Skip to content

Recent Posts

  • पेट कम करने की एक्सरसाइज | सिर्फ 15 मिनट में
  • लैपटॉप में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करते हैं | Laptop me playstore kaise download karen
  • इंस्टाग्राम बायो में क्या लिखें ? | instagram ke bio me kya likhe
  • Youtube पर सक्सेसफुल क्यों और कैसे नहीं बन पा रहे हैं? 
  • कंप्युटर और लैपटॉप में टाइपिंग कैसे करें ? English , Hindi yaa Gujarati

Most Used Categories

  • क्या और कैसे (524)
    • टेक्नोलॉजी (264)
      • लैपटॉप & कंप्यूटर टिप्स (116)
    • पैसे ऐसे कमाये (81)
    • सोशल हिंदी (164)
      • गूगल & यूट्यूब टिप्स (73)
      • व्हाट्सप्प टिप्स (30)
      • फेसबुक टिप्स (16)
    • ब्लॉगिंग (67)
  • न्यूज हटके (99)
Skip to content

Megahindi

हिन्दी में सीखें

  • Home
  • TECHNOLOGY
  • YOUTUBE
  • BLOGGING
  • MONEY
  • COMPUTER
    • गूगल & यूट्यूब टिप्स
  • ब्लॉगिंग
  • हेल्थ टिप्स
  • व्हाट्सप्प टिप्स
  • फेसबुक टिप्स
  • Home
  • क्या और कैसे
  • ब्लॉगिंग
  • CDN Meaning in Hindi – CDN क्या होता है What is CDN in hindi

CDN Meaning in Hindi – CDN क्या होता है What is CDN in hindi

ramjinowSeptember 27, 2019

CDN क्या होता है What is CDN in hindi Full Jaankari

तो आ गए आप CDN के बारे में जानने के लिए , यहाँ पर सबसे पहले हम CDN का Full Form जानेंगे तो CDN का फूल फॉर्म है Content delivery Network ( कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क ) यानी (CDN in Hindi का मतलब है.

CDN का एक दूसरा भी Meaning और full Form होता है Content Distribution Network सामग्री विस्तार प्रसार या आप इसे किसी भी वस्तु को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का साधन होता है।

CDN (Content delivery Network ) का main उद्देश्य कंटेंट को बेहतर और फ़ास्ट तरीके से डिलीवर करना और बढ़िया Website Performance देना होता है।

CDN क्या होता है  What is CDN in hindi full
CDN क्या होता है What is CDN in hindi

CDN होता क्या है ? ,What is CDN in Hindi ?

CDN (Content Delivery Network ) क्या होता है ? फर्स्ट ब्लॉग वाला जरूर ये बात जानना चाहेगा , CDN एक ( Interconnected Group Of Server spread ) इंटरकनेक्टेड सर्वर का ग्रुप है .

जो पुरे World में सभी जगह फैला हुआ है। इस server पर कई प्रकार के Java Script Code , html code और images उपलब्ध होते है।

CDN एक प्रोसेस है जिसके थ्रू हमारे Content को Fast loding Speed देने के लिए Use किया जाता है , हम सबको पता होता है , कि कोई ब्लॉग या वेबसाइट load टाइम जयादा लेती है , तो हम उससे किनारा ले लेते है।

कोई भी वेबसाइट यदि लोड करने में ज्यादा टाइम लेती है , तो User उसे अच्छी रेटिंग नहीं देते है , ऐसे में Website की Quality पर असर पड़ता है।

CDN का यूज़ – Use of CDN in Hindi

CDN का यूज़ basically , किसी भी प्रकार के Content like – images , video , Code File , एक वेबसाइट कंटेंट को यूजर तक सही रूप से और फ़ास्ट तरीके से पहुँचाना होता है।

किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए traffic ज्यादा मायने रखता है , ऐसे में ट्रैफिक आये और सर्विस अच्छी ना होने पर वापस चली जाए तो ब्लॉग के परफॉमेंस पर असर पड़ता है।

सारा कुछ कनेक्टेड होता है , CDN का यूज़ Currant time में ज्यादा हो रहा है , हर कोई चाहता है कि उसका ब्लॉग या वेबसाइट फ़ास्ट Load हो , ऐसे में Google सर्च इंजन भी ऐसे वेबसाइट को Better Ranking नहीं देता है।

