पर क्लिक करें
  9. अब आपको install language feature का पेज दिखाई देगा जिसमें आपको लैंग्वेज पैक मिलेगा नीचे आपको इंस्टॉल(install) वाले बटन पर क्लिक कर देना है.
  10. जब आप इंस्टॉल वाले बटन पर क्लिक करके ओके करेंगे तब हिंदी लैंग्वेज पैक आपके कंप्यूटर में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा.
  11. एक बार जब आपके पीसी में हिंदी लैंग्वेज पैक डाउनलोड हो जाए तो language option के राइट साइड में और लैंग्वेज ऑप्शन पर क्लिक करें.
  12. ध्यान दीजिए यहां पर आपको लैंग्वेज फीचर्स के नीचे “keyboards” का ऑप्शन दिखाई देता है.
  13. कीबोर्ड वाले ऑप्शन में जाकर add a keyboard पर क्लिक करें
  14. यहां पर दिए गए विकल्प में से hindi phonetic का ऑप्शन चुने.
  15. अब आप अपने कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं.

Computer Hindi Phonetic typing करना – Extra Tips

यदि आपके कंप्यूटर में लैंग्वेज पैक में कीबोर्ड का जो विकल्प दिया गया है वहां पर इंस्टॉल्ड कीबोर्ड में hindi inscript है इसका मतलब यह है कि आपको अपने कंप्यूटर में hindi typing करने के लिए ट्रेडिशनल और पुराने कीबोर्ड का इस्तेमाल करना होगा और इसका इस्तेमाल करने से पहले आपको कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग सीखनी होगी।

लेकिन यदि आपको लैंग्वेज पैक में दिए गए कीबोर्ड वाले ऑप्शन में एड कीबोर्ड पर क्लिक करके hindi phonetic input method editor install कर लेते हैं तो इसके बाद आप जिस तरीके से अपने मोबाइल में इंग्लिश से हिंदी टाइपिंग करते हैं उसी प्रकार अपने कंप्यूटर के इंग्लिश कीबोर्ड से भी हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं. (english keyboard se hindi typing kaise kare tips computer mein)

computer mein hindi typing kaise kare -windows 7 ,10 , 11 , 12

यहां ऊपर बताए गए तरीके का इस्तेमाल करके आप किसी भी कंपनी के laptopऔर Computer में hindi typing करना सीख जाएंगे ज्यादातर लैपटॉप में जो की विंडो 10 और विंडो 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं उनमें ऊपर बताए गए Tips इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद है .

लेकिन यदि आपके पास विंडोज 7 है तो आप इन्हीं तरीके को थोड़ा सा अलग तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं हालांकि आप विंडो सेवन में भी हिंदी टाइपिंग कर पाएंगे लेकिन इसके लिए थोड़ा सा तरीका अलग होगा लेकिन ऊपर बताए गए कॉन्सेप्ट सही है इन tips का इस्तेमाल करके आप windows के किसी भी version के laptop अथवा कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं.

5 thoughts on “computer me hindi typing kaise kare | Pro Tips”

  1. Thanks I have just been looking for information about this subject for a long time and yours is the best Ive discovered till now However what in regards to the bottom line Are you certain in regards to the supply

  2. My brother suggested I might like this website He was totally right This post actually made my day You cannt imagine just how much time I had spent for this information Thanks

Leave a Comment