Wifi – वाई फाई का फुल फॉर्म क्या है – What is Wifi full Form

वाई फाई एक वायरलेस टेक्नोलॉजी है , और वाई – फाई (Wifi) का इस्तेमाल किसी एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में नेटवर्क के जरिये डाटा का आदान प्रदान करने के लिए किया जाता है। वाई फाई को अंग्रेजी में Wi -Fi कहते हैं। वाई फाई अपने एक्सेस पॉइंट के आस पास किसी दो मोबाइल डिवाइस या Laptop और कंप्यूटर में वायरलेस इंटरनेट कनेक्टिविटी (Wireless Internet Connectivity) के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

आज के आर्टिकल में हम वाई फाई क्या है , वाई फाई का फूल फॉर्म क्या है (What is Wifi full Form ) , वाई – फाई कहाँ इस्तेमाल लिया जाता है , और ये कैसे काम करता है , इसके बारे में विस्तार से जानकारी लेंगे। तो चलिए सबसे पहले वाई फाई के Full Form और Meaning के बार में जानते हैं –

वाई फाई का फुल फॉर्म और मीनिंग - Wifi full Form and Meaning in hindi
वाई फाई का फुल फॉर्म और मीनिंग – Wifi full Form and Meaning in hindi

Wifi full Form and Meaning in hindi

वाई फाई (Wifi) का फुल फॉर्म और मीनिंग

वाई फाई का फुल फॉर्म : वाई फाई का फुल फॉर्म हिंदी में “वायरलेस फेडेलिटी “ -और इंग्लिश में “Wireless Fidelity” होता है , वायरलेस फिडेलिटी यानी वाई – फाई को हाई – स्पीड इंटरनेट चलाने के लिए use किया जाता है। वाई – फ़ाई का हिंदी में मतलब वायरलेस कनेक्शन से होता है , और ये मोबाइल से मोबाइल , Wifi Router से बिना किसी तार से laptop और मोबाइल में इंटरनेट यूज़ किया जा सकता है।

वाई फाई (wi-fi) एक ऐसी टेक्नोलॉजी है , जिसका इस्तेमाल किसी दो या दो से अधिक डिवाइस , गैजेट और सिस्टम को बिना केबल के एक दूसरे से कनेक्ट करने के लिए किया जाता है। वाई फाई को लोकल एरिया नेटवर्क से कनेक्ट किया जा सकता है , आप सिर्फ एक वाई – फाई (wi-fi) राऊटर का यूज़ करके एक या एक से अधिक Computer , Laptop , tablets और smartphone को कनेक्ट किया जा सकता है , और एक साथ Internet का इस्तेमाल किया जा सकता है।

वायरलेस राउटर क्या है – What is Wireless Router in Hindi

वायरलेस राउटर वाई – फाई इंटरनेट कनेक्शन के लिए घरो में लगाया जाने वाला एक हार्डवेयर डिवाइस है , जिसका एकमात्र उद्देश्य इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर आपको अपने केबल या xDSL internet Network से जोड़ने का काम करता है , और इसके बदले में आपसे प्रति माह या सालाना बेसिस पर चार्ज लेता है।

वायरलेस राउटर को वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क डिवाइस के तौर पर भी जाना जाता है , जिसे वी – लॉन (WLAN) भी कहते हैं।

इसी वायरलेस नेटवर्क को वाई – फाई (wi-fi) के नाम से जाना जाता है , साधारण भाषा में कहें तो एक वायरलेस राउटर किसी वायरलेस एक्सेस पॉइंट (Wireless access points) को एक राऊटर नेटवर्क से होने वाले कामो में यूज़ किया जाता है।

वायरलेस एक्सेस पॉइंट क्या है – What is Wireless access points in hindi

एक वायरलेस एक्सेस पॉइंट कई सारे Wireless devices को आपस में कनेक्ट करने का काम करता है , यानी इसे एक तरह से ग्रुप डिवाइस का लीडर भी कह सकते हैं , क्युकी सारे डिवाइस के ग्रुप में कोई एक वायरलेस एक्सेस पॉइंट (Wireless access points) डिवाइस होता है। एक वायरलेस एक्सेस पॉइंट को सारे नेटवर्किंग डिवाइस का नेटवर्क हब भी मान सकते हैं।

वायरलेस एक्सेस पॉइंट किसी वायरलेस डिवाइस को किसी वायर डिवाइस से कम्यूनिकेट करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है , क्युकी ये सभी डिवाइस का नेटवर्क हब (Network Hub) होता है , तो आप इस वायरलेस एक्सेस पॉइंट से सारे वायरलेस (wi-fi) डिवाइस से डाटा कम्यूनिकेट और डाटा एक्सेस (Data Access) कर सकते हैं।

WLAN का फुल फॉर्म क्या होता है | What is WLAN full Form in Hindi

WLAN का फुल फॉर्म : WLAN का फुल फॉर्म हिंदी में “वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क “ होता है , और इस WLAN का फुल फॉर्म अंग्रेजी भाषा में “Wireless Local Area Network” कहते हैं। क्युकी ये टेक्नोलॉजी आपस में किसी मोबाइल , लैपटॉप और कंप्यूटर डिवाइस को आपस में नेटवर्क के माध्यम से जोड़ने का काम करता है।

