Dosto es article me hum aapko godaddy domain ke baare me baat karne wale hain . yaani hum aapko google search console me godaddy domain ownership verify kaise karte hai , eske baare me jaanenge..
तो चलिए जानते है हाउ तो वेरीफाई godaddy Domain ownership record in Hindi .

इसके लिए सबसे पहले हमें गूगल सर्च कंसोल (Google Search Console) पर आपको login करना होगा उसके बाद अपनी Godaddy Domain Url को add Property पर क्लिक करके add करना होगा।
जब एक बार आपका डोमेन प्रॉपर्टी ऐड हो गया तो आपको जरुरत है Godaddy Domain Ownership verification की।
How To Verify Domain Ownership – hindi me
अपने डोमेन ओनरशिप को वेरीफाई करने के लिए आपको godaddy अकाउंट में लॉगिन करके my Product पर क्लिक करें।

इसके बाद आप जिस डोमेन नाम को वेरीफाई करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें और उसके सामने लिखे DNS पर क्लिक करें

जब आप dns पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नई पेज ओपन होगी जिसमे सामने DNS Management और इसके ठीक निचे आपका डोमेन छोटे अक्षरों में लिखा होगा , यहाँ से आपको थोड़ा नीचे की तरफ स्क्रॉल करना है।

इसके बाद add a New Record पर क्लिक कीजिये।
Verify godaddy domain ownership via dns record kaise-

और रिकॉर्ड type में TXT Select करें ,यानी Type में TXT सेलेक्ट करना है और Host में @ लिखना है। इसके बाद Ownership Verification Code के लिए गूगल कंसोल पेज पर जाएं।

इसके बाद हम Google Search Console page से गूगल वेरिफिकेशन कोड (Google Site Verification Link ) DNS Verification Code को कॉपी करना है।
Goto Google Search Console page Directly

फिर से हम Godaddy के Domain Management या DNS Management page पर जाएंगे और TXT Value वाले बॉक्स में गूगल वेरिफिकेशन कोड को पेस्ट कर देना है और अगले यानी TTL वाले बॉक्स में 1 Hour सेलेक्ट करके save बटन पर क्लिक करके सेव कर दे।

अब हमे फिर से गूगल कंसोल पेज पर जाना है और वेरीफाई (Verify) पर क्लिक करना है ध्यान रहे Google domain cerification txt record ये काम कभी जल्दी कर लेता है , और कभी थोड़ा time भी लेता है तो निश्चिन्त रहे आपका godaddy डोमेन वेरीफाई हो जाएगा।

एक बार जब आपका डोमेन वेरीफाई हो गया तो निचे दिए गए इमेज में दिखाए गए इनफार्मेशन की तरह शो करेगा और Domain Name Provider successfully Verified लिख कर शो करेगा।
Ownership verification in hindi

आशा है आप ऊपर बताये गए method से godaddy Domain Verify कर लेंगे यदि इसके बाद कोई प्रॉब्लम आती है तो निचे कमेंट करके हमे बताये।
इस आर्टिकल को शेयर करें और blogging से जुड़े सभी प्रकार की हेल्प के लिए megahindi.com को daily visit करते रहे धन्यवाद।