YouTube channel update कैसे किया जाता है | प्रो टिप्स 2023

YouTube channel update kaise kare : यूट्यूब चैनल अपडेट करने के लिए हमें सबसे पहले अपने यूट्यूब चैनल का नाम अपडेट करना पड़ता है उसके बाद से हमारी यूट्यूब चैनल का डिस्क्रिप्शन अपडेट करना पड़ता है उसके बाद से हमें अपना यूट्यूब चैनल का जो प्रोफाइल इमेज (profile picture) है जिसे प्रोफाइल पिक्चर कहते है या आपका यूट्यूब प्रोफाइल फोटो (youtube profile photo) है उसको चेंज करना होता है इसके बाद से हमे अपने यूट्यूब चैनल (Youtube channel) का Content भी update करना पड़ता हैं क्योंकि अगर हम अपने चैनल का content अपडेट नहीं करेंगे तो हमारे युटुब चैनल का अपडेट (update your youtube channel) करने से कोई मतलब नहीं है , यानी हमें अपना यूट्यूब चैनल अपडेट करने के लिए अपने यूट्यूब चैनल से रिलेटेड सारी इंफॉर्मेशन अपडेट करनी जरूरी है तो आइए जानते हैं हमारा युटुब चैनल कैसे अपडेट करें ये भी पढ़िए – youtube पर सक्सेसफुल कैसे बनें पूरी जानकारी सफल होने के लिए क्या करें

आज के समय में सभी का अपना एक यूट्यूब चैनल ( youtube channel ) है लेकिन यूट्यूब पर सक्सेज पाना आसान नहीं है क्योंकि उतना ही आजकल कंपटीशन भी बढ़ गया है तो क्या ऐसा कुछ कर सकते हैं जिससे हमारा भी यूट्यूब चैनल एक Successful चैनल हो जाए और हम एक सक्सेसफुल youtuber बन जाए। इसके लिए हमे दूसरों से कुछ अलग करना पड़ेगा।

    यदि आपका यूट्यूब चैनल किसी ऐसे टॉपिक पर है जहाँ पहले से ही हाई कम्पटीशन वाले कंटेंट यूट्यूब पर अवेलेबल हैं तो आपके यूट्यूब चैनल की ग्रोथ नहीं होगी। इसके लिए हमे अपना यूट्यूब चैनल अपडेट (youtube channal update) करने की आवश्यकता होगी तो आइये जानते हैं यूट्यूब Youtubeचैनल को अपडेट करने का तरीका और जानकारी वाले टिप्स इन हिंदी में ये भी पढ़िए – youtube channel का नाम क्या और कैसे रखें पूरी A to Z जानकारी

    YouTube channel update कैसे किया जाता है | प्रो टिप्स 2021
    YouTube channel update Kaise kare tips in hindi 2021

    YouTube channel update Kaise kare tips in hindi

    • सबसे पहले अपने कंप्यूटर (Computer) को ओपन करें।
    • इसके बाद अपने कंप्यूटर में गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करें।
    • अब अपने ब्राउज़र में youtube.com ओपन करें।
    • अब अपने यूट्यूब अकाउंट (Youtube account) को लॉगिन करें।
    • अब टॉप लेफ्ट साइड में यूट्यूब का प्रोफाइल पिक्चर यानी कि आपका youtube प्रोफाइल पिक्चर आपका यूट्यूब प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
    • इसके बाद आपको यहां कई सारे ऑप्शन मिलेंगे आपको सबसे पहले योर चैनल (Your channel) पर क्लिक करना है.
    • YouTube channel ko update karne ke liye सबसे पहले आप yahi se apne YouTube channel ka profile picture change कर सकते हैं।
    • edit profile picture पर क्लिक करके यहीं से आप अपना youtube profile picture change कर सकते हैं। कर सकते हैं।
    • अब अपने यूट्यूब चैनल को अपडेट करने के लिए कस्टमाइज चैनल (customize channel) पर क्लिक करें।
    • इसके बाद से आपके कंप्यूटर (computer) की स्क्रीन पर एक अलग टाइप का पेज ओपन हो जाएगा।
    • इसके बाद से आपको यहां पर Basic info पर क्लिक करना है.
    • अब आपको यहां पर आपके यूट्यूब चैनल नेम (youtube channel name) और डिस्क्रिप्शन दोनों यहां से चेंज कर सकते हैं , क्योंकि यह अपडेट करना बहुत जरूरी है।
    • यदि आप चाहते हैं कि अपना यूट्यूब चैनल अपडेट करना लेकिन आप अपने युटुब चैनल नेम अपडेट नहीं करना चाहते और डिस्क्रिप्शन अपडेट नहीं करना चाहते तो आप डायरेक्टली इसके Main Setting में जाकर सिर्फ यूट्यूब चैनल का tag keyword change कर सकते हैं यानी कि आप किस टाइप के वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर डालना चाहते हैं. तो आइये जानते हैं youtube चैनल का टैग कीवर्ड कैसे अपडेट करें।

    Youtube चैनल अपडेट करने के लिए कीवर्ड्स tag लिखें टिप्स

    • इसके लिए सबसे पहले अपने गूगल क्रोम में youtube.com को टाइप करके open करें।
    • अब आप यहां पर यूट्यूब प्रोफाइल पिक्चर यानी कि अपने यूट्यूब प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें।
    • इसके बाद से यहां पर दिए गए ऑप्शन में से यूट्यूब स्टूडियो (youtube studio) पर क्लिक करें।
    • अब आपको यहां पर लेफ्ट साइड में दिखाई दे रहे Settings सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
    • इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी जहां पर आपको लेफ्ट साइड में काफी सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।
    • यहाँ पर आपको चैनल (channel) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
    • यहां पर आपके चैनल के कीवर्ड (keywords) होते है।
    • आप अपने यूट्यूब चैनल पर कौन से कीवर्ड से रिलेटेड video upload करना चाहते हैं और पब्लिश करना चाहते हैं , वो कीवर्ड्स आप यहां पर इंटर करके सेव (save) करें।
    • इसके बाद से आपका यूट्यूब चैनल अपडेट (channel update) हो जाएगा।

    Youtube channel update kare – यूट्यूब चैनल अपडेट करने का यह तरीका और टिप्स आप सभी लोगों को पसंद आई होगी यदि आप यूट्यूब चैनल अपडेट करने के बारे में और कुछ इंफॉर्मेशन पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या फिर आप कुछ और सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद.

    ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है

    1 thought on “YouTube channel update कैसे किया जाता है | प्रो टिप्स 2023”

    Leave a Comment