यदि आपके पास wifi enabled Printer , Computer , Scaner , Wifi smart tv , wifi fridge और अन्य डिवाइस हैं , तो आप Wireless Local Area Network मतबल WLAN का इस्तेमाल करके इन सभी प्रोडक्ट को एक दूसरे से कनेक्ट कर सकते हैं।

वाई फाई अडाप्टर क्या है – What is Wifi Adapter in hindi

वाई फाई एडाप्टर यानी जिसे हम वायरलेस एडाप्टर भी कहते हैं , एक ऐसी टेक्नोलॉजी (Technology) गैजेट है , जिसका यूज़ हम किसी ऐसे उपकरण में करते हैं , जिसमे पहले से इंटरनल वायरलेस (वाई – फाई) एडाप्टर नहीं लगा होता है।

2010 से पहले के लैपटॉप (Laptop )और कंप्यूटर में पहले से वाई – फाई एडाप्टर (Wi -fi adapter) चिप लग कर नहीं आते थे , लेकिन 2010 के बाद से सारे डिवाइस में जैसे – मोबाइल , लैपटॉप और कंप्यूटर (Computer ) में wifi adapter लगे हुए आते हैं।

यदि आप कंप्यूटर में wifi router से डायरेक्ट इंटरनेट कनेक्ट कर पाते हैं , तो ये समझिये की आपके कंप्यूटर में wifi adapter पहले से मौजूद है। मतलब एक wifi Wireless Adapter चीजों को वायरलेस नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए प्रतिबद्ध (allow ) करता है।

और यदि आपके कंप्यूटर में wifi connect ना हो तो समझिए की आपके Computer System में वायरलेस एडाप्टर (wireless adapter) नहीं है , ऐसे में आप किसी wireless adapter का यूज़ करके अपने कंप्यूटर में वाई – फाई कनेक्ट करके इंटरनेट चला सकते हैं।

मोबाइल हॉटस्पॉट क्या होता है – What is Mobile Hotspot in Hindi

मोबाइल हॉटस्पॉट टेथर और अनऐथर्ड़ कनेक्शन वाले मोबाइल , स्मार्टफोन , लैपटॉप (Laptop) के लिए एक फीचर्स है , और इससे आप अपने किसी लैपटॉप और मोबाइल का इंटरनेट (Mobile internet) किसी दूसरे डिवाइस में शेयर करते हैं।

जब आप किसी मोबाइल और लैपटॉप के मोबाइल हॉटपॉट (Mobile Hotspot) को ऑन करते हैं , तो आप अपना इंटरनेट नेटवर्क किसी दूसरे मोबाइल और लैपटॉप डिवाइस में शेयर करते हैं।

मतलब आप वायरलेस नेटवर्क (wireless network) के जरिये अपना इंटरनेट नेटवर्क को किसी दूसरे मोबाइल डिवाइस / कंप्यूटर/लैपटॉप के साथ शेयर करते हैं। और इसके बाद कोई भी आपके इंटरनेट का इस्तेमाल इस वाई फाई नेटवर्क के जरिये कर सकता है।

आप चाहें तो इस Wai – fai network को पासवर्ड लगाकर सुरक्षित रख सकते हैं , यदि आप ऐसा नहीं करते , तो कोई भी मोबाइल यूजर आपका इंटरनेट कनेक्शन इस्तेमाल कर सकता है।

वाई – फाई टेक्नोलॉजी कौन से डी वाइस में इस्तेमाल किया जाता है – WiFi enabled Product in hindi

आज के समय में लगभग सारे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट वायरलेस होते जा रहें है , इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं , फिर आपको बता दें , की wifi technology का इस्तेमाल डेस्कटॉप कंप्यूटर , लैपटॉप , स्मार्टफोन , टेबलेट्स , स्मार्ट टीवी , प्रिंटर , डिजिटल प्रोडक्ट जैसे – ऑडियो वीडियो प्लेयर , डिजिटल कैमरा , कर , ड्रोन में किया जा रहा है।

ताकि सिर्फ एक वायरलेस (वाई – फाई) एक्सेस पॉइंट से , सारे इथरनेट डिवाइस और उपकरण को कनेक्ट किया जा सके। और मानव जीवन को और आसान बनाया जा सके। इन सभी wifi enabled product को डायरेक्ट इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए और , वाई – फाई की क्षमता बढ़ाने और ज्यादा बढ़ने के लिए वैज्ञानिक काम कर रहें है।

संक्षेप : इस आर्टिकल में हमने वाई फाई (wi-fi) क्या है , वाई फाई का फूल फॉर्म क्या है (What is Wifi full Form ) , वाई – फाई कहाँ इस्तेमाल में लिया जाता है , किस किस प्रोडक्ट में वाई – फाई use करते हैं , इनके बारे में जानकारी ले ली है , यदि आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं , तो निचे कमेंट में लिखे। यदि ये पोस्ट में दी गयी जानकारी पसंद आये तो इसे अपने व्हाट्सप्प ग्रुप में शेयर करे। धन्यवाद

1 thought on “Wifi – वाई फाई का फुल फॉर्म क्या है – What is Wifi full Form”

Leave a Comment