Computer me screenshot kaise le (जानकारी हिन्दी मे)

Computer me screenshot कैसे लें – यदि आपको कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेना नहीं आता तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है आज हम आपको computer में Screen shot लेने का आसान तरीका सिखाएंगे। क्युकी आज के समय में कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेना आपको जरूर आना चाहिए। आज का समय टेक्नोलॉजी और फ़ास्ट हो गयी है , ऐसे में हमे ऐसी छोटी मोटी ट्रिक तो आनी ही चाहिए। ये भी पढ़ें – Laptop का maintenance कैसे रखें 10 टिप्स और जानकारी

Computer me screenshot kaise le (जानकारी हिन्दी मे)
पीसी मे स्क्रीनशॉट कैसे लिया जाता है

How to take screenshot in your pc – सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड से विंडो की [Windows key] और G एक साथ दबाएं। इससे आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर एक इंटरफ़ेस खुलेगा। जहाँ आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे , इनमे से आपको Widget पर क्लिक करना है , इसके बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर कुछ और ऑप्शन दिखाई देंगे , आपको यहाँ एक ऑप्शन capture का भी show होगा , आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है , और आपके विंडोज स्क्रीन पर जितने साइज का स्क्रीनशॉट लेना है , उसे सिलेक्ट करें। इसके बाद आपके computer के notification बार में आपके द्वारा लिया गया Screenshot आ जायेगा।

Computer me screenshot kaise le
कंप्युटर मे स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं टिप्स

Computer me Screenshot kaise लेते हैं – कंप्युटर मे स्क्रीनशॉट edit कैसे करें ?

यदि आपको अपने computer मे screenshot एडिट करना है , तो सबसे पहले आपको एक स्क्रीनशॉट लेना होगा , आप अपने कंप्युटर और लैपटॉप मे स्क्रीनशॉट लेने के लिए ऊपर बताए गए नियम का पालन कर सकते हैं , जब आप Computer मे screen capture कर लेते हैं , तो आपको Screenshot edit करने के लिए स्क्रीनशॉट पर तुरंत क्लिक करें । ये भी पढिए – कंप्युटर मे फोटो कैसे डालें फोन से टिप्स और जानकारी

ये कंप्युटर स्क्रीन से लिया गया एक स्क्रीनशॉट है और एडिट किया गया है
ये कंप्युटर स्क्रीन से लिया गया एक स्क्रीनशॉट है और एडिट किया गया है

विंडोज़ मे screenshot edit कैसे करें ?

  • जब आप स्क्रीनशॉट लेने के बाद इस पर क्लिक करते हैं , तो एक screenshot snip editor खुल जाएगा ।
  • अब आपको सबसे पहले crop ऑप्शन पर क्लिक करके Screenshot का साइज़ छोटा कर लें ।
  • अब आप अपने Screenshot पर कुछ चीजें Highlight कर सकते हैं ।
  • अब यदि आपको कंप्युटर से लिए गए स्क्रीनशॉट पर कुछ drawing करना है , तो आप इसे यहाँ दिए गए पेंसिल की मदद से कर लें ।
  • अब आप अपने screenshot को Copy कर , डायरेक्ट किसी भी जगह paste भी कर सकते हैं ।
  • अपने स्क्रीनशॉट को कॉपी करने के लिए टॉप राइट मे दिए copy आइकान पर क्लिक करें ।
  • अब पीसी मे स्क्रीनशॉट को save करें ।
  • अपने एडिट कीये गए स्क्रीनशॉट को सेव करने के लिए आपको Top right मे Save बटन दिखाई देगा ।

अपने पीसी या लैपटॉप से सिर्फ One क्लिक मे आप अपने Computer Screen या किसी Webpage का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं -ये भी पढिए – Computer मे @ कैसे लिखा जाता है , और कितने तरीके से @ लिख सकते हैं

Keyboard मे Prt screen बटन से स्क्रीनशॉट कैसे लें

  • सबसे पहले अपने कंप्युटर मे दिए गए Windows icon पर क्लिक करें ।
  • आप इसके लिए सिंपली अपने keyboard से विंडोज़ बटन भी press कर सकते हैं ।
  • अब आपको Windows search बार के साइड मे दिखाई दे रहे settings पर क्लिक करना है ।
  • अब आपको एक अलग विंडोज़ स्क्रीन (Windows screen) शो होगा ।
  • जहाँ आपको एक और search बॉक्स दिखाई देगा और यहाँ Find a settings लिखा होगा ।
  • आपको यहाँ Print screen type करके सर्च कर देना है ।
  • यहाँ आपको use print screen बटन को screen snipping launch का ऑप्शन शो होगा ।
  • आपको इसपे क्लिक करके Use print screen as Screen capture पर क्लिक कर देना है ।
  • अब जब भी आप अपने कंप्युटर कीबोर्ड से प्रिन्ट बटन प्रेस करेंगे , तो आपको screenshot लेने का ऑप्शन मिलेगा ।
  • इसके बाद आप इस bको अपने computer या लैपटॉप मे Edit भी कर सकते हैं ।
Keyboard मे Prt Screen बटन से स्क्रीनशॉट कैसे लें
Keyboard मे Prt Screen बटन से स्क्रीनशॉट कैसे लें

आशा करता हूँ आपको अपने कंप्युटर से स्क्रीनशॉट लेने का ये दोनों तरीका (Computer Me Screenshot Kaise Len) आ गया होगा , और आप भी अपने कंप्युटर पीसी से स्क्रीनशॉट कैसे लें (How to take a screenshot in pc in hindi easy tips ) सिख गए होंगे , यदि आपको कोई सवाल पूछना है , तो आप नीचे कमेन्ट मे लिखे , हम आपको जल्द ही रिप्लाइ देंगे । आप हमे किसी और टॉपिक के बारे मे आर्टिकल लिखने के लिए उत्साहित भी कर सकते हैं ।

ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है

2 thoughts on “Computer me screenshot kaise le (जानकारी हिन्दी मे)”

Leave a Comment