Google My Activity – गूगल में माय एक्टिविटी डिलीट कैसे करें

काफी लोगों ने कमेंट किया था कि गूगल में माय एक्टिविटी डिलीट कैसे करें (my Google activity delete kaise kare) इसलिए आज हमने सोचा कि इसके ऊपर एक लेख लिख देते हैं ताकि जिन लोगों को गूगल में माय एक्टिविटी डिलीट करना नहीं आता वह लोग इस लेख की मदद से अपने गूगल अकाउंट में माय एक्टिविटी डिलीट कर सकते हैं या फिर अपना गूगल सर्च हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं तो आइए जानते हैं गूगल माय एक्टिविटी डिलीट कैसे किया जाता है। ये भी पढिए गूगल से घर बैठे पैसे कमाने का तरीका सीखें

सबसे पहले जानते हैं कि माय एक्टिविटी क्या होता है ? और इसका इस्तेमाल कहां होता है तो आपको जानकर हैरानी होगी कि आप जो भी एक्टिविटी गूगल अकाउंट से किसी भी गूगल प्रोडक्ट पर जैसे – यूट्यूब , जीमेल ,गूगल मैप्स, गूगल सर्च और अन्य गूगल के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं और कितना इस्तेमाल आप गूगल के कौन से product में करते हैं और किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के लिए आप कौन सा queries लिखते हैं या गूगल सर्च में कौन सा keyword search करते हैं यह सब कुछ रिकॉर्ड होता है और इसी को माय एक्टिविटी कहा जाता है .

माय एक्टिविटी को गूगल आपके लिए अनुकूल बनाता है यदि आप कुछ भी गूगल पर सर्च करते हैं तो वह क्वेरी रिकॉर्ड हो जाती है माईऐक्टिविटी में और जब भी गूगल आपके मोबाइल में या लैपटॉप में दूसरों के एडवर्टाइजमेंट सोकर आता है तो यह एड्स काफी आपके माईऐक्टिविटी से मिलते जुलते रहते हैं इसी को माय एक्टिविटी कहा जाता है यानी आपके द्वारा गूगल पर और गूगल के सभी प्रोडक्ट पर की गई एक्टिविटी माय एक्टिविटी होती है।

Google My Activity -  गूगल में माय एक्टिविटी डिलीट कैसे करें
how to delete my google activity in hindi 2022

My Activity delete क्यों करना होता है- ये भी पढिए घर बैठे पैसे कमाना सीखें आसान भाषा में 2022

काफी लोग अन्य अपने जानकारी और सुविधा के अनुसार google और गूगल की सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं ऐसे में वे डिफरेंट टाइप किए keywords और प्राइवेट एक्टिविटी करते हैं Private activity का मतलब यह है कि वह उन एक्टिविटी को किसी दूसरे के साथ शेयर नहीं करना चाहते ऐसे में वह लोग गूगल में My activity डिलीट करना चाहते हैं।

गूगल में माय एक्टिविटी डिलीट कैसे करें (my Google activity delete kaise kare)

My activity delete करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल अथवा लैपटॉप में गूगल chrome browser में या किसी अन्य ब्राउज़र में अपने गूगल अकाउंट को login करें इसके बाद आपको गूगल प्रोफाइल पिक्चर जो आपका profile picture होता है इस पर click करें यहां पर दिखाई दिए गए ऑप्शन में Manage your google account का ऑप्शन मिलता है आपको मैनेज योर गूगल अकाउंट पर click करना होता है इसके बाद यहां पर कई सारे ऑप्शन दिखाए जाते हैं .

Manage your google account
Click on Manage your google account

यहीं पर आपको data & privacy का ऑप्शन दिखाएं देता है डाटा और प्राइवेसी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है जैसे ही आप क्लिक करते हैं इसके बाद आपको नीचे की ओर इस कॉल करके जाना होता है जैसे आप यहां पर नीचे की साइड में जाते हैं तो आपको history settings दिखाई देता है और यहीं पर आपको माय एक्टिविटी का ऑप्शन दिखाई देता है .

click on data and privacy in your profile
click on data and privacy

माय एक्टिविटी को डिलीट करने के लिए आपको My activity पर क्लिक करना होगा और उसके बाद से एक नया माय My Google activity ओपन हो जाता है इसके बाद से आप यहां पर अपनी कोई भी एक्टिविटी को search कर सकते हैं अथवा आप delete बटन पर क्लिक करें और अपने गूगल एक्टिविटी को डिलीट कर दें

click on my activity in google account
click on my activity

my google activity पेज पर अपने गूगल अकाउंट का एक्टिविटी डिलीट करने के लिए आपको चार ऑप्शन मिलता है जिसमें last hour का और last day इसके अलावा all time या custom range का माय एक्टिविटी डिलीट करने का ऑप्शन दिया जाता है .

कस्टम रेंज (custom range) का मतलब यह है कि आप किसी समय अंतराल के बीच में अपने गूगल अकाउंट का माय एक्टिविटी डिलीट करना चाहते हैं आप चाहे तो ऑल टाइम वाला ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद अपना गूगल माय एक्टिविटी डिलीट कर सकते हैं।

my google activity delete kare
my google activity delete kare

तो इस तरीके से कोई भी अपना google account का माय एक्टिविटी डिलीट कर सकता है और चाहे तो अपने गूगल अकाउंट के सर्च हिस्ट्री (search history) और किसी भी प्रकार की एक्टिविटी को delete कर सकता है यह सुविधा गूगल के द्वारा दी गई है और पूरी तरीके से legel है।

आशा करते हैं कि यहां दिए गए लेट की मदद से आपको गूगल माय एक्टिविटी डिलीट करना (my activity delete kaise kare) आ गया होगा यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने मित्रों के साथ फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप में जरुर शेयर करें और ऐसे ही आर्टिकल के लिए megahindi.com पर विजिट करें यदि आप कुछ कमेंट करना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें।

Leave a Comment