कंप्यूटर में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें | Play Store Download Kare

आज हम जानेंगे कंप्यूटर में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें (computer me play store kaise download kare?) यदि आप कंप्यूटर में android app इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके computer में google play store होना जरूरी है जो गूगल का प्रोडक्ट है गूगल प्ले स्टोर जैसे कि मोबाइल में अपनी सर्विस देता है इसी तरीके से आप कंप्यूटर में भी इसकी सर्विस ले सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको अपने computer में Play store को download करना पड़ेगा .

कंप्यूटर में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें | Play Store Download Kare
PC me play store kaise download kare

क्या होता है Google play store इन हिन्दी ?

play store क्या है ? प्ले स्टोर का पूरा नाम गूगल प्ले स्टोर [google play store] है इसे एंड्राइड एप्लीकेशन को download और install करने के लिए बनाया गया है जिससे हर एंड्रॉयड फोन में इनबिल्ट किया गया है क्योंकि एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम (android os) गूगल के द्वारा डिवेलप किया गया है .

यह भी पढ़िए – कंप्यूटर में @ कैसे लिखा जाता है?

इसलिए हर फोन में आपको गूगल प्ले स्टोर ऐप्स (google play store apps) मिल जाएगा जहां से आप अपने फोन में एंड्रॉयड एप्स डाउनलोड (android apps download) इंस्टॉल कर सकते हैं , लेकिन कई लोग होते हैं जो Laptop में एंड्रॉयड ऐप को चलाना चाहते हैं और इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक android emulator सॉफ्टवेयर या फिर web browser एक्सटेंशन का इस्तेमाल करना होता है.

कंप्यूटर में प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें? ( computer me play store kaise download kare )

प्ले स्टोर को डाउनलोड करने के लिए हम यहां पर कुछ इसके बताएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप अपने computer में play store डाउनलोड कर सकते हैं तो आइए जानते हैं कंप्यूटर में प्ले स्टोर डाउनलोड करने का तरीका कौन सा है.

यह भी पढ़िए – फ्लिपकार्ट से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

यह भी पढ़िए यूट्यूब का चैनल नाम कैसे लिखा जाता है? 

सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि कंप्यूटर में प्ले स्टोर डाउनलोड करने के काफी सारे तरीके हैं जिससे कि आप इमो लेटर का इस्तेमाल करके भी प्ले स्टोर का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करके आप एक्सटेंशन के थ्रू भी android apps अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में चला सकते हैं .

यह भी पढ़िए – गूगल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?

लेकिन यदि आप कंप्यूटर में प्ले स्टोर डाउनलोड  करते हैं तो इसके लिए आपके कंप्यूटर में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम होना जरूरी है लेकिन मान लीजिए कि आपका कंप्यूटर विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है तो भी आप एंड्राइड प्ले स्टोर को डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए Tips पर ध्यान दीजिए.

कंप्यूटर में प्ले स्टोर डाउनलोड करने का तरीका क्या है? (Laptop me play store download karne ka tarika)

  • सबसे पहले अपने Computer को on करें .
  • और google chrome ब्राउजर को ओपन करें?
  •  इसके बाद आप गूगल सर्च में download google play store search करें.
  • इसके बाद क्रोम ब्राउज़र के Right corner में दिए गए 3 dot […] आइकॉन पर क्लिक करें.
  • अब यहां दिए गए ऑप्शन में से More tools पर क्लिक करें.
  • इसके बाद यहां पर create shortcut का ऑप्शन आएगा.
  • Create shortcut वाले ऑप्शन पर click करने के बाद आपको एक और windows ओपन होता हुआ दिखाई देगा.
  •  अब आपको यहां पर open with windows का ऑप्शन select कर लेना है और save कर देना है.
  •  इसके बाद PC मे play store download हो जाएगा.

एक बार आपके computer में play store download हो गया तो आप अपने मनपसंद गूगल प्ले एप्स को android apps को अपने लैपटॉप में इस्तेमाल कर सकते हैं और व्हाट्सएप , फेसबुक या किसी भी तरह का android app को पीसी में install कर सकते हैं. 

ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए वीडियो को step बाय step देखें और साथ ही अपने कंप्यूटर में गूगल प्ले डाउनलोड करने का स्टेप करते रहे इससे आप टिप्स सीख जाएंगे और आपका काम भी हो जाएगा.

आज हमने जाना कंप्यूटर में प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें (computer me play store download Kaise kare 2021) यदि आप इसके विषय में कुछ और पूछना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं और ऐसे ही इंटरेस्टिंग टिप्स ट्रिप के लिए megahindi.com वेबसाइट पर रोजाना विजिट करें धन्यवाद 

Leave a Comment