Keep Load Time: ये किसी भी ब्लॉग के लिए बढ़िया नहीं , जब आपके ब्लॉग की load time ज्यादा होती है , तो कोई भी सर्च इंजन ऐसे वेबसाइट या ब्लॉग को ज्यादा रेटिंग नहीं देता।

अब चाहे उस ब्लॉग पर कितना भी बढ़िया Content क्यों ना हो। और इसलिए CDN का यूज़ अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए किया जाता है , CDN का यूज़ करने से Defenately आपके वेबसाइट या blog को Search Engine में Rank होने में सहायता मिलती है।

CDN एक Booster जैसा है –

CDN in Hindi : वस्तुओं की डिलीवरी करना ; Content Delivery Network हमारे वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Booster का काम करता है। और हमारे पोस्ट को अच्छे से डिलीवरी करता है।

आपको अपने ब्लॉग पर सिर्फ post या Article ही नहीं पब्लिश करना होता है , बल्कि अपने ब्लॉग को SEO के तौर पर हमेशा तैयार रखें। ताकि Website का Load Time कम से कम हो।

इसको थोड़ा ऐसे समझते है , मान लिए आपको भूख लगी हो और आप खाना आर्डर करते है , और आपको समय से खाना नहीं दिया जाता तो ऐसे में आपके पास दो विकल्प है।

या तो आप CDN जैसी सर्विस वाले hotal के पास से खाना आर्डर करते है या भी भूखे रह कर Slow service वाले खाने का wait करेंगे।

हम सब जानते है आज के समय में होटलों की कमी नहीं है , लेकिन जिसकी सर्विस अच्छी होगी ज्यादा लोग भी वही जायेंगे , ठीक उसी प्रकार ऑनलाइन वर्ल्ड में भी होता है।

CDN आपकी Website को Boost कैसे करता है ?

मान लीजिये की आप इंडिया में अपनी वेबसाइट Run ( Host ) कर रहें है , और आपने यूनाइटेड स्टेट (U .S ) से आपने Web Hosting की Service ली हुई है , तो आपका वेबसाइट U.S के सर्वर से होस्ट हो रहा है।

यहाँ आपको समझना होगा वेब होस्टिंग और CDN दोनों अलग अलग है। अब आपको कोई local Hosting प्रोवाइडर से U.S के Web Hosting कंपनी से कनेक्शन होगा , तो अब आपकी वेबसाइट इंडिया में अच्छे से Run हो रही है।

जब कोई भी इंटरनेट यूजर इंडिया में आपकी वेबसाइट को विजिट कर रहा होगा तो आपकी वेबसाइट अच्छे से load भी होगी , यानी आपके वेबसाइट का content जल्दी Load होगा जो आपके लोकल इंटरनेट User के हिसाब से बहुत अच्छा है।

लेकिन आपके वेबसाइट या blog को कोई लन्दन से विजिट करने के लिए जब आपके वेबसाइट पर जाएगा तो आपकी वेबसाइट ज्यादा Load होने में बहुत ज्यादा समय लेगी।

ऐसे में हमें जरुरत पड़ती है CDN की जो हमारे वेबसाइट को बूस्ट दे , तो मैंने आपको पहले ही बताया कि CDN पूरी दुनिया में अलग अलग सभी जगह पर उपलब्ध है।

जब आप CDN का यूज़ करते है , तो CDN लन्दन के local CDN Server से जरुरी Content provide करता है , ये अंदर के कंटेंट जैसे java script code या html code या कोई images होती है। इसलिए आपकी वेबसाइट जल्दी और फ़ास्ट हर जगह Load होती है।

CDN का रैंकिंग से Connection होना

CDN का रैंकिंग से Connection होना आम बात है , पहले भी मैंने आपको बताया है जो वेबसाइट जल्दी लोड होगी और Internet पर उस वेबसाइट की अच्छी Hosting होगी , तो वो website Rank करेगी।

गूगल आपके कंटेंट को ढूढ़ता है और SERP यानी Search Engine Result Page में Rank करता है।

अब यहाँ पर आपको ध्यान देना चाहिए सर्च इंजन Google सिर्फ आपका ब्लॉग या वेबसाइट के चक्कर में अपना दुनिया का No .1 Search Engine का अवार्ड नहीं खोना चाहेगा।

इसलिए Google Search Engine भी सर्च इंजन रिजल्ट पेज पर सिर्फ उन्ही ब्लॉग और वेबसाइट को बेहतर position provide करता है .

