इस समय लाखो youtube channel शुरू किये जाते हैं और कुछ चैनल डिलीट भी किये जातें हैं , यूट्यूब चैनल को डिलीट करना बहुत आसान है लेकिन क्या आप हमे कमेंट करके बताएँगे की आप अपना यूट्यूब चैनल को डिलीट (youtube channel Delete) क्यों करना चाहते हैं , क्योकि आज के समय में तो लोग हर रोज एक नया चैनल यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए बनाते हैं।
वैसे कारण जो कुछ भी हो लेकिन एक बात जरूर है वो ये कि आपका youtube channel grow नहीं कर रहा है अगर ऐसा है तो आप हमे कमेंट करें हम आपको एक successful youtube channel कैसे बनाया जाता है और चैनल को पॉपुलर कैसे बनायें इसके बारे में आपको अगले आर्टिकल में बताएँगे।
आज के इस आर्टिकल में हम youtube यूट्यूब चैनल डिलीट कैसे करें और क्यों करें इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे इसके अलावा आपको कुछ टिप्स भी बताएँगे जिसका यूज़ करके आप अपने channel को ग्रो करा सकते हैं लेकिन सबसे पहले यूट्यूब चैनल को डिलीट (Hide your channel) करने का तरीका सीखिए।

Youtube channel delete क्यों और कैसे करें
Youtube चैनल को डिलीट (delete) करने से पहले हम ये जानते हैं की हमे किस किस स्थिति में अपना youtube channel delete करना चाहिए और क्यों। जब सारी दुनिया Youtube (यूट्यूब) से पैसे कैसे कमाएं के बारे में जानकारी लेना चाहती है , तो आप youtube channel डिलीट करने के बारे में जानना चाहते हैं। हम आपको बताना चाहेंगे की यदि आप एक youtuber हैं और अभी आप अपने चैनल पर मेहनत कर रहें हैं लेकिन फिर भी आपको यूट्यूब में सफलता नहीं मिल रही है , तो आप एक Successful सक्सेसफुल यूटूबर कैसे बने इसके बारे में जानकारी लें। क्योकि हार नहीं मानना चाहिए। आइये अब जानते हैं Youtube channel Delete kaise kare in hindi yaa How to delete your youtube channel in hindi.
Youtube चैनल को डिलीट कैसे करें टिप्स ? यूट्यूब चैनल को डिलीट करने के लिए आपको अपना जीमेल अकाउंट का ईमेल आई डी और पासवर्ड का होना जरुरी है , सिर्फ तभी आप अपना youtube चैनल रिमूव कर सकते हैं या डिलीट कर सकते हैं। तो यदि आप अपना youtube चैनल डिलीट करना चाहते हैं लेकिन आपके पास आपका गूगल अकाउंट का पासवर्ड नहीं है तो आप अपना youtube channel डिलीट नहीं कर सकते।
Youtube channel डिलीट करना है पासवर्ड भूल गए क्या करें ? ऐसी स्थिति में आपको सबसे पहले अपने gmail का Password को reset करना चाहिए और जब एक बार आपका जीमेल (गूगल अकाउंट) का पासवर्ड मिल गया तो आप अपना यूट्यूब चैनल डिलीट (delete youtube channal) कर सकते हैं। ध्यान रहे की youtube गूगल का ही एक प्रोडक्ट है ऐसे में यदि आप google का पासवर्ड भूल जाते हैं और दोबारा उसी जीमेल (gmail account) को रिकवर नहीं कर पाते , तो ऐसी स्थिति में आप अपना youtube account channel recover भी नहीं कर पाएंगे।
Google पर जिस अकाउंट से आपने अपना youtube चैनल बनाया था उसी gmail account का इस्तेमाल करके आप अपना youtube channel delete किया जा सकता हैं तो चलिए अब हम आपको youtube channel डिलीट करना सिखाते हैं –
Youtube channel डिलीट करने का तरीका हिंदी में
- सबसे पहले अपना कंप्यूटर (computer) को ओपन करें।
- इसके बाद अपने कंप्यूटर में google क्रोम ब्राउज़र ओपन करें।
- अब अपने गूगल सर्च बार में www.youtube.com टाइप करें और youtube की वेबसाइट को ओपन करें।
- अब अपने गूगल (google) अकाउंट से अपने youtube अकाउंट लॉगिन करें।
- जब आपका यूट्यूब अकाउंट(Youtube Account) लॉगिन हो जाए तो अपने youtube प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें।
- अब यहाँ कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे , जिनमे आपको योर चैनल (your channel) पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपका यूट्यूब (youtube) चैनल का होम स्क्रीन दिखाई देगा।
- यहाँ आपको कस्टमाइज चैनल (customize channel) पर क्लिक करना है।
- अब आपको left side में कई और ऑप्शन दिखाई देते हैं।
- यहाँ आपको सेटिंग्स (settings) पर क्लिक करना है।
- अब आपको यहाँ एक अलग टाइप का विंडोज (windows) स्क्रीन ओपन होगी।
- यहाँ आपको लेफ्ट साइड में channel वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको Advanced settings पर क्लिक करना है। और स्क्रॉल करके निचे आना है।
