फ्रेंड लिस्ट को कैसे छुपाए फेसबुक पर ? (Hide Facebook Friends list)

” फेसबुक पर अपने फ्रेंड लिस्ट को कैसे छुपाए | Facebook par friends list kaise chupaye ? (How to Hide Facebook Friends list)”

यदि आप फेसबुक इस्तेमाल करते हैं तो आपके फेसबुक अकाउंट में काफी सारे फेसबुक फ्रेंड होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अपने फेसबुक फ्रेंड में जुड़े हुए जितने भी लोग हैं उनको प्राइवेसी के तौर पर सेव कर सकते हैं और अपने फेसबुक अकाउंट पर फ्रेंड लिस्ट को छुपा सकते हैं .

इससे आपका दो फायदा है पहला यह कि किसी को पता नहीं चलेगा कि आपका कौन फेसबुक फ्रेंड है और दूसरा यह कि कोई भी आपके फ्रेंड लिस्ट का इस्तेमाल करके आपके साथ फ्रॉड नहीं कर सकेगा.

 आज के इस पोस्ट में मैं आप लोग को बताने वाला हूं facebook पर अपने फ्रेंड लिस्ट को कैसे हाइड करे और छुपाएं नीचे दिए गए स्टेप को पढ़कर आप अपने फेसबुक अकाउंट में फ्रेंड लिस्ट को छुपा सकते हैं.

 फेसबुक पर फ्रेंड लिस्ट को कैसे छुपाया जाता है? (how to hide fb friend list)

 फेसबुक पर फ्रेंड लिस्ट को छुपाने के लिए काफी आसान स्टेप मौजूद है यदि आप अपने फेसबुक फ्रेंड लिस्ट को छुपाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट को login करना पड़ेगा आप यह फेसबुक अपने mobile ,laptop और computer तीनों ही device पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

 फेसबुक पर फ्रेंड लिस्ट को छुपाने का तरीका? (friend list hide trick)

  •  सबसे पहले facebook website को ओपन करें?
  • Google chrome ब्राउजर को ओपन करें और
  •  इसके बाद अपने फेसबुक प्रोफाइल को login करें?
  • फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करे.
  •  इसके बाद settings and privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  •  अब सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  •  इसके बाद आपके डिवाइस की स्क्रीन पर कई सारे विकल्प दिखाई देंगे.
  •  यहां पर आपको facebook friends list को hide करने के लिए विकल्प दिया गया होगा.
  •  फेसबुक यह फीचर who can see your facebook friends के नाम से दिया गया है.
  •  आपको यहां दिए गए Pencil वाले आईकॉन या edit आईकॉन पर क्लिक करना होगा.
  •  यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन मिलते हैं जिनमें से आपको चुनाव करना होता है.
  •  यदि आप चाहते हैं कि आपके फ्रेंड लिस्ट को कोई ना देखे तो ओन्ली मी (only me) ऑप्शन का चुनाव करें और सेव करें.

फेसबुक पर friends list को छुपाने के कई सारे विकल्प मौजूद होते हैं आप इन विकल्पों में से अपने जरूरत के अनुसार चुन सकते हैं जैसे कि आपके फेसबुक फ्रेंड को कौन-कौन से लोग देखे हैं. 

friends list को आपके दोस्त देख सकते हैं या फिर आप ऐसा चुनाव कर सकते हैं कि आपके फेसबुक फ्रेंड को कोई एक फ्रेंड देख सकता है या फिर कौन नहीं देख सकता है इसके अलावा आपके फेसबुक फ्रेंड को आपके फेसबुक फ्रेंड के फ्रेंड हैं वह देख सकते हैं या फिर custom settings कर सकते हैं.

 यह भी पढ़िए – अपने फेसबुक प्रोफाइल का नाम कैसे बदलते हैं ?

 यह भी पढ़िए –  यूट्यूब चैनल का नाम क्या और कैसे रखा जाता है 7 टिप्स

 फेसबुक फ्रेंड को hide करने के लिए कस्टम सेटिंग में आप एक से ज्यादा लोगों का नाम जो कि पहले से आपके फेसबुक फ्रेंड में शामिल हैं उनका चुनाव कर सकते हैं और कौन आपके फेसबुक फ्रेंड की लिस्ट ना देखें उनका भी चुनाव कर सकते हैं. 

यह भी जाने – कॉल फॉरवर्डिंग क्या होता है और इसके फायदे नुकसान क्या होते हैं कैसे आप अपने फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं 

अपने फेसबुक फ्रेंड की लिस्ट कैसे छुपाए वीडियो  (facebook friends list kaise chupaye video)

fb friends list hide kaise kare facebook par
facebook and youtube reach kya hota hai

 अंतिम शब्द- फेसबुक पर फ्रेंड लिस्ट कैसे हाइड करें? 

आज के इस पोस्ट में हमने सीखा कैसे आप लोग अपने फेसबुक अकाउंट में फेसबुक फ्रेंड लिस्ट को हाइड कर सकते हैं और छुपा सकते हैं यदि आपको फेसबुक से जुड़ी किसी भी तरह के सवाल मन में पनप रहे तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. 

 फेसबुक फ्रेंड लिस्ट को हाइड करके आप अपने फेसबुक अकाउंट की सुरक्षा कर सकते हैं और अनवांटेड फ्रॉड से खुद को बचा सकते हैं.  यदि आप एक लड़की है तो यह बहुत जरूरी हो जाता है कि ऑनलाइन की दुनिया में आपको अपनी प्राइवेसी का ध्यान रहे और आपके साथ धोखा ना हो.

 अगर आप लोगों को वीडियो में बताएं यह बात समझ में नहीं आ रही हो तो इससे दोबारा देखें और समझे किसी भी तरह की प्रॉब्लम हो तो नीचे कमेंट करके अपने सवाल पूछे और इस पोस्ट को मित्रों के साथ भी शेयर करें?

फेसबुक फ्रेंड लिस्ट कैसे हाइड करें,  फेसबुक फ्रेंड लिस्ट कैसे छुपाए,  हाउ टो हाइड फेसबुक फ्रेंड लिस्ट,  फेसबुक टिप्स एंड ट्रिक,  megahindi website,  फेसबुक,  टिप्स एंड ट्रिक, facebook tips , hide facebook friends list ,

Leave a Comment