यूट्यूब वीडियो को ऑडियो में कैसे सुने ?

यूट्यूब वीडियो को ऑडियो में कैसे सुने – यदि आप भी इस टॉपिक में इंटरेस्टेड हैं तो आपको यह पोस्ट पूरा और ध्यान से पढ़ना चाहिए सबसे पहली बात यह है कि यूट्यूब वीडियो को ऑडियो में सुनने के लिए आपको यूट्यूब की तरफ से कोई फीचर नहीं मिलता है.

 लेकिन यदि आपकी यह पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ते हैं और समझते हैं तो आपको दिए गए तरीके से आपको पता चल जाएगा कि Youtube Video को Audio में कैसे सुना जा सकता है। 

Youtube App एक ऐसा एप्लीकेशन है जहां पर वीडियो क्रिएटर होते हैं और वीडियो देखने वाले होते हैं।  यूट्यूब का एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसे यूट्यूब म्यूजिक के नाम से जानते हैं . 

youtube video se audio kaise download kare
youtube video se audio kaise download kare

यहां पर आप यूट्यूब पर पब्लिश किए गए म्यूजिक वाले सॉन्ग सुन सकते हैं लेकिन आप यूट्यूब वीडियो को ऑडियो में यहां से नहीं सुन सकते क्योंकि यह सिर्फ यूट्यूब म्यूजिक सुनने के लिए ऐप बनाया गया है। 

Youtube Music ऐप पर आप सभी आर्टिस्ट के गाने सुन सकते हैं लेकिन यदि आप यूट्यूब वीडियो को ऑडियो में सुनना चाहते हैं तो आपको इस पोस्ट में बताया गया तरीके को ध्यान से समझना पड़ेगा तो आइए जानते हैं यूट्यूब वीडियो को ऑडियो में कैसे सुनते हैं? 

यूट्यूब वीडियो को ऑडियो में कैसे सुने? || Youtube video ko audio me kaise sune 

Youtube Video को ऑडियो में सुनने के लिए आपको थर्ड पार्टी वेबसाइट से एक एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना पड़ेगा जिसका नाम है Tubemate App | टुबमेट एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल करके आप लोग यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं. 

 लेकिन यहां पर भी आपको Youtube Video Download करके देखने का ऑप्शन मिलता है यूट्यूब वीडियो को ऑडियो में सुनने के लिए आपको इस वीडियो को ऑडियो में कन्वर्ट करना पड़ेगा. 

 Tubemate एक एप्लीकेशन है जहां से आप यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड भी कर सकते हैं और यूट्यूब वीडियो को ऑडियो में convert भी कर सकते हैं एक बार जब आपका youtube video convert हो गया तो आप यूट्यूब वीडियो को ऑडियो में सुन सकते हैं. 

 जब आप tubemate app को download करते हैं तो यह सिर्फ आपको यूट्यूब वीडियो watch करने का और यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करने का ऑप्शन देता है लेकिन इसके साथ ही आपको एक Audio Converter tool भी मिल जाता है free में जिसका इस्तेमाल करके आप लोग यूट्यूब वीडियो को ऑडियो में सुन सकते हैं. 

Youtube video को audio में kaise Download करें ?

  • सबसे पहले आपको Google में tubemate apk download latest version टाइप करके search करना है। 
  • इसके बाद आपको tubemate app डाउनलोड करने के लिए कई सारी वेबसाइट मिलेंगे.
  •  इनमें से किसी भी वेबसाइट से आप अपने फोन में ट्यूब मेट ऐप को डाउनलोड कर लीजिए.
  • अब अपने Phone में डाउनलोड की गई tubemate apk file को इंस्टॉल कर लें.
  • इसके बाद एक ऑडियो कनवर्टर भी साथ में डाउनलोड हो जाएगा इसे भी Install कर लें.
  • इसके बाद ट्यूब मेट ऐप open करें.
  • Tubemate app ओपन करने के बाद लेफ्ट साइड में तीन लाइन दिखाई देंगे.
  • 3 लाइन पर क्लिक करें और युटुब की वेबसाइट ओपन करें.
  • इसके बाद अपने मनपसंद वीडियो को यूट्यूब पर सर्च करें.
  • वीडियो पर क्लिक करें और video को play होने दें.
  • जैसे ही वीडियो प्ले होगा आपको एक डाउनलोड का बटन दिखाई देगा.
  • इस बटन पर click करके आप यूट्यूब वीडियो को download कर सकते हैं. 
  • वीडियो डाउनलोड हो जाने के बाद आप 3 डॉट सेटिंग पर क्लिक करें.
  • यहां पर आपको ऑडियो कन्वर्टर का ऑप्शन मिलेगा .
  • एक क्लिक में आप Video से ऑडियो को Extract Audio कर लीजिए. 
  • इस तरीके से आप यूट्यूब वीडियो से ऑडियो को अलग कर सकते हैं. 
  •  इसके बाद आप यूट्यूब वीडियो को ऑडियो में सुन सकते हैं. 

Youtube Video को ऑडियो में कैसे सुने? –2022

दोस्तों इस तरीके से आप tubemate apk file को अपने फोन में इंस्टॉल करने के बाद ऊपर बताए गए तरीके से यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करके वीडियो से audio file को extract कर सकते हैं उसके बाद से यूट्यूब वीडियो को audio form में सुन सकते हैं. 

youtube video se audio kaise download kare – इस ट्यूब मेट एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप किसी भी यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड भी कर सकते हैं. 

 नोटTubemate apk थर्ड पार्टी ऐप है यह एप्लीकेशन आपको गूगल के प्ले स्टोर प्लेटफार्म पर नहीं मिलेगा क्योंकि यह गूगल प्ले स्टोर या Google के पॉलिसी टर्म एंड कंडीशन के खिलाफ है. आर्टिकल में बताई गई जानकारी Educational और जानकारी देने के उद्देश्य बताई गई है किसी भी तरह की प्रॉब्लम के लिए गूगल की पॉलिसी जरूर पढ़ें. 

Leave a Comment