chrome not working – लैपटॉप में क्रोम ब्राउज़र काम नहीं कर रहा है windows 10 मेंchrome not workchrome not working – लैपटॉप में क्रोम ब्राउज़र काम नहीं कर रहा है windows 10 में

chrome not working– लैपटॉप में क्रोम ब्राउज़र काम नहीं कर रहा है windows 10 में क्या करें ?

 लेपटॉप क्रोम ब्राउज़र ओपन नहीं हो रहा है या chrome not working बता रहा है तो नीचे दिए गए इसका इस्तेमाल करके आप अपने windows 10 लैपटॉप और कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र की सेटिंग को सेट कर सकते हैं और chrome not working की problem को solve कर सकते हैं इसके लिए आपको सिर्फ एक तरीके का इस्तेमाल करना पड़ेगा तो आइए जानते हैं लैपटॉप में क्रोम ब्राउज़र को कैसे fix करें?

लैपटॉप में क्रोम ब्राउज़र काम नहीं कर रहा है windows 10 में क्या करें ?

 लैपटॉप में क्रोम ब्राउजर नॉट वर्किंग बता रहा है फिक्स करें? | chrome browser not working windows 10 fixed

 Chrome kaam nahi kar raha hai laptop me – यदि आपके कंप्यूटर और लैपटॉप में क्रोम ब्राउजर ओपन नहीं हो रहा है तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें और उसके बाद अपने लैपटॉप या कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें-

  • अपने लैपटॉप में विंडो icon की साइड में search box पर क्लिक करें.
  •  इसके बाद यहां पर trouble टाइप करें.
  •  जब आपको troubleshooting setting दिखाई दे तो इस पर क्लिक करें.
  •  इसके बाद आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर एक setting page ओपन होगा.
  •  अब आपको advanced troubleshooting setting पर क्लिक करें.
  •  इसके बाद आपके सामने laptop screen पर कई सारे option आ जाएंगे नीचे की साइड पर जाकर आपको.
  • Program compatibility setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  •  इसके बाद इसे run बटन पर क्लिक करें.
  •  अब आपके लैपटॉप की screen पर app की लिस्ट दिखाई देगी.
  •  क्रोम ब्राउज़र (chrome browser) वाले आइकन पर क्लिक कर देना है.
  • Windows 10 ऑटोमेटिक प्रॉब्लम का सलूशन कर देगा.
  •  अब आपको chrome browser को test करने के लिए google chrome पर क्लिक करना होगा.
  •  यदि आपके लैपटॉप में क्रोम ब्राउजर काम कर रहा है तो बहुत अच्छा है.
  • यदि आपके laptop में क्रोम ब्राउज़र work नहीं करे तो.
  •  अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को रीस्टार्ट (restart) करें.
  • इसके बाद देखेंगे कि आपके लैपटॉप में क्रोम ब्राउजर काम करना शुरू कर देगा.

 लैपटॉप में क्रोम ब्राउज़र काम नहीं कर रहा है | Chrome not working in windows 10 

इस तरह से आप अपने विंडोज 10 लैपटॉप और कंप्यूटर में किसी भी ऐप chrome app से होने वाली Fix chrome prpblem का सलूशन कर सकते हैं इस तरह की जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट मेगा हिंदी (megahindi) पर रोजाना विजिट करें और हमारे टेक्निकल चैनल राम जी टेक्निकल(ramji technical) को सब्सक्राइब करें.

 अगला जानकारी आपको किस टॉपिक पर चाहिए आप नीचे कमेंट बॉक्स में टाइप करें.

Leave a Comment