
How to delete mails in gmail आज हम आपको जीमेल स्टोरेज (gmail storage) के बारे में जानकारी देने वाले हैं जैसे की जीमेल स्टोरेज कैसे खाली करें और यह तभी संभव है जब आप अपने gmail account में अटैचमेंट वाली emails को delete कर दें.
Google की ईमेल सेवा पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है कोई भी गूगल की सर्विस या प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले आपको एक email id की जरूरत होती है और वह भी आपको फ्री में गूगल , जीमेल सेवा के माध्यम से उपलब्ध करा देता है.
जीमेल एक web based email सेवा है जो गूगल के द्वारा दिया जाता है जीमेल की सेवा में आपको गूगल की तरफ से 15 जीबी का free storage दिया जाता है जिसका इस्तेमाल आप लोग Google drive ,google photos के साथ ही Gmail email में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
जीमेल अकाउंट से बड़ी फाइल वाली ईमेल पहले डिलीट करें – (Gmail account se email delete kare)
यदि आप अपने gmail account का storage बढ़ाना चाहते हैं या आपके जीमेल अकाउंट में स्टोरेज नहीं है तो खाली करना चाहते हैं इसके लिए आपको बड़ी साइज वाली ई-मेल (big size email delete) को डिलीट करना पड़ेगा। How to delete all gmail inbox and free storage
बड़ी साइज वाली ईमेल का मतलब यह हुआ कि आपको वह सभी ईमेल को डिलीट करना पड़ेगा जिन emails में videos, images और pdf file attach किया गया हो।
Big size वाले emails को कैसे delete करना है उसके बारे में जानकारी आपको नीचे दिए गए वीडियो में नहीं आएगी और आप इस Youtube video को ध्यान से देख कर देखकर सिख सकते हैं कि अपने जीमेल अकाउंट से बड़ी फाइल वाली ईमेल कैसे डिलीट करें (email delete kaise kare) और स्टोरेज कैसे खाली करें.
गूगल ड्राइव से करने पड़ेंगे बड़ी फाइलों को डिलीट- (google drive se file delete kare)
- पुराने फोन से गूगल अकाउंट को डिलीट (Remove) कैसे करें?
- मॉर्डन लाइफ में रहकर धर्म से कैसे जुड़े रह सकती हैं लड़कियां | #TheKeralaStory | Ram & Sonal
- Story Of The Thirsty Crow In Hindi – प्यासे कौवे की कहानी हिंदी में
- फ्रेंड लिस्ट को कैसे छुपाए फेसबुक पर ? (Hide Facebook Friends list)
- व्हाट्सएप कैसे चलाएं लैपटॉप में मोबाईल नम्बर से | Whatsapp in Laptop
दोस्तों यदि आप चाहते हैं जीमेल अकाउंट से ईमेल को डिलीट करके आप अपने जीमेल स्टोरेज के समस्या से फ्री हो सकते हैं तो ऐसा नहीं है आपको google drive से भी बड़ी साइज वाले फाइलों को डिलीट करना पड़ेगा.
जैसे- मान लीजिए कि आपने google drive में photos , documents , videos और images या स्क्रीनशॉट जैसे फाइलें या पीडीएफ डॉक्यूमेंट के साथ apk file रखी हुई है तो यह सभी फाइलें मिलकर आपकी 15gb के free storage को भर देते हैं.
ऐसे में आप सिर्फ जीमेल से बड़ी साइज वाली ईमेल को डिलीट करके अपने gmail account से कुछ स्टोरेज खाली कर सकते हैं लेकिन यदि आप चाहते हैं आपकी जीमेल अकाउंट में ज्यादा से ज्यादा storage खाली किया जाए तो इसके लिए आपको google drive से बड़ी फाइलों को डिलीट करना पड़ेगा.
जीमेल से ई-मेल को परमानेंटली डिलीट कैसे करें? (gmail email delete kare)
आप जीमेल से inbox email को delete करके अपने जीमेल स्टोरेज को फ्री नहीं कर सकते जीमेल स्टोरेज को फ्री करने के लिए आपको अपने gmail account में emails को परमानेंटली डिलीट करना होगा.
किसी भी ईमेल को परमानेंटली डिलीट करने के लिए आपको gmail app के trash folder में जाना होगा और यहां पर जितने भी emails दिखाई देंगे उनको bulk में select करके आप एक साथ सभी email को delete / clear कर सकते हैं और इसके बाद से आपके जीमेल अकाउंट का storage clear हो जाएगा.
Conclusion – How to clean up emails in gmail
तो दोस्तों इस तरीके से आप लोग अपने जीमेल अकाउंट से सभी ईमेल को डिलीट कर सकते हैं परमानेंटली (Gmail se all emails delete kare permanently) और इस तरीके से आप अपने जीमेल स्टोरेज को खाली कर सकते हैं.
यदि आप इस विषय में कुछ और पूछना चाहते हैं तो नीचे अपने सवाल पूछ सकते हैं कमेंट में और अब चाहे तो हमें टि्वटर और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं और अपने सवाल पूछ सकते हैं आप चाहें तो ऐसी ही इंटरेस्टिंग जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं. और वह भी बिल्कुल फ्री में.