योगी के बुलडोजर के आगे सभी यूपी से भागे – UP Election News 2022

योगी के बुलडोजर के आगे सभी यूपी से भागे – UP Election News 2022 के बारे में बात कर रहे हैं जहां पर देखा गया है कि यूपी में मोदी और योगी का फार्मूला काफी पसंद किया जा रहा है वही बात किया जाए तो योगी के सुरक्षा प्लान को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और यूपी में जो सबसे बड़ा मुद्दा है वह विकास और सुरक्षा को लेकर है इस बार देखा जाए तो और तूने काफी बढ़ चढ़कर यूपी चुनाव में डाल लिया है और इसी को देखकर यूपी में बीजेपी ने काफी तगड़ा खेल कर दिया है.

योगी के बुलडोजर के आगे सभी यूपी से भागे
योगी के बुलडोजर के आगे सभी यूपी से भागे – Yogi hindi news 2022

 वहीं पर यूपी में बीजेपी की इतनी बड़ी जीत को देखकर यह आंकड़ा लगाया जा सकता है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में केंद्र में मोदी की जीत पक्की नजर आ रही है वहीं पर मोदी ने यूपी का चुनाव जीतने के बाद गुजरात की तरफ अपना रुख कर लिया है .

और आने वाले 1 साल में गुजरात में चुनाव होने वाले हैं इसलिए उसको देखते हुए यूपी में बीजेपी की जीत के बाद गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां तेज कर दी है.

कॉंग्रेस की अंतिम उम्मीद भी खत्म

पार्टी का दावा है कि गुजरात समेत अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी का परचम लहराने की उम्मीद है .

नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे यूपी से कांग्रेश की जो अंतिम उम्मीद थी प्रियंका गांधी वाड्रा उनको भी लोगों ने हार का रुख दिखा दिया है और इस बार कांग्रेस के हाथ में सिर्फ 2 सीटें आई है पिछले विधानसभा चुनाव में देखा जाए तो 7 सीटें आई थी और इस बार पांच और भी कम हो चुकी हैं कांग्रेस के द्वारा उतारे गए सभी महिलाएं सीटों पर कांग्रेस हार का मुंह देख चुकी है.

UP Election News 2022 – live hindi news up election – yogi news today

    Leave a Comment