Google account delete kaise kare [Step by step from Mobile or laptop]- आजकल सभी के लिए गूगल अकाउंट बहुत जरूरी हो गया है लेकिन यदि आप गूगल अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तो यह काम भी आसान है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि “आप गूगल अकाउंट को डिलीट क्यों करना चाहते हैं” क्या आप गूगल से परेशान हो गए हैं ।
या फिर google के द्वारा दिखाए जाने वाले ads से यहां पर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि आप अपने मोबाइल फोन में आने वाले ऐड से परेशान हो चुके हैं तो इसका मतलब यह नहीं है तो गूगल आपको नोटिफिकेशन भेज रहा है .
आप गूगल पर जो भी search करते हैं और जिस से रिलेटेड आप वेबसाइट ओपन करते हैं उस वेबसाइट के द्वारा भेजा गया notification की वजह से आपके मोबाइल में ads दिखाई देते हैं आप चाहे तो गूगल chrome browser या फिर किसी अन्य browser में सेटिंग करके आसानी से मोबाइल में आने वाले ads स्टॉप कर सकते हैं.
गूगल अकाउंट से काफी सारे लोग घर बैठे पैसे कमा रहे हैं चाहे वह यूट्यूब का जरिया हो या फिर किसी वेबसाइट आप एक गूगल अकाउंट से कई सारी youtube channel बना सकते हैं और चला सकते हैं इसके अलावा आप एक गूगल अकाउंट से ऐडसेंस अकाउंट बनाकर ऑनलाइन earning कर सकते हैं.
लेकिन फिलहाल यदि आप किसी वजह से परेशान हैं और अपने Google account delete करना चाहते हैं तो आज हम आपको इसके बारे में सटीक जानकारी देंगे जिसकी मदद से आप अपने गूगल अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं तो आइए जानते हैं गूगल अकाउंट को डिलीट कैसे करें? ये भी पढिए – गूगल से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं हिन्दी में पूरी जानकारी
गूगल अकाउंट डिलीट करना सीखें – [2023 Pro Tips]
यदि आप गूगल अकाउंट को delete करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने गूगल अकाउंट में लॉगिन होना पड़ेगा और गूगल अकाउंट में लॉगिन होने के बाद आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से अपना google account delete कर सकते हैं.

यदि आप google account डिलीट कर देते हैं तो गूगल आपको कुछ समय देता है उस समय में आप चाहे तो फिर से अपना google account recover कर सकते हैं लेकिन यदि गूगल के द्वारा दी गई समय अवधि में यदि आपने अपना गूगल अकाउंट recover नहीं किया तो गूगल आपके अकाउंट को परमानेंट डिलीट [permanent delete google account] कर सकता है तो आइए अब नीचे दिए गए स्टेप से हम समझते हैं कि अपने गूगल अकाउंट को डिलीट कैसे करें?
google account को delete करने से पहले कुछ जरूरी बातें
- सबसे पहले यदि आपके पास मोबाइल है या लैपटॉप है तो उसमें कोई भी ब्राउज़र ओपन करें और गूगल अकाउंट लॉगइन करें.
- google account login करने के लिए आपके पास जीमेल के द्वारा बनाया गया यूजर आईडी और पासवर्ड होना चाहिए.
- यदि आपके पास google अकाउंट का यूजर आईडी [user id] और password है तो आप अपने गूगल अकाउंट को delete कर सकते हैं.
Google account Services को डिलीट कैसे करें स्टेप बाय स्टेप-
- सबसे पहले अपने Mobile phone में गूगल क्रोम ब्राउज़र या फिर किसी अन्य ब्राउज़र को ओपन करें.
- इसके बाद यदि ब्राउज़र में कोई अन्य website खुली हुई है तो यहां पर google.com सर्च करके वेबसाइट को open करें.
- अब यदि आपने अपना गूगल अकाउंट लॉगइन किया है तो आपके सामने कॉर्नर में आपका प्रोफाइल फोटो दिखाई देगा.
- यदि आपने अपना जीमेल अकाउंट लॉग इन नहीं किया है तो आपको google account login करने का ऑप्शन मिलेगा.
- यहां पर आपको अपना google account का User Id or Email id और Password type करना है.
- Account Login हो जाने के बाद आपको कॉर्नर में दिखाई दे रहे हैं आपके प्रोफाइल पिक्चर या Profile Icon पर click करना है और Manage your google account पर click करना है.
- यहां दिए गए ऑप्शन में कई सारे ऑप्शन आपको मिलेंगे आपको Personal info के बाद दिए गए ऑप्शन data and privacy वाले ऑप्शन पर click करना है.
- इसके बाद आप scroll करके सबसे नीचे की तरफ चले जाएं और download और delete your data वाले ऑप्शन में आपको google services delete करने का ऑप्शन मिलता है.
