Youtube Channel email id kaise pata kare – क्या आप किसी यूट्यूब चैनल का ईमेल आईडी के बारे में जानकारी निकालना चाहते हैं लेकिन अभी तक पता नहीं है कि किसी यूट्यूब चैनल का ईमेल आईडी कहां पर होता है तो इस पोस्ट में आपको यह जानकारी बहुत ही आसानी से मिल जाएगी. ये भी पढिए – Youtube के मालिक का नाम क्या है और ये किस देश की company है ।
कई बार ऐसा होता है कि हम किसी युटुब चैनल के owner से contact करना चाहते हैं ऐसे में ईमेल आईडी ही एक ऐसा जरिया है जिसका इस्तेमाल करके हम किसी भी चैनल के मालिक से संपर्क कर सकते हैं.
किसी भी चैनल मालिक से संपर्क करने के लिए हमें उस चैनल का ईमेल आईडी (youtube channel email id) पता होना चाहिए. तो आइए जानते हैं किसी यूट्यूब चैनल का ईमेल आईडी कैसे पता करते हैं. ये भी पढिए – Youtube channel का नाम क्या और कैसे रखें

यूट्यूब चैनल का ईमेल आईडी कैसे पता करें? हाउ टू फाइंड यूट्यूब चैनल ईमेल आईडी | find Youtube channel email id
- सबसे पहले यूट्यूब की website (www.youtube.com) अपने लैपटॉप में ओपन करें.
- या आपके पास फोन है तो youtube app को ओपन करें.
- इसके बाद youtube पर वह video search जिस चैनल का email id आपको चाहिए.
- इसके बाद channel video पर क्लिक करें.
- इसके बाद वीडियो के नीचे यूट्यूब चैनल का naam दिखाई देता है.
- Youtube channel के नाम पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको channel के बारे में जानकारी और मीनू दिखाई देंगे.
- मीनू मैं आपको home ,videos ,playlist ,community के साथ ही about का ऑप्शन मिलता है.
- About channel वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको नीचे की साइड में जाना है और get email id पर क्लिक करना.
- इसके बाद आपको captcha को फील करना.
- इसके बाद आपको youtube channel की email id दिख जाएगी.
- अब आप यूट्यूब चला कि मेरा आईडी से उस चैनल के मालिक से contact कर सकते हैं.
Youtube channel email id – इस प्रकार आप यूट्यूब पर किसी भी चैनल के ईमेल आईडी के बारे में जानकारी निकाल सकते हैं और उस चैनल के मालिक से संपर्क कर सकते हैं. ये भी पढिए – Youtube चैनल का url link कैसे find करें
तभी आपको यूट्यूब से जुड़ी हुई किसी खास टॉपिक के बारे में जानकारी चाहिए तो आप अपने सवाल नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और नीचे दिए गए थे बटन का इस्तेमाल करके आप इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ भी शेयर कर सकते हैं.