दोस्तों क्या आपको पता Partial Screenshots क्या होता है , Redmi Smartphone में ये screenshot कैसे लेते हैं , क्युकी ये जमाना फ़ास्ट है , और ज़माने के साथ चलने के लिए हमे भी डायरेक्टली फ़ास्ट होना ही पड़ेगा , तो आज मैं आपको रेडमी फ़ोन में पार्शियल स्क्रीनशॉट्स लेने का तरीका बताऊंगा , जिससे आप भी अपने स्मार्टफोन में Screenshots आसानी से ले सको।

लेकिन यदि आप अपने redmi Mobile में Partial Screenshot लेना चाहते हो , तो आपको ये ट्रिक सीखनी होगी , और एक बार आपने ये ट्रिक सिख ली , तो बाद में आप अपने दोस्तों को भी Fast Screenshots लेने का तरीका भी बता सकते हो ,तो चलिए रेडमी फ़ोन में स्क्रीनशॉट कैसे (Take Screenshots in Redmi Mobile Phone ) ली जाती है ? वो आसान ट्रिक जानते हैं –
How To Take Partial Screenshots On Redmi phones in Hindi
यहाँ आपको 4 step में पार्शियल स्क्रीनशॉट्स लेने का सबसे आसान तरीका बताया गया है , आप चाहें तो दूसरे 7 ट्रिक से भी अपने रेडमी फ़ोन में स्क्रीनशॉट ले सकते हैं , ये सभी 7 ट्रिक निचे दिए गए हैं , लेकिन उससे पहले जानते हैं – 3 फिंगर से स्क्रीनशॉट कैसे लिया जाता है (Take screenshot with 3 finger)?



आपको बता दूँ , मित्रो आपको यहाँ screenshots लेने के लिए 7 प्रकार के शॉर्टकट ट्रिक मिलते हैं , जिसका यूज़ करके आप अपने मोबाइल में स्क्रीनशॉट (7 Shortcuts tricks to Take Screenshots in mobile phones ) ले सकते हैं।
जिसमे आपको पहला ऑप्शन पार्शियल स्क्रीनशॉट का ही मिलता है , और इसके बाद क्रमशः –
- Long press the Home button
- Long press the Menu button
- Long press the Back button
- Power + Home
- Power + Menu
- Power + Back
ये भी पढ़िए – Redmi wiki in Hindi
जैसे ७ ऑप्शन मिलते हैं , आप चाहें तो बारी बारी से ये 7 tricks का इस्तेमाल करके अपने Redmi smartphone में screenshots ले सकते हैं , और ये सभी रेडमी फ़ोन के cool features में आते हैं , यदि आप मेरा पूछे तो मैं काफी दिनों से पार्शियल स्क्रीनशॉट का ही यूज़ करता हूँ , क्युकी ये बहुत आसान है , किसी भी दूसरे ट्रिक से स्क्रीनशॉट लेने के मुकाबले।

Conclusion – How To Take a Screenshots in Mobile in Hindi Tips
१. अपने रेडमी मोबाइल में किसी भी photos , Documents और Pdf का Partial Screentshots लेने के लिए आपको सबसे पहले उसे अपने स्क्रीन पर ओपन कर लेना है।
२. अब आपको उस डॉक्यूमेंट या फोटो के Screen के Center पर अपने दोनों हाथो के किसी 3 Finger को लाएं Touch करें , और प्रेस करते हुए , निचे की साइड में Slide करें।
३. इसके बाद आपको उस फोटो और पीडीऍफ़ का स्क्रीनशॉट आपके फ़ोन की गैलरी में Save हो जायेगी , और आप इसका इस्तेमाल कहीं पर भी कर सकते हैं। तो अब बताइये हैं ना कमाल का फीचर्स।
ये भी पढ़ें – मोबाइल से लैपटॉप में डाटा ट्रांसफर कैसे करें
- पेट कम करने की एक्सरसाइज | सिर्फ 15 मिनट में
- लैपटॉप में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करते हैं | Laptop me playstore kaise download karen
- इंस्टाग्राम बायो में क्या लिखें ? | instagram ke bio me kya likhe
- Youtube पर सक्सेसफुल क्यों और कैसे नहीं बन पा रहे हैं?
- कंप्युटर और लैपटॉप में टाइपिंग कैसे करें ? English , Hindi yaa Gujarati
- यूट्यूब चैनल पर फोटो (Photo) कैसे लगाएं?
- प्ले स्टोर अकाउंट कैसे बनाएं | play store account kaise banaye
- फाइल इक्स्ट्रैक्ट (extract) कैसे करते हैं विंडो 10 में
- यूट्यूब के नए अपडेट में क्या है
- imei number how to Check कैसे करें 2 आसान तरीका
- 2 तरीकों से सीखे व्हाट्सएप पर लोकेशन भेजना.
- copy paste kaise kare in hindi | कंप्युटर हो या लैपटॉप
- Computer में कट (cut) कैसे करते हैं? Shortcut Keys
- Computer में डाटा जल्दी खत्म हो तो क्या करें
- पेपाल (paypal) क्या है और किस देश की कंपनी है ? | Paypal in hindi
- B c o m ka full form – कौन करता है B.Com, fees & University
- ZIP File को इक्स्ट्रैक्ट (extract) ओपन (open) अनजीप (unzip) कैसे करें?
- Youtube se paise kaise kamaye in हिन्दी (4 Pro Method)
- Computer Kaise Chalate Hain Basic se (30 मिनट में सीखें )
- लहसुन खाने के फायदे और नुकसान | Lahsun khane ke fayde
- World diabetes day kya hai? | वर्ल्ड डायबीटीस डे क्या है