हेलो दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे किसी भी Android phone की details कैसे निकाले और इसके लिए कौन सा app इस्तेमाल किया जाता है तो यदि आप इस टॉपिक में इंटरेस्टेड हैं तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़िए.

एंड्राइड फोन की डिटेल निकालने की बात होती है तो इसमें कई प्रकार के डिटेल होते हैं जैसे की call details या System की डिटेल या आपके स्मार्टफोन में कितने जीबी RAM है कितने जीबी memory है .
या आपके फोन में कौन सा Processor है इसके साथ ही आपके फोन में कितने megapixel का camera है इन सभी बातों का ध्यान रखा जाता है तो आज मैं जो ऐप आपको बताने वाला हूं उसका इस्तेमाल करके आप लोग अपने फोन की सभी details एक साथ निकाल सकते हैं तो आइए शुरू करते हैं. ये भी पढिए – Mobile से पैसे कैसे कमाएं
एंड्राइड फोन की डिटेल कैसे निकाले हैं? Android Phone ki Details Aise Nikale
एंड्राइड फोन की डिटेल निकालने के लिए आपको नीचे दिए गए steps को फॉलो करना पड़ेगा.
यदि आप नीचे बताया गया है उसको ध्यान से फॉलो करते हैं तो आप किसी भी Android Phone के बारे में सभी Details निकाल सकते हैं या फिर किसी भी एंड्रॉयड फोन के बारे में जो भी जानकारी आपको चाहिए वह मिल सकती है.
Android फोन की details निकालने का तरीका स्टेप बाय स्टेप –
- सबसे पहले अपने फोन में Play store को ओपन करें.
- इसके बाद प्ले स्टोर के सर्च बार में Device info HW टाइप करके सर्च करें.
- इसके बाद Device info HW app को अपने फोन में install करें.
- अब इस app को ओपन करें .
- अब आपके सामने फोन की screen पर आपके smartphone की सारी details आ जाएगी.
- आप अपने फोन के बारे में सभी जानकारी देख सकते हैं.
Conclusion – Phone ki details kaise nikale
दोस्तों यह जो Application है इसमें काफी अच्छा इंटरफ़ेस दिया गया है और कई सारे फीचर्स दिए गए हैं जिसकी मदद से आप चाहे तो किसी भी फोन का RAM कितना है? या फोन के कैमरे की Quality कितनी अच्छी है. आपके फोन में कौन सा प्रोसेसर है सभी फोन की जानकारी निकाल सकते हैं.
दोस्तों मोबाइल फोन की डिटेल निकालने के लिए हमने इसी जानकारी को वीडियो में भी बनाया है तो आप नीचे वीडियो पर क्लिक करके एंड्राइड फोन की जानकारी देख सकते हैं.
दोस्तों इसके पहले भी मैंने phone से details निकालने की जानकारी दी थी और इसके लिए Cpu Z नाम के एक App का इस्तेमाल करके दिखाया था लेकिन यह जो एप्लीकेशन है जिसके बारे में मैंने आज आपको बताया है .
इस app में आप किसी फोन की जानकारी काफी डिटेल में ले सकते हैं तो यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने मित्रों के साथ हो व्हाट्सएप और फेसबुक ग्रुप में जरुर शेयर करें और ऐसे ही जानकारी के लिए megahindi.com पर रोजाना विजिट करें.
- पुराने फोन से गूगल अकाउंट को डिलीट (Remove) कैसे करें?
- मॉर्डन लाइफ में रहकर धर्म से कैसे जुड़े रह सकती हैं लड़कियां | #TheKeralaStory | Ram & Sonal
- Story Of The Thirsty Crow In Hindi – प्यासे कौवे की कहानी हिंदी में
- फ्रेंड लिस्ट को कैसे छुपाए फेसबुक पर ? (Hide Facebook Friends list)
- व्हाट्सएप कैसे चलाएं लैपटॉप में मोबाईल नम्बर से | Whatsapp in Laptop
1 thought on “Android Phone की Details कैसे निकालते हैं?”