Blog par Traffic Kaise Layen | ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं | 2021 tips

Traffic Kaise Laye : जब तक आप गूगल सर्च इंजन से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं लाते तब तक आप अपने ब्लॉग से अच्छा पैसा नहीं कमा सकते है। तो आपको अपने ब्लॉग पर सर्च इंजन से ट्रैफिक लाने के तरीको पर ध्यान देना चाहिए। जब आप अपने ब्लॉग के लिए सर्च इंजन से ट्रैफिक लाने का रास्ता खोल देते है तो आपके ब्लॉग पर पैसा आने का रास्ता भी खुल जाता है , तो ब्लॉग को सर्च इंजन के लिए अनुकूल जरूर बनाये , जिससे आपके ब्लॉग पर सर्च इंजन से ट्रैफिक आने में कमी ना हो।

ब्लॉग पर सर्च इंजन से ट्रैफिक लाने के लिए आपको अपने ब्लॉग को सर्च इंजन (गूगल , बिंग , याहू ) Google ,Bing और Yahoo में भेजना पड़ेगा , इसके लिए आपको आपके ब्लॉग या वेबसाइट का XML Site Map और Html site Map क्रिएट करना पड़ेगा। ये भी पढिए – Google मीट का Time लिमिट हुआ शुरू 60 मिनट के बाद लगेगा चार्ज

Blog par Traffic Kaise Layen
ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं

यदि आप Yoast प्लगिन्स का इस्तेमाल करेंगे तो yoast प्लगिन्स आपके साइट मैप तैयार कर देता है , उसके बाद आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के साइट मैप को सर्च इंजन में सेंड करें।

आपको अपने ब्लॉग के लिए XML SITEMAP हमेशा अपडेट करते रहना चाहिए , इससे सर्च इंजन को आपके ब्लॉग या वेबसाइट को अच्छे से इंडेक्स करने में हेल्प मिलती है और आपके ब्लॉग की रैंकिंग भी grow करती है।

Blog par Traffic Kaise Laye 2021 tips

सर्च इंजन से ट्रैफिक तभी आता है जब आप अपने पोस्ट को seo friendly लिखते है , तो आपको शुरू से ही यानी जब आप पोस्ट लिखना स्टार्ट करते है तभी से आपको कीवर्ड्स (Keywords ) और मेटा टैग्स (Meta Tags ) को अच्छे से ऑप्टिमाइज़ करके ही लिखें।

आपको अपने ब्लॉग में पोस्ट को लिखते समय Heading और Sub -Heading का भी खूब इस्तेमाल करना चाहिए , इससे भी आपका पोस्ट ऑप्टिमाइज़ होता है।

    अपने पोस्ट में आनेवाले जरुरी कीवर्ड्स को हाईलाइट करें , जैसे – आप इन कीवर्ड्स को Bold . Italic और Underline कर सकते है जिससे सर्च इंजन के crowlar को आपके पोस्ट को रैंक करने या इनडेक्सिंग करने में मदद मिलती है।

    जब भी आप अपना पोस्ट लिख रहे हो और उसे पब्लिश करना चाहते है तो अपने पोस्ट को पब्लिश करने से पहले Permalink की सेटिंग जरूर करे। और permalink (पर्मालिंक) में पोस्ट के कीवर्ड (Keyword ) का जरुरी भाग जरूर लिखें।

    दोस्तों यदि आप का ब्लॉग वर्डप्रेस पर है तो अपने ब्लॉग का SEO करने के लिए Yoast Plugins का इस्तेमाल जरूर करें। जिससे आपको अपने ब्लॉग पर सर्च इंजन से ट्रैफिक लाने में मदद मिलेगी।

    Leave a Comment