Dilip Kumar Death News – बॉलीवुड सिनेमा जगत के प्रख्यात अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया ।
Dilip Kumar Death -बॉलीवुड सिनेमा जगत के प्रख्यात अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया है , बॉलीवुड और हिन्दी फिल्मों के अभिनेता और ट्रेजडी किंग के तौर पर मशहूर दिलीप कुमार 98 वर्ष के हो गए थे , पिछले कुछ महीनों से उनकी हालत खराब थी , लेकिन कुछ दिनों पहले उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई । उनको कई बार अस्पताल मे भर्ती भी कराया गया था , दिलीप कुमार के (Dilip kumar passes Away ) निधन पर बॉलीवुड मे शोक की लहर गुजने लगी है , बॉलीवुड समेत तमाम हस्तियों ने उनके निधन पर श्रद्धा सुमन अर्पित कीये ।

दिलीप कुमार का आज सुबह 7 :30 बजे मुंबई के Hinduja अस्पताल मे निधन हो गया , इस अस्पताल मे dr . पार्कर ने उनका इलाज करने की जिम्मेदारी ली थी , गए महीने मे दो बार दिलीप कुमार को अस्पताल मे भर्ती कराया गया था , उनके परिवार मे पत्नी सायरा बानो हैं , जो कभी गुजरे जमाने मे एक दिग्गज Actress होती थी । ये भी पढिए – मिलखा सिंह के बारे मे – कैसे बने मिलखा सिंह से ‘The flying sikkh’
दिलीप कुमार की वाइफ का बयान – wife of Dilip kumar
दिलीप कुमार जी की पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो (Saira bano) ने गए सोमवार को ही एक बयान मे उनकी सेहत के बारे मे जानकारी दी थी , और ये बयान दिलीप कुमार के twitter अकाउंट से दिया गया था , जिसमे कहा गया था कि हम Dilip साहेब पर ईश्वर की असीम कृपा के लिए आभारी हैं , कि उनके सेहत मे सुधार हो रहा है , हम अभी अभी अस्पताल मे रुके हैं , और आप लोगों से दुआयें करने की अपील कर रहे हैं , ताकी इंशाअललाह वो जल्दी ठीक होकर अस्पताल से घर आ जाएं ।
Dilip kumar News Today – आपको बता दें , कि सांस लेने मे आ रही समस्या के कारण दिलीप कुमार को 29 जून को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल मे आयसीयू मे भर्ती कराया गया था , और आज सुबह 7:30 बजे हिन्दी फिल्मों मे अपनी दिग्गज अभिनय का लोहा मनवाने वाले दिलीप कुमार जी ने अंतिम सांस ली (Death of dilip kumar) ।
ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है
- Inspirational Story in hindi – अलेक्जेंडर फ्लेमिंग की कहानी
- Inspirational Story in hindi – Panini की कहानी
- Inspirational Story in Hindi – Thomas Edison