photo ka pdf banana chahte hai aur us pdf me password kaise lagaye jata hai to es article me diye gye jaankari ko pura padhiye
Photo Ka Pdf Kaise Banate Hain – पीडीएफ एक बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट है खासकर आज के समय में हर चीज का पीडीएफ बनता है और आपको कोई भी फोटो , फाइल (file) को पीडीएफ में रखना चाहते हैं तो यह एक protected होता है क्योंकि हम पीडीएफ में pasword भी लगा सकते हैं दूसरे किसी डॉक्यूमेंट में पासवर्ड नहीं लगा सकते इसलिए हमें किसी भी डॉक्यूमेंट का पीडीएफ (pdf) बनाना चाहिए ।
और हम चाहे तो अपने किसी भी ऑफलाइन या ऑनलाइन सर्टिफिकेट (online certificate) या डॉक्यूमेंट को पीडीएफ बना सकते हैं यह बहुत ही जरूरी है तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे फोटो का पीडीएफ कैसे बनाएं मोबाइल में और उसमें पासवर्ड कैसे लगा सकते हैं.(image ka pdf kaise banaye mobile me)
आजकल जो है सभी काम mobile app से हो जाता है यदि आपके पास स्मार्टफोन है यदि आपके पास tablet है तो भी आप आसानी से किसी फोटो का video बना सकते हैं अब फोटो का वीडियो बनाने के लिए आपको सिर्फ एक एप्लीकेशन की जरूरत है जो आपको आसानी से गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाती है ।
यदि आपका फोन एंड्रॉयड (android) ऑपरेटिंग सिस्टम पर है और यदि आपका फोन एक आईफोन है तो एप स्टोर पर काफी सारे एप्लीकेशन आपको मिल जाएंगे जो इमेज से पीडीएफ में आपके फाइल को कन्वर्ट कर देते हैं यानी यदि आपके पास इमेज है आप उसको वीडियो बनाना चाहते हैं तो आसानी से ऐप की मदद से आप वीडियो बना सकते हैं तो आइए जानते हैं मोबाइल में फोटो का पीडीएफ कैसे बनाया जाता है-(photo ka pdf kaise banaye app)

पीडीएफ़ बनाना सीखें (photo का pdf कैसे बनाते हैं और उसे protect कैसे बनाएं )
मोबाइल से वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले आपके फोन में इंटरनेट होना चाहिए क्योंकि हमें एक एप्लीकेशन की जरूरत होगी और उससे हमें गूगल प्ले स्टोर से अपने फोन में इंस्टॉल करना पड़ेगा-ये भी पढिए – mobile मे ऐड देखकर पैसे कैसे कमाएं पूरी जानकारी
सबसे पहले आपको अपने गूगल प्ले स्टोर से एक ऐप को इंस्टॉल कर लेना है.
इसके बाद आपको उस ऐप को परमिशन दे देना है.
अब आपको उस ऐप को open करना है.
image to pdf app को ओपन करने के बाद आप चाहें तो अपने gallery के photo को वीडियो बना सकते हैं या फिर चाहे तो आप डायरेक्टली किसी डॉक्यूमेंट का फोटो खींचकर भी वीडियो बना सकते हैं तो यहां पर हम आपको गैलरी के फोटो को वीडियो बनाना सिखाएंगे.
image / photo ka pdf kaise banaye | password kaise lagaye | पीडीएफ़ कैसे बनाते हैं फोन में
तो अब हमें गैलरी (gallery) के फोटो पर क्लिक करना है.
और अब फोटो को सेलेक्ट (select) कर लेना है.
इसके बाद आपको फोटो का फॉर्मेट choose कर लेना है.
अब आपको फोटो में पासवर्ड (password) देना है तो आप पासवर्ड दे सकते हैं नहीं तो छोड़ सकते हैं यदि आपको पासवर्ड देना है तो उसमें फाइल (file) का नाम लिखें और पासवर्ड दे दे.
अब इसके बाद थोड़ा एड आएगा आपके उस ऐप पर उसके बाद से उस app को 5 सेकंड के बाद.
skip कर सकते है
अब आपका फोटो जो आपने सिलेक्ट किया था उसका पीडीएफ फाइल (pdf file) बन जाएगी आप इसे किसी के साथ शेयर कर सकते हैं.
यदि आपको यह जानकारी वीडियो के फॉर्मेट में देखनी है तो आप नीचे वीडियो देखकर सीख सकते हैं कि कैसे mobile के फोटो को pdf बनाया जा सकता है और उसमें password लगाया जा सकता है.
आता है ऊपर बताए गए इमेज का पीडीएफ कैसे बनाएं (photo ka pdf kaise banaye mobile me) टॉपिक पर दी गई जानकारी आप सभी लोगों को पसंद आई होगी यदि आप ऐसे ही जानकारी चाहते हैं तो megahindi.com पर विजिट करें यदि आप कुछ पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं यदि आपको यह जानकारी बातें ही पसंद आई है तो इसे व्हाट्सएप पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें धन्यवाद.
ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है
- Inspirational Story in hindi – अलेक्जेंडर फ्लेमिंग की कहानी
- Inspirational Story in hindi – Panini की कहानी
- Inspirational Story in Hindi – Thomas Edison
- Mobile se Pendrive me Photo kaise dale
- द केरला स्टोरी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी | the kerala story movie facts
- कैसे सफल कैसे बने ? जीवन में | Jiwan me safal Kaise Bane