“अपने फेसबुक का पासवर्ड भूल गए तो कैसे पता करें ?” या फेसबुक का पासवर्ड कैसे पता करें
फेसबुक का पासवर्ड कैसे पता करें – आज हम सीखेंगे की फेसबुक का पासवर्ड भूल जाने पर कैसे देखें यदि आप अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं क्या याद नहीं है और अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगइन नहीं कर पा रहे हैं तो एक ऐसा तरीका है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड दोबारा पा सकते हैं.
फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड दोबारा पाने का जो तरीका है पहला तरीका है कि अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड रिसेट कर दिया जाए लेकिन फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड रिसेट करने के लिए भी हमारे पास फेसबुक अकाउंट का मौजूदा पासवर्ड होना जरूरी है.यह भी जानिए – यूट्यूब चैनल का नाम कैसे और क्या रखना चाहिए पूरी जानकारी
यदि आपके पास फेसबुक अकाउंट का मौजूदा पासवर्ड नहीं है तो नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप लोग अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड निकाल सकते हैं.

फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड कैसे निकालें? | Facebook ka password kaise dekhe | Google se
फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड निकालना संभव है जब आपने अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन किया हो और उसे गूगल क्रोम की मदद से आपके गूगल अकाउंट में सेव कर लिया गया हो ज्यादातर मामलों में आपके द्वारा लॉगइन किया गया पासवर्ड आपके फोन में यानी गूगल अकाउंट में सेव हो जाता है.
फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड कैसे पता करें गूगल से. | Facebook Password bhul jane par kya kare
- सबसे पहले अपने फोन में Gmail app को ओपन करें.
- अब जिस जीमेल अकाउंट से fb का अकाउंट बनाए हैं उस जीमेल अकाउंट को सेलेक्ट कर.
- अब फिर प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें और गूगल अकाउंट पर क्लिक करें. (manage google account)
- इसके बाद आपके गूगल अकाउंट का page आपके फोन में ओपन हो जाएगा.
- अब security वाले टैब पर क्लिक करके ओपन कर ले.
- इसके बाद नीचे की साइड में scroll करके जाने पर आपको password manager का विकल्प मिलता है.
- यहां से आप अपना facebook account का पासवर्ड देख सकते हैं.
- सर्च पासवर्ड वाले बॉक्स पर क्लिक करके फेसबुक टाइप करें.
- अब facebook.com वेबसाइट पर क्लिक करें जो कि नीचे दिखाई देगा आपको.
- इसके बाद आपके फेसबुक अकाउंट का email id और password यहां पर दिखने लगेगा.
- Fb password को देखने के लिए आंखों वाले आइकन पर क्लिक करें और अपने फोन का लॉक ओपन करें.
- अब आपके facebook account का पासवर्ड मिल गया है.
- फेसबुक का पासवर्ड कॉपी करें और अपने फेसबुक अकाउंट को दोबारा login करें.
फेसबुक का पासवर्ड कैसे चेंज करते हैं ? | Fb Password kaise change kare | Current Password change
फेसबुक का पासवर्ड चेंज करने के लिए आपके पास तो तरीके होते हैं पहला तरीका है कि आपके पास फेसबुक का पासवर्ड ना हो तो आप डायरेक्ट फेसबुक लॉगइन करते समय फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करके अपने फेसबुक का पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं और दोबारा इसके लिए आपको अपना आईडेंटिटी वेरीफाई करना होता है.
फेसबुक का पासवर्ड बदलने के लिए दूसरा तरीका है कि आपके पास पहले से मौजूदा फेसबुक पासवर्ड हो इसका इस्तेमाल करके भी आप अपने फेसबुक की settings से अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करना है.
फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड कैसे चेंज करें ? | Change facebook password
- सबसे पहले अपने facebook app को ओपन करें
- इसके बाद आपको टॉप right side में 3 लाइन पर क्लिक कर
- इसके बाद आपको नीचे की साइड में आ जाना है और settings पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको personal information वाला पेज दिखाई देगा.
- इसके नीचे आपको change password का विकल्प मिलता है.
- चेंज पासवर्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपना मौजूदा फेसबुक पासवर्ड type करें.
- इसके बाद अपना new facebook password type करें.
- इसके बाद अपना new facebook password दोबारा type करें.
- इसके बाद सबमिट करें अब आपका फेसबुक पासवर्ड change हो गया है.
फेसबुक पासवर्ड को समय-समय पर बदलने से आप अपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं यदि आपकी पास फेसबुक अकाउंट का मौजूदा पासवर्ड नहीं है तो यहां दिए गए वीडियो को देखकर आप अपने फेसबुक अकाउंट के पासवर्ड का पता कर सकते हैं.
फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल गए कैसे पाएं | Fb ka password bhul gye kaise dekhe
इस प्रकार आप अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल जाने पर भी यहां बताया गए तरीके से दोबारा हासिल कर सकते हैं और इसके लिए आपका अपना फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड रिसेट करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड को आप रिसेट करने के बाद यहां पर दोबारा edit करके save कर सकते हैं इस तरह की टेक्निकल जानकारी के लिए आप megahindi.com पर रोजाना विजिट करें और इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें यदि आप इससे जुड़ी हुई टेक्निकल वीडियो देखना चाहते हैं तो रामजी टेक (Ramji Tech) चैनल पर सब्सक्राइब करें.
v