Skip to content
Home » Home » DMCA का full form & Meaning डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट कैसे करें

DMCA का full form & Meaning डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट कैसे करें

“dmca full form डी एम सी ए का फुल फॉर्म होता है डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट (Digital Millennium Copyright Act) DMCA एक बहुत ही कंट्रोवर्शियल रूल्स है जो अमेरिका की गवर्नमेंट के द्वारा शुरू किया गया है इसे अमेरिका के प्रेसिडेंट बिल क्लिंटन के द्वारा सन 1998 में शुरू किया गया था। “

डीएमसीए (DMCA) का काम किसी भी वेबसाइट की सिक्योरिटी (security) बनाए रखना है यानी कि जो भी Content जिस वेबसाइट का है , वह वही वेबसाइट यूज करें जिसे परमिशन मिला है . कोई दूसरा वेबसाइट किसी तीसरे वेबसाइट के कंटेंट (content) को कॉपी (copy) करके अपने वेबसाइट पर पब्लिश ना करें ।

आपको बता दें इंटरनेट की दुनिया में कॉपी करना बहुत ही आसान होता है । इसीलिए इस कॉपीराइट नियम का उपलब्ध होना जरूरी था और इसीलिए अमेरिका की सरकार ने डीएमसीए  की शुरुआत की थी । ये भी पढिए – blog क्या होता है और कैसे बनाएं पूरी जानकारी हिन्दी में पाएं

dmca full form in hindi - "डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट"
dmca full form in hindi“डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट”

डीएमसीए को इस्तेमाल क्यों किया जाता है ? यदि आपका Content कोई चोरी करता है और बिना आपके परमिशन (permission) के वह आपके content को कॉपी करके अपने वेबसाइट पर अपलोड करके या पब्लिश करता है तो डीएमसीए इस वेबसाइट को टेक डाउन (takedown) कर सकता है और उस पब्लिश (publish) किए गए कंटेंट को वापस ओरिजिनल वेबसाइट (original website) के owner हासिल कर सकते हैं.

dmca full form meaning in hindi

यदि आपके वेबसाइट पर डीएमसीए (DMCA) का सिक्योरिटी लगा हुआ है तो आप Dmca.com के सिक्योरिटी पोर्टल (DMCA security portal) के जरिए अपने वेबसाइट के सभी पेज को जांच कर सकते हैं या monitor कर सकते हैं. ये भी पढिए – seo friendly blog पोस्ट कैसे लिखा जाता है और क्या तरीका होता है जानकारी हिन्दी मे

dmca full form in hindi“डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट” डी एम सी ए का फुल फॉर्म होता है dmca full form in english Digital Millennium Copyright Act होता है । DMCA एक बहुत ही controvercial rules है जो USA की गवर्नमेंट के द्वारा शुरू किया गया है इसे अमेरिका के प्रेसिडेंट (president) बिल क्लिंटन के द्वारा सन 1998 में शुरू किया गया था। ”

यदि आप अपने वेबसाइट (website) पर अच्छी क्वालिटी का सही ओरिजिनल कंटेंट (original content) पब्लिश करते हैं या लिखते हैं तो आपके मन में भी कभी ना कभी डर बना रहता है कि कोई आपका कंटेन्ट चोरी ना करें ।

तो ऐसी कंडीशन में आप अपने वेबसाइट के लिए डीएमसीए प्रोटेक्शन सर्टिफिकेट (dmca protection status certificate) ले सकते हैं जिसके बाद कोई भी ऑनलाइन यूजर (online user) आपके Content को चोरी करने से डरेगा.

डीएमसीए को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है यदि आप एक ब्लॉगर (blogger) हैं , और अपना कोई एक वेबसाइट को manage करते हैं तो आप सीडीएन का नाम (cdn ka naam) सुने होंगे और हो सकता है ।

आप सीडीएन का यूज भी करते हो । cdn का फूल फॉर्म content delivery network होता है । तो जैसे आप सीडीएन की वेबसाइट (cdn website) का यूज़ अपने वेबसाइट के लिए करते हैं उसी तरीके से आप डीएमसीए का इस्तेमाल भी कर सकते हैं . ये भी पढ़िए – CDN क्या होता है और कैसे इस्तेमाल करें जानकारी हिंदी में

डीएमसीए का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान काम होता है इसके लिए आप डीएमसीए की वेबसाइटhttps://www.dmca.com/ पर जाकर अपना एक अकाउंट (account) बनाएं और फिर DMCA Badge को अपनी वेबसाइट में ऐड कर दें इसके बाद डीएमसीए वेबसाइट (dmca website) को ओपन करने के बाद आपको दो ऑप्शन मिलते हैं।

Website Protection Pro

जैसे आप को CDN वेबसाइट को ओपन करने के बाद मिलते हैं जिसमें आपको एक फ्री प्लान मिलता है और दूसरे में पैड प्लान मिलता है.

डीएमसीए के फ्री प्लान (free plan) में आपको एक डीएमसीए टेकडाउन (dmca takedown) की सुविधा मिलती है और यदि आप डीएमसीए पैड (dmca pro plan) प्लान लेते हैं , तो आप जितना चाहे उतना टेकडाउन कर सकते हैं क्योंकि यह Paid plan होता है इसलिए आपको अपने हिसाब से इस्तेमाल करना चाहिए.।

DMCA protection badge क्या है और कैसे इस्तेमाल करें ?

dmca protection बेज एक आइकॉन होता है , जिससे आपको अपने वेबसाइट पर DMCA ऐड (add) करना होता है , जिससे कोई भी अन्य वेबसाइट (other website) का ऑनर आपके content को चोरी करने से डरता है .

यह एक symbol होता है जिसे कोई भी अन्य वेबसाइट का मालिक (website owner) इसको देखकर समझ सकता है कि आपकी वेबसाइट डीएमसीए से प्रोटेक्ट (DMCA protect) की गई है .

Website Protection Pro

यदि आप की वेबसाइट वर्डप्रेस प्लेटफॉर्म (wordpress Plateform) पर है तो आप डीएमसीए का plugins यूज कर सकते हैं जिससे आपका काम और आसान हो जाएगा और आप protection badge का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं.।

यदि आप डीएमसीए प्रोटेक्शन बैज (dmca protection badge) को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट पर रजिस्टर (register) कर लेना चाहिए , इसके बाद आप किसी भी ऐसे वेबसाइट (website) को डीएमसीए के द्वारा टेकडाउन नोटिस (DMCA takedown notice) भेज सकते हैं जिसने आपके कंटेंट (content) को चोरी किया है.

ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है