लैपटॉप में इंस्टाग्राम कैसे इनस्टॉल करें | instagram download kaise kare laptop mein

दुनिया का सबसे पॉपुलर फोटो शेयरिंग ऐप Instagram app है यदि आप मोबाइल में इंस्टाग्राम ऐप इस्तेमाल करते हैं तो ऐसा कई बार दिमाग में आया होगा कि लैपटॉप में काम करते समय भी इंस्टाग्राम चलाया जाए और
लैपटॉप में इंस्टाग्राम कैसे इनस्टॉल करें । या हम instagram download kaise kare laprop mein इसलिए आज के इस पोस्ट में मैं आप लोग को बताऊंगा लैपटॉप में कैसे इंस्टाग्राम डाउनलोड और इंस्टॉल करें?

जिन लोग को नहीं पता उनके लिए बता दें इंस्टाग्राम एक फोटो शेयरिंग सोशल मीडिया ऐप है जो एंड्राइड के गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के ios स्टोर पर उपलब्ध है यानी यदि आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और यदि आपके पास आईफोन है तो आप app store से इंस्टाग्राम ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन अब बात करते हैं लैपटॉप में इंस्टाग्राम एप डाउनलोड और इंस्टॉल कैसे करें?

इंस्टाग्राम ऐप डाउनलोड कैसे करते हैं लैपटॉप में | instagram download kaise kare laptop mein 2023

लैपटॉप में इंस्टाग्राम कैसे डाउनलोड करें करने के 2 तरीके हैं पहला तरीका है कि आप माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से इंस्टाग्राम एप डाउनलोड करें और दूसरा तरीका है कि आप किसी एपीके वेबसाइट से इंस्टाग्राम App for pc डाउनलोड करें. दोनों में फर्क सिर्फ यह है कि यदि आप अपने लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से इंस्टाग्राम ऐप डाउनलोड करते हैं तो आपको इसे इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है

आप one click में माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से instagram app download कर सकते हैं.

लेकिन यदि आप किसी apps market की वेबसाइट से इंस्टाग्राम एपीके डाउनलोड करते हैं तो आपको अपने लैपटॉप में instagram app को इंस्टॉल करना पड़ेगा. इसके अलावा कई सारे इंस्टाग्राम apk file होते हैं जो अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम के हिसाब से इस्तेमाल किए जाते हैं.

आइए जानते हैं लैपटॉप में इंस्टाग्राम एप डाउनलोड करने का तरीका क्या है

लैपटॉप में इंस्टाग्राम कैसे इनस्टॉल करें   instagram download kaise kare laptop mein 2023
Laptop me instagram install kaise kare

Instagram app download Process क्या है लैपटॉप में

यहां पर हम सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से लैपटॉप में instagram एप डाउनलोड करने का तरीका सीखेंगे जिससे कि हम अपने लैपटॉप में सिर्फ एक क्लिक करके इंस्टाग्राम एप इंस्टॉल करें और फिर इंस्टाग्राम एप को लॉगइन करके लैपटॉप में इंस्टाग्राम चलाएं.

  1. सबसे पहले अपने लैपटॉप के सर्च बार में microsoft store टाइप करके enter करें
  2. इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट स्टोर एप पर क्लिक करके इसे ओपन करें.
  3. जब माइक्रोसॉफ्ट स्टोर हो जाए तो टॉप सर्च बारे में instagram app टाइप करके search करें
  4. अब आपके सामने Instagram और मिलते-जुलते सोशल मीडिया ऐप की लिस्ट आ जाएगी.
  5. instagram app के Logo पर क्लिक करें.
  6. अब इंस्टाग्राम ऐप आइकॉन के नीचे दिए गए Get बटन पर क्लिक करें.
  7. इस प्रक्रिया के बाद आपके लैपटॉप में इंस्टाग्राम ऐप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा .
  8. और जब एक बार आपके लैपटॉप में instagram app download हो गया फिर ऑटोमेटिक install हो जाएगा.

यह तो पहला तरीका है जो कि काफी आसान लगता है और यदि आपको टेक्नोलॉजी वाली नॉलेज नहीं है तो आप इसी तरीके से अपने लैपटॉप में इंस्टाग्राम ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें और इस्तेमाल करें।

अब दूसरे तरीके की बात कर लेते हैं क्योंकि यह भी इंस्टाग्राम ऐप को डाउनलोड करने का तरीका है और इस तरीके से भी आप अपने लैपटॉप में instagram apk डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं

laptop me instagram app for pc kaise download kare

लैपटॉप में इंस्टाग्राम एप डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन कर लेना है आप चाहे तो किसी दूसरे ब्राउज़र का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद आपको गूगल में download instagram for pc टाइप करके सर्च कर लेना है.

अब आपके कम लैपटॉप की स्क्रीन पर कई सारे वेबसाइट के लिंक आएंगे जिनकी हेडिंग में instagram download for pc latest version लिखा हुआ होगा. इनमें से किसी एक website पर क्लिक करके इसे ओपन करें.

इसके बाद इंस्टाग्राम एप के नीचे दिए गए Download link पर क्लिक करके इसे अपने लैपटॉप में डाउनलोड करें.

जब इंस्टाग्राम app की Setup डाउनलोड फाइल आपके लैपटॉप में डाउनलोड हो जाए तब आपको इस पर डबल क्लिक करके इसे अपने लैपटॉप में इंस्टॉल करना है. लैपटॉप में इंस्टाग्राम ऐप इंस्टॉल करना काफी आसान है. यदि आपको लैपटॉप में ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करने में कोई प्रॉब्लम है तो नीचे कमेंट करें .

  1. मोबाइल से लैपटॉप में फोटो कैसे भेजे हैं.
  2. ब्लॉगर से Blog बनाकर पैसे कैसे कमाए

Note – यहां दिए गए वीडियो को देखकर आप लैपटॉप में ऐप डाउनलोड करना और इंस्टॉल करना सीख जाएंगे

लैपटॉप में Instagram ऐप डाउनलोड किए जाने के लिए अक्सर पूछे गए सवाल [F.A.Q]

लैपटॉप में Instagram ऐप इंस्टॉल नहीं हो रहा है तो क्या करें ?

लैपटॉप में Instagram ऐप इंस्टॉल ना हो तो लैपटॉप की सेटिंग में जाकर install app from anywehere ऑप्शन का चुनाव करें.

इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगिन कैसे करें लैपटॉप में

लैपटॉप में इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगिन करने के लिए सबसे पहले अपना Instagram registered मोबाइल नंबर या इंस्टाग्राम का यूजर नेम टाइप करें और फिर पासवर्ड टाइप करके लॉगिन करें

इंस्टाग्राम किस देश की कंपनी है

इंस्टाग्राम अमेरिकन कंपनी है और इसकी पैरंट कंपनी मेटा (meta) है

इंस्टाग्राम का मालिक कौन है

इंस्टाग्राम का मालिक मार्क जुकरबर्ग है

क्या लैपटॉप में इंस्टाग्राम एपीके इंस्टॉल कर सकते हैं?

हां ,आप लैपटॉप में emulator सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके instagram apk install कर सकते हैं.

क्या इंस्टाग्राम से पैसे कमाए जा सकते हैं

हां इंस्टाग्राम से आप पैसे कमा सकते हैं ज्यादा जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें Instagram से पैसे कमाएं [पूरी जानकारी ]

1 thought on “लैपटॉप में इंस्टाग्राम कैसे इनस्टॉल करें | instagram download kaise kare laptop mein”

Leave a Comment