- आप google services delete करने से पहले अपने गूगल अकाउंट के डाटा को डाउनलोड कर सकते हैं और इसकी एक कॉपी बना सकते हैं ताकि आप अपने गूगल अकाउंट पर रखे हुए डाटा को या बैकअप को अपने पास रख ले गूगल इसके लिए आपको ऑप्शन देता है.
- google services delete करने के लिए Delete a google service पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप को फिर से Enter your password के रूप में एक ऑप्शन ओपन होगा यहां पर आपके गूगल अकाउंट का पासवर्ड type करना है.
- गूगल आपके अकाउंट को डिलीट करने से पहले आप की Permission चाहता है.
- यदि पास आपके गूगल अकाउंट का पासवर्ड नहीं है तो आप इसे Delete नहीं कर सकते हैं.
- एक बार आपने अपने गूगल अकाउंट को वेरीफाई कर लिया तो आप अपने गूगल अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं.
- google services करने से पहले आपको गूगल की सर्विस जैसे यूट्यूब पर आपके द्वारा अपलोड किए गए वीडियो जीमेल आपके ईमेल आईडी पर आया हुआ ईमेल आईडी या आपके द्वारा भेजे गए ईमेल या फिर गूगल पर से किए गए ट्रांजैक्शन के डाटा को आप डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे करें अपना पूरा google account delete step by step permanently
- यदि आप अपना पूरा google account delete करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने गूगल अकाउंट से लॉगइन करें.
- इसके बाद मैंने जी और गूगल अकाउंट पर क्लिक करें.
- अब डाटा और प्राइवेसी वाले ऑप्शन को चुने.
- इसके बाद सबसे नीचे की साइड में स्क्रॉल करके जाएं.
- यहां आपको मोर ऑप्शन का आइकॉन मिलेगा.
- मोर ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यहां को डिलीट योर गूगल अकाउंट का ऑप्शन मिलेगा.
- डिलीट योर गूगल अकाउंट पर क्लिक करें.
- अब गूगल आपकी अकाउंट को डिलीट करने के लिए आप से परमिशन मांगेगा और इसके लिए आपको अपना गूगल अकाउंट वेरीफाई करना पड़ेगा.
- गूगल अकाउंट वेरीफाई करने के लिए आपको फिर से अपना गूगल का पासवर्ड इंटर करना पड़ेगा.
- इसके बाद आप गूगल अकाउंट डिलीट वाले पेज पर आ जाएंगे यहां पर आपके गूगल की सारी सर्विसेस के बारे में जानकारी होगी जैसे गूगल फोटोज यदि आप ब्लॉग लिखते हैं तो आपके ब्लॉग पर डाले गए पोस्ट यदि आपके ईमेल पर ईमेल पर ईमेल आया है तो वह सारे मिलकर लिस्ट और युटुब पर अपलोड किए गए वीडियो कैलेंडर कांटेक्ट और गूगल प्ले से डाउनलोड किए गए एप्लीकेशन यह सारा चीज की जानकारी आपके सामने आ जाएगी.
- नीचे आपको दो चेकबॉक्स मिलेंगे जहां पर आपको चेक करने होंगे इसके बाद डिलीट अकाउंट पर क्लिक करके आप अपना गूगल अकाउंट डिलीट कर सकते हैं.
[ ध्यान दीजिए ] – यदि आप अपने Google Account को डिलीट करना चाहते हैं तो एक बार फिर से रिव्यू कर ले कहीं आप कुछ और अपने महत्वपूर्ण जानकारी को डिलीट तो नहीं कर रहे हैं गूगल आपको सारी जानकारी को डाउनलोड करने का ऑप्शन देता है आप गूगल के दूसरे सर्विस जैसे कि यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो ब्लॉगर पर लिखे गए कंटेंट।
और आपके जीमेल पर आने और जाने वाले ईमेल के डाटा को डाउनलोड करने के लिए ऑप्शन प्रोवाइड करता है सबसे पहले आप गूगल सर्विसेस पर अपने डेटा को डाउनलोड करें उसके बाद ही गूगल अकाउंट को डिलीट करें गूगल अकाउंट डिलीट करने से पहले अपने डेटा को अवश्य डाउनलोड कर ले.
यहां दिए गए जानकारी में आपको गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करें इसके बारे में जानकारी दी गई है यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अपने दूसरे दो मित्रों के साथ व्हाट्सएप और फेसबुक के ग्रुप में शेयर करें यदि आप हमसे कुछ और पूछना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कमेंट में अपना कोई भी सवाल पूछ सकते हैं. यदि आप ऐसे ही इंटरेस्टिंग जानकारी पढ़ना और जानना चाहते हैं तो रोजाना megahindi.com पर विजिट करें.
1 thought on “गूगल अकाउंट डिलीट करना सीखें | Delete Your Google Account”