ip address in hindi लोकेशन क्या है, और कैसे (check) पता करते हैं 2021

ip address in hindi – सबसे पहले जानते हैं कि आई पी एड्रेस (ip address) क्या होता है? और इसको हिंदी में क्या कहते हैं (What Is Ip Address In Hindi) . आईपी ऐड्रेस IP का फुल फॉर्म होता है इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस or (internet protocol address) ” इससे किसी भी वेबसाइट की (exact location) लोकेशन पता की जा सकती है. ये भी पढ़िए – Google से पैसे कमाने का सही तरीका और जानकारी हिंदी में

ip address in hindi क्या और (check) कैसे पता करते हैं जानिये 2021
ip address in hindi क्या और (check) कैसे पता करते हैं जानिये 2021

फिर किसी भी कंप्यूटर की सही लोकेशन trace की जा सकती है यह किसी भी कंप्यूटर का एक यूनिक एड्रेस (unique address) होता है , इससे पता चलता है कि कोई भी वेबसाइट (website) या कोई भी कंप्यूटर (computer) कहां पर किस जगह पर किस देश में कौन से स्टेट में और किस एड्रेस पर locate है. ये भी पढ़िए – Google ने क्यों लगाया गूगल मीट ऐप में वीडियो कॉल के लिए समय लिमिट जानिये

I.P ADDRESS का लोकेशन check कैसे करते हैं टिप्स ?

आज हम आपको तीन ऐसी टॉप लेवल की वेबसाइट (top websites) के बारे में रिव्यू (review) करके बताएंगे कि इनमें से कौन सी वेबसाइट आपको किसी भी डोमेन आईपी ऐड्रेस (ip address location) की सही लोकेशन बता सकती है।

यदि आप किसी आईपी (internet protocal) एड्रेस को ट्रेस (trace) करना चाहते हैं या फिर चेक (check) करना चाहते हैं।

तो इन टॉप 3 वेबसाइट (top 3 websites) में से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं लेकिन यदि आप किसी भी वेबसाइट (website) की या डोमेन आईपी ऐड्रेस (domain ip address) की लोकेशन के बारे (location ke baare) में पता करना चाहते हैं तो आपको एक खास तरह की वेबसाइट के बारे में हम यहां पर बताने वाले हैं जिसका इस्तेमाल करने के बाद आपको ip-address का लोकेशन पता चल जाएगा.

domain ip address की लोकेशन के बारे में जानकारी के लिए-

How to trace ip address location data in hindi tips –

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर में व्हाट इज माय आईपी डॉट कॉम website को ओपन करें।
  • https://whatismyipaddress.com/ को google में search करें।
  • इसके बाद अपने डोमेन आईपी (domain ip) को सर्च बॉक्स में पेस्ट करें .
  • या फिर टाइप करें इसके बाद search बटन पर क्लिक करें .
  • इसके बाद आपको आपके डोमेन आईपी की Longitude डाटा और Latitude डाटा मिल जाएगा .
how to check location of domain ip and map
  • इसके साथ आपके डोमेन आईपी की लोकेशन (domain ip location) जैसे कंट्री (country) और आई पी का एड्रेस (ip ka address) कंप्यूटर का एड्रेस वेबसाइट का एड्रेस (ip address of any website) इसके साथ आपको domain ip-address का लोकेशन भी मिल जाएगा.

यदि आपको इस वेबसाइट (website) से आपके ip-address की लोकेशन या मैप नहीं मिलती है।

तो आप ip-address के लोंगिट्यूड longitude और latitude डाटा का इस्तेमाल करके गूगल मैप (google map) पर किसी भी आईपी एड्रेस डोमेन आईपी ऐड्रेस (ip address) के लोकेशन के बारे में (track ip address exact location online) जानकारी हासिल कर सकते हैं .

जानकारी के लिए वीडियो जरूर देखें –

ऊपर बताए गए तरीके से आप किसी भी वेबसाइट (website) के डोमेन आईपी की लोकेशन ( how to check location of domain ip and map) और उसका मैप देख सकते हैं , इसके साथ ही आप दो मन के बारे में और भी जानकारी जैसे पूरी एड्रेस (address) यहां तक कि उसका पोस्टल एड्रेस (postel address) के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं .

आशा है आपको ip address का full form क्या होता है और कैसे चेक (check) करें समझ में आ गया होगा , यदि आपको ऊपर बताई गई जानकारी अच्छी लगी हो तो नीचे कमेंट करके बताएं यदि आप ip-address के बारे में कुछ और पूछना चाहते हैं तो भी नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं .

ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है

Leave a Comment