उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ : BJP के प्रखर कार्यकर्ता योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath) का 5 जून 1972 को उत्तराखंड ,के पौड़ी गढ़वाल जिले के पंचूर गाँव मे जन्म हुआ था । जब की 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस भी मनाया जाता है ।
Yogi Adityanath :उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath) का आज 49 वां जन्म दिन है। सीएम योगी के जन्म दिन के मौके पर बहुत लोगों ने योगी आदित्यनाथ को ढेर सारी बधाई दी है ।
- कंप्युटर और लैपटॉप में टाइपिंग कैसे करें ? English , Hindi yaa Gujarati
- यूट्यूब चैनल पर फोटो (Photo) कैसे लगाएं?
- प्ले स्टोर अकाउंट कैसे बनाएं | play store account kaise banaye
सबसे पहले बधाई देने वालों मे हमारे देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने टवीट के जरिए योगी आदित्यनाथ को जन्म दिन की बधाई दी है । up के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और डॉ दिनेश शर्मा (Dr. Dinesh Sharma) ने टवीट के माध्यम से योगी आदित्यनाथ को बधाई दी है ।

योगी आदित्यनाथ को मिली ढेर सारी बधाई : आगे जाने तो तमाम मंत्री मंडल के सदस्यों और सीएम आवास पर पहोच कर सभी ने योगी आदित्यनाथ को ढेर सारी बधाई दी । और लंबी उम्र के लिए शुभकामनाए दी ।
पार्टी की बात करे तो सीएम (cm adityanath) ने कोरोना के चलते हुए किसी भी आयोजन से इनकार किया है । और अपने साथी कार्यकर्ताओ से भी कोई भी आयोजन न करने की अपील की है । लेकिन सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ के लिए बधाई का सिलसिला लगातार चालू ही रहा है । योगी आदित्यनाथ इसके पहले गोरखपुर (Gorakhpur) के 5 बार सांसद भी रहे है ।
Yogi adityanath का पहले का नाम अजय सिंह है :
नरेंद्र मोदी ( Narendra modi )के बाद सबसे चहिते नेता मे सबसे आगे योगी आदित्यनाथ ही है । क्योंकी कई सारे काम उत्तरप्रदेश (UtterPradesh) मे करने वाले सिर्फ योगी आदित्यनाथ ही है । योगी आदित्यनाथ का पूर्व नाम अजयसिंह बिष्ट है । लेकिन नाथ संप्रदाय से दीक्षा लेने के बाद उनका नाम योगी आदित्यनाथ हो गया ।
योगी आदित्यनाथ का परिवार : योगी आदित्यनाथ के परिवार के बात करे तो वह 7 भाई – बहन है । योगी आदित्यनाथ अपने माँ -बाप की 5 वी संतान है । संत होने के साथ योगी आदित्यनाथ विवादों मे भी रहे है । वही योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) ने हिन्दू युवा वाहिनी (HYV) और बजरंग दल जैसे कई छोटे दलों को मजबूती भी दी है ।
योगी आदित्यनाथ पुरे करने वाले है ५ साल : योगी आदित्यनाथ के आगेवनी मे बीजेपी सरकार प्रदेश मे 5 साल का कार्यकाल पूरा करने जा रहे है । वैसे तो आदित्य नाथ ने अपने करियर मे कई ऐसे कई बड़े और कड़ी फैसले भी लिए है ।
लेकिन योगी आदित्यनाथ नाम (yogi adityanath) पर एक और रिकॉर्ड है ,योगी आदित्यनाथ बीजेपी (BJP) के बड़े नेताओ मे यूपी(U.P) के सीएम के तौर पर सबसे लंबा कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm yogi adityanath) बन गए है ।
तो ऐसे योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) के कार्यों को याद करे तो बहुत सारे अच्छे फैसलो से आज यूपी safe है ।
- कंप्युटर और लैपटॉप में टाइपिंग कैसे करें ? English , Hindi yaa Gujarati
- यूट्यूब चैनल पर फोटो (Photo) कैसे लगाएं?
- प्ले स्टोर अकाउंट कैसे बनाएं | play store account kaise banaye
- फाइल इक्स्ट्रैक्ट (extract) कैसे करते हैं विंडो 10 में
- यूट्यूब के नए अपडेट में क्या है
- imei number how to Check कैसे करें 2 आसान तरीका
- 2 तरीकों से सीखे व्हाट्सएप पर लोकेशन भेजना.
- copy paste kaise kare in hindi | कंप्युटर हो या लैपटॉप
- Computer में कट (cut) कैसे करते हैं? Shortcut Keys
- Computer में डाटा जल्दी खत्म हो तो क्या करें
- पेपाल (paypal) क्या है और किस देश की कंपनी है ? | Paypal in hindi
- B c o m ka full form – कौन करता है B.Com, fees & University
- ZIP File को इक्स्ट्रैक्ट (extract) ओपन (open) अनजीप (unzip) कैसे करें?
- Youtube se paise kaise kamaye in हिन्दी (4 Pro Method)
- Computer Kaise Chalate Hain Basic se (30 मिनट में सीखें )
- लहसुन खाने के फायदे और नुकसान | Lahsun khane ke fayde
- World diabetes day kya hai? | वर्ल्ड डायबीटीस डे क्या है
- क्या मैगी माँस से बनाई जाती है | Maggi kaise banaye in hindi
- 1 करोड़ कैसे कमाए | पैसे से पैसा कैसे कमाए | Money Tips
- Laptop me chrome kaise download kare और इंस्टॉल करें
- Laptop की Language Change करने का आसान तरीका सीखें