Youtube New Update -Research Features बहुत Use full है 

Youtube new update – दोस्तों क्या आप के यूट्यूब चैनल (channel) पर views नहीं आ रहे हैं और आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आपके अपने चैनल पर 30 टॉपिक पर वीडियो कंटेंट बनाया जाए तो यूट्यूब मे न्यू अपडेट लांच किया है इस न्यू अपडेट में यूट्यूब में एक नया रिसर्च नाम का फीचर लेकर आया है .

Youtube New Update -Research Features बहुत Use full है 

और यह फीचर्स आपको यूट्यूब स्टूडियो डेक्सटॉप वर्जन (youtube studio desktop version) में मिल जाएगा इस फीचर के बारे में आज हम बहुत ही ध्यान से बात करेंगे और उसमें समझेंगे कि आखरी रिसर्च नाम का यूट्यूब का नया पिक्चर क्या है और इसमें क्या-क्या चीजें आपको मिलती है इससे आपको क्या फायदा मिलने वाला है तो आइए जानते हैं। ये भी पढिए – youtube desktop कैसे लाएं

 सबसे पहले जानते हैं कि यह रिसर्च का मतलब क्या होता है?

 रिसर्च क्या है?(research kya hai)

Research का मतलब होता है किसी भी खास टॉपिक पर रिसर्च करना और इसीलिए youtube ने अपने युटुब क्रिएटर्स के लिए एक नया रिसर्च नाम का feature launch किया है इस रिसर्च वाले tab में आपको यदि एक युटुब क्रिएटर है तो यूट्यूब पर नए-नए कीवर्ड सर्च (new keyword research) कर पाएंगे और अपने चैनल के कैटेगरी के हिसाब से आपके channel पर कौन से ऑडियंस आ रहे इसके बारे में भी जानकारी ले पाएंगे तो। 

 रिसर्च एक ऐसा keyword है जिसके अनुसार हम किसी टॉपिक पर विस्तृत अध्ययन (big analysis) कर पाते हैं और बहुत ही अच्छे से उस टॉपिक को एक्सप्लोर कर पाते हैं। 

 आइए जानते हैं यूट्यूब के नए फीचर्स (youtube new features) में आपको कौन-कौन सी चीज मिलती है?

 सबसे पहले बता दे youtube का research features बहुत ही बेस्ट है उन सभी युटुब क्रिएटर्स के लिए जो अपने यूट्यूब चैनल पर टॉपिक नहीं ढूंढ पाते हैं या फिर वीडियो का टॉपिक नहीं ढूंढ पाते यूट्यूब टीचर्स के अनुसार उनको न्यू कीवर्ड रिसर्च करने में और अपने channel से related keyword search करने में मदद मिलेगी.

 आइए नीचे के वीडियो में हम जानते हैं कि यह यूट्यूब का न्यू फीचर्स न्यू अपडेट (youtube new update) में क्या-क्या चीजें मिलती है और इससे हमें क्या फायदा मिलता है और इसे कैसे इस्तेमाल करना चाहिए। 

Youtube research features kaise use kare ? 

  1. यूट्यूब के इतने पिक्चर्स के लिए सबसे पहले अपने लैपटॉप पर यूट्यूब ओपन करें.
  2.  अब अपने यूट्यूब अकाउंट में लॉगिन हो जाए.
  3.  इसके बाद से अपने प्रोफाइल पिक्चर आइकन पर क्लिक करें.
  4.  इसके बाद आपको youtube स्टूडियो वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  5.  यूट्यूब स्टूडियो डेस्कटॉप (youtube studio desktop) ओपन होने के बाद एनालिसिस (analysis) वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.
  6. यूट्यूब का नया फीचर्स आपको रेवेन्यू वाले tab की side में मिल जाएगा.
  7. अब आप रिसर्च टैब (research tab) पर क्लिक करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

Youtube का यह नया Research feature पर क्लिक करने के बाद आपको एक नया टूल्स मिलेगा उस पर आपको जो भी आपके चैनल के according topic है उस टॉपिक को उस पर रिसर्च करके उस से related keyword find कर सकते हैं ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को ध्यान पूर्वक देखें.

Youtube New Update and feature 2022

आज हमने सीखा यूट्यूब के न्यू अपडेट (youtube new update) के बारे में जिसमें आपको न्यू फीचर्स और रिसर्च टूल्स (research tool) मिला है इसका इस्तेमाल करके आप easily अपने यूट्यूब चैनल से रिलेटेड keyword और ऑडियंस best keyword के बारे में जानकारी ले सकते हैं.

1 thought on “Youtube New Update -Research Features बहुत Use full है ”

Leave a Comment