Blog Ranking : जिनकी कंटेंट डिलीवरी फ़ास्ट हो और Blog में CDN ना भी हो और Load Time अच्छा है , तो उस ब्लॉग की रैंकिंग भी अच्छी रहती है।

इसलिए CDN को वेबसाइट की रैंकिंग के लिए Best मन जाता है , क्या आप अपने ब्लॉग में CDN का USE करते है ,.

क्या आपकी वेबसाइट internet पर अच्छे से लोड होती है। आप को समय समय पर अपने ब्लॉग और Website को Optimize करते रहना चाहिए।

यदि आप का ब्लॉग या website wordpress पर है यानी आपने अपनी वेबसाइट वर्डप्रेस पर बनाया है , तो WordPress Plugins डाउनलोड करके इनस्टॉल करें और अपने blog और Website को ऑप्टिमाइज़ करें।

क्या CDN के होते हुए blog /Website ऑप्टिमाइज़ करना चाहिए ?

जी बिलकुल आपको वेबसाइट ऑप्टिमाइज़ करते रहना चाहिए इससे आपकी website की performance बेहतर होती है।

और यदि आप CDN का USE भी करते है , तो आपको इसका दोगुना फायदा मिलेगा। अपने Blog को शुरू से ही optimize करें।

यदि आपका blog blogger पर है , तो आपको अपने ब्लॉग को Optimize करने के लिए अलग से online Tools का यूज़ करना चाहिए।

कभी कभी जब आप WEB HOSTING खरीदते है , तो आपको CPannel पर भी आपको CDN की सर्विस दी जाती है यानी आपको CDN के लिए अलग से कुछ नहीं करना होता है।

आपको Free Optimization Tools मिलता है जिससे आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को ऑप्टिमिज़ कर सकते है।

CDN यूज़ करने के फायदे – in Hindi

यहाँ पर CDN यूज़ करने के बहुत फायदे है :

1 .Improve Website Speed – CDN का यूज़ यदि हम अपने वर्डप्रेस वेबसाइट में करते है , तो हमारे वेबसाइट की speed इम्प्रूव होती है। सबसे बेस्ट फैक्टर है की हमारी वेबसाइट Fast Load होती है।

किसी भी वेबसाइट के लिए Speed बहुत मायने रखता है , कोई कितनी भी अच्छी वेबसाइट बना लेता है , और Website पर content अच्छा रखता है , लेकिन वेबसाइट की Speed धीमा है , तो ओवरआल सब बेकार हो जायेगा।

ब्लॉग से पैसे कमाने के Best तरीके

यहाँ पर एक और बात है यदि आपके वेबसाइट की hosting सही नहीं है तो भी आपके website की Load time slow हो जाएगी।

CDN फिर भी आपके Website के कुछ Content Very Fast Load करता है , लेकिन आपकी वेबसाइट का होस्टिंग भी अच्छा होना चाहिए।

2. Data Interigation :

आप जानते है जो बड़े वेबसाइट ऑनर है , वो ऑनलाइन Tools यूज़ करते रहते है , अपने वेबसाइट के Assest को इम्प्रूव करने के लिए ,और इसमें भी CDN का महत्व है।

जब हमारे वेबसाइट की assest improve होती है , तो CDN हमारे डाटा को और भी अच्छे से सर्वर पर interigate करता है। और ऐसे में हमारे वेबसाइट की Performance better हो जाती है।

डाटा इंटेरिगेशन में भी CDN का बहुत यूज़ होता है , ऐसे समय में CDN हमारे website के परफॉरमेंस की Consistancy भी बरक़रार रखती है।

3.CDN है तो कोई बैरियर नहीं :

CDN पूरी दुनिया में जगह जगह पर फैला हुआ है , यूजर चाहे तो कहीं से भी एक्सेस कर सकता है , आप कह सकते है ये आपका दूसरा host करने वाला सर्विस है।

लेकिन यहाँ पर आपको ये जानना होगा कि जिस जगह पर CDN सर्वर का सेटअप अच्छा होगा , उस जगह पर बेस्ट परफॉरमेंस मिलती है। ये कोई जरुरी नहीं कि किसी पर्टिकुलर region में इसकी सर्विस बहुत अच्छी हो।