- अब आपको manage Youtube account पर क्लिक करना है। एक नया विंडो खुलेगा।
- अब view Advanced settings पर क्लिक करें, अब यूट्यूब /account Advanced पेज ओपन होगा।
- इसके बाद delete channel पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको एक अकाउंट वेरफिकेशन (account verfication) पेज ओपन होगा।
- यहाँ पर आपको अपना email id एंड पासवर्ड टाइप करना होगा।
- और फिर आप अपना youtube channel delete कर पाएंगे।
Youtube चैनल को किस किस स्थिति में डिलीट करें टिप्स (tips)
- यदि आपके पास एक से ज्यादा youtube चैनल है।
- यदि आप अपना चैनल मैनेज (channel manage) नहीं कर पा रहें हैं।
- यदि आप youtube से पैसे कमाना नहीं चाहते।
- यदि आपको ऑनलाइन यूट्यूब से पैसे कमाने में प्रॉब्लम है।
- यदि आप अपने यूट्यूब चैनल से demotivate हो रहे हो।
- यदि आप एक्स्ट्रा youtube income नहीं चाहते हैं।
यदि आप अपना youtube channel delete करते हैं तो ऐसा नहीं है कि आपका Google अकाउंट डिलीट हो जाएगा , सिर्फ यूट्यूब चैनल डिलीट हो जाएगा। अपना Youtube चैनल डिलीट करने से पहले अपना youtube video डाटा डाउनलोड जरूर करें , हो सकता है यूट्यूब चैनल डिलीट होने के बाद आपका विचार बदल जाए। ऐसे में यदि आप अपना यूट्यूब का डाटा जैसे – वीडियो , कमेंट और अन्य जानकारी download नहीं करते तो आप कभी भी अपना youtube डाटा और youtube video को recover नहीं कर पाएंगे।
Youtube channel डिलीट करने से पहले यूट्यूब डाटा डाउनलोड कैसे करें ?
- सबसे पहले गूगल क्रोम (Google chrome) में अपना गूगल अकाउंट ओपन करें।
- गूगल अकाउंट ओपन करने के लिए अपना यूजर आई डी और गूगल पासवर्ड का इस्तेमाल करें।
- इसके बाद मैनेज योर गूगल अकाउंट (manage your google account) पर क्लिक करें।
- अब डाटा और personalisation पर क्लिक करें और निचे की और स्क्रॉल करें।
- यहाँ आपको download Delete & Plan data का ऑप्शन दिखाई देगा।
- आपको Download your data पर क्लिक करना है। Youtube Guide
- इसके बाद एक नई पेज ओपन होगी और google takeout लिखा होगा।
- अब यहाँ सबसे पहले deselect all पर क्लिक करना है।
- यदि आप सिर्फ youtube वीडियो , कमेंट का डाटा डाउनलोड करना चाहते हैं।
- “यदि आप सभी गूगल के प्रोडक्ट जैसे – जीमेल , गूगल ड्राइव और यूट्यूब का डाटा डाउनलोड करना चाहते हैं तो ऐसे ही रहने दें। “
- “यदि आप सारे डाटा को डाउनलोड करेंगे तो आपका internet डाटा खत्म हो सकता है। “
- “क्युकी ये बहुत सारा डाटा हो सकता है , तो अपने हिसाब से डाटा को चुने। “
- अब इस पेज को निचे की और स्क्रॉल करें , यहाँ आपको youtube का ऑप्शन मिलेगा।
- इसके बाद आप Youtube आइकॉन के side में चेक बॉक्स पर क्लिक करें और next बटन पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज ओपन होगा यहाँ नीचे स्क्रॉल करें और Export बटन पर क्लिक करें।
- अब आपका सभी youtube data , video , comment reply सब एक फाइल में download हो जाएगा।
- Youtube चैनल को डिलीट करने से पहले अपना डाटा जरूर डाउनलोड करें।
Youtube channel delete kaise करें और youtube data video , comment और रिप्लाई डाउनलोड कैसे करें पर लिखा गया ये जानकारी भरा आर्टिकल कैसे लगा हमे जरूर बताये। यदि आपका youtube चैनल ग्रो नहीं हो रहा है तो कमेंट करके अपना प्रॉब्लम बताएं , हमे आपको जवाब देकर प्रॉब्लम को सॉल्व करने की कोशिश करेंगे।
अपने youtube चैनल को डिलीट करने की वजह जरूर बताएं , इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। ये भी पढ़ें – Youtube चैनल का नाम कैसे बदलें पूरी जानकारी हिंदी में पढ़ें यदि आप अपने चैनल का नाम चेंज करना चाहते हैं और आपको youtube channel का नाम क्या और कैसे रखें इसके बारे में जानकारी नहीं है , तो हमारा ये पॉपुलर आर्टिकल जरूर पढ़िए – youtube channel का Naam क्या और कैसे रखें जानकारी इन हिंदी और नए चैनल के लिए channel name idea list फ्री में पाएं
ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है
- Inspirational Story in hindi – अलेक्जेंडर फ्लेमिंग की कहानी
- Inspirational Story in hindi – Panini की कहानी
- Inspirational Story in Hindi – Thomas Edison
- Mobile se Pendrive me Photo kaise dale
- द केरला स्टोरी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी | the kerala story movie facts
- कैसे सफल कैसे बने ? जीवन में | Jiwan me safal Kaise Bane