4 Cheap एंड fast :

CDN के कई service provider freely आपको ये सर्विस देते है , और ऐसा बिलकुल नहीं है कि ये फ्री है , तो इसकी परफॉरमेंस में कमी होगी , बिलकुल नहीं। ये चीज आपके परफॉरमेंस पर निर्भर करता है यदि आप अपना समय और पैसा दोनों CDN की paid सर्विस लेकर बचा सकते है।

Blog कैसे बनाये -पूरी जानकारी

WordPress website के लिए आप कुछ ज्यादा सेटअप करने जैसा कुछ नहीं। आपको wordpress plugins के रूप में ये wordpress डायरेक्टरी में आपको मिल जाता है। बस आपको इनस्टॉल करना है और आप पेड सर्विस से अपना पैसा और time दोनों बचा सकते है।

यदि आपकी वेबसाइट WordPress पर है ऐसे में आपका काम और आसान हो जाता है , काफी सारी चीजे आपको प्लगिन्स के रूप में आपको मिल जाती है , plugins वाला सिस्टम Website को और better बनता है।

5. Improve Website Rank :

आपने ऐसा बहुत देखा होगा कि जो लोग अपनी वेबसाइट होस्टिंग के लिए shared Hosting या privated Hosting लेते है , उनकी वेबसाइट पर ज्यादा traffic आते ही down होने लगती है।

यहाँ CDN आपको एक support देता है , और आपके वेबसाइट की Consistency और Performance शेयर्ड होस्टिंग होने के बावजूद भी बरक़रार रहती है।

यदि आप shared होस्टिंग यूज़ करते है तो आपको CDN का यूज़ जरूर करना चाहिए। वर्ना आपकी वेबसाइट परफॉर्म नहीं कर पाएगी।

यहाँ आपको CDN के मेजर Benefits के बारे में 5 CDN Benefits यानि फायदे आपको मिले , तो अब आपको ये बात समझ में आ ही गयी होगी , की CDN हमारे वेबसाइट और ब्लॉग के लिए कितना important है।

Top free CDN Providers आपके worpress Websites के लिए :

तो अब हम आपको आपके WordPress Websites के लिए top best free CDN Providers के बारे में बताएँगे ,जो आपके वर्डप्रेस वेबसाइट को Boost कर देंगे।

वैसे CDN क्या है और CDN का हमारे वेबसाइट के लिए क्या role है ये आप उपर की लाइन में समझ गए होंगे। तो चलिए जानते है top best free CDN services कौन कौन से है –

1.Cloudflare

Cloudflare top free CDN प्रोवाइडर की लिस्ट में टॉप पर है , और ये अपने 115 डाटा सर्विस सेन्टर से अपनी CDN की Free सर्विस देता है। जितना ज्यादा डाटा सेंटर होगा उतनी ही अच्छी परफॉरमेंस हमारे वेबसाइट को मिलेगी।

Cloudflare CDN की सर्विस में आपको harmfull Crawlers , Bot और इंटरनेट मैलवेयर से हमारे वेबसाइट को सिक्योरिटी देता है। जो आपके वेबसाइट की speed बनाये रहते है।

2.Incapsula

जैसे और पॉवरफुल CDN network की तरह incapsula का भी distribution network पूरी दुनिया में फैला हुआ है , बस आपको Incapsula WordPress Plugins को इनस्टॉल करना है। और ये CDN आपके वेबसाइट को बूस्टर करने के लिए रेडी है।

Also incapsula आपके वेबसाइट को internet के threat और attacker से हमारे वेबसाइट को सिक्योर करता है , तो ऐसे में ये CDN आपके लिए बेस्ट हो सकता है।

3.CoralCDN

CoralCDN MIT के स्टूडेंट के द्वारा develop किया गया है जो बिलियंस computer का डाटा serve करता है इसके बावजूद भी ये अपनी CDN की free service ऑफर करते है।

CoralCDN आपके वेबसाइट को अपने network के द्वारा Route देता है। CoralCDN आपके वेबसाइट में सिर्फ nyud.net डोमेन ऐड करके ये काम करता है , और आपके वेबसाइट की स्पीड बूस्ट कर देता है।

मान लीजिये आपके वेबसाइट का एड्रेस www.yourdomain.com है तो ये इसमें यानी www.yourdomain.com.nyud.net कर देगा।

4.Swarmify

Swarmify एक और पावरफुल Peer -to-Peer CDN Service प्रोवाइडर है , जो हमारे वर्डप्रेस वेबसाइट को Enhence करता है , और हमारी website up होती रहती है।

ये एक one of the best और पावरफुल CDN provider है जो अभी भी wordpress पर available है। Swarmify 196 देशो में अपना जाल फैलाये बैठी है।

5.JSDelivr

JsDelivr भी ऊपर listed CDN जैसा सुपर एंड पावरफुल CDN Provider है , हम सभी जानते है की सभी WordPress website में java script पाया जाता है। और ऐसी CDN सर्विस इस तरह की फाइल को डिलीवर करने में master होती है।

आपको भी इन js files को JsDelivr CDN के साथ host कराना चाहिए , जिससे की आपके blog यूजर अच्छे से Load हो ; और आपकी website की पर्फोमन्स enhence हो जाए।

आखिरी लाइन :

तो यहाँ हमने जाना की CDN का Full From in Hindi , इसके साथ ही हमने अपने ब्लॉग और website के लिए CDN का यूज़ क्या होता है ये भी जान लिया है।

और हमने आपको top 5 CDN Provider के बारे में भी बता दिया है , जिसको आप अपने वर्डप्रेस वेबसाइट और ब्लॉग की पर्फोमन्स को Boost up कर सकते है।

आपको ये लिख पसंद आया तो अपने सोशल मिडिया पर अपने मित्र के साथ शेयर करें , और आपके मन में कोई प्रश्न हो तो निचे कमेंट कर सकते है।

हमने क्या सीखा

  • CDN in Hindi फुल फॉर्म
  • CDN यूज़ करने के फायदे
  • वेबसाइट में CDN को क्यों यूज़ करना चाहिए
  • Top फ्री CDN प्रोवाइडर
  • पेट कम करने की एक्सरसाइज | सिर्फ 15 मिनट में
  • लैपटॉप में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करते हैं | Laptop me playstore kaise download karen
  • इंस्टाग्राम बायो में क्या लिखें ? | instagram ke bio me kya likhe
  • Youtube पर सक्सेसफुल क्यों और कैसे नहीं बन पा रहे हैं? 
  • कंप्युटर और लैपटॉप में टाइपिंग कैसे करें ? English , Hindi yaa Gujarati
  • यूट्यूब चैनल पर फोटो (Photo) कैसे लगाएं? 

Post navigation

Previous: WordPress Download Kaise Kare 5 .2 – वर्डप्रेस डाउनलोड कैसे करते है ? Hindi
Next: WordPress Themes – 5 Top Free Responsive wordpress Theme 2021

Related Posts

पेपाल (paypal) क्या है और किस देश की कंपनी है ? | Paypal in hindi

December 23, 2022December 23, 2022 Ram K Prajapati

Youtube se paise kaise kamaye in हिन्दी (4 Pro Method)

December 16, 2022December 16, 2022 Ram K Prajapati

New Blog पर Organic traffic ऐसे लाएं ( 6 Pro tips )

September 3, 2022October 15, 2022 Ram K Prajapati

3 thoughts on “CDN Meaning in Hindi – CDN क्या होता है What is CDN in hindi”

  1. Sonal says:
    November 2, 2019 at 7:21 pm

    Super

    Reply
    1. ramji says:
      November 3, 2019 at 5:59 am

      thank u so much

      Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • क्या और कैसे
  • गूगल & यूट्यूब टिप्स
  • टेक्नोलॉजी
  • न्यूज हटके
  • पैसे ऐसे कमाये
  • फेसबुक टिप्स
  • ब्लॉगिंग
  • मालिक कौन ?
  • मालिक कौन है
  • लैपटॉप & कंप्यूटर टिप्स
  • व्हाट्सप्प टिप्स
  • सोशल हिंदी
  • हेल्थ टिप्स
February 2023
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728  
« Jan    
  • पेट कम करने की एक्सरसाइज | सिर्फ 15 मिनट में
  • लैपटॉप में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करते हैं | Laptop me playstore kaise download karen
  • इंस्टाग्राम बायो में क्या लिखें ? | instagram ke bio me kya likhe
  • Youtube पर सक्सेसफुल क्यों और कैसे नहीं बन पा रहे हैं? 
  • कंप्युटर और लैपटॉप में टाइपिंग कैसे करें ? English , Hindi yaa Gujarati
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram
computer detail kaise nikale
Copyright All Rights Reserved | Theme: BlockWP by Candid Themes.