गूगल पे डाउनलोड कैसे करें – स्टेप बाय स्टेप (Google Pay App Download)

गूगल पे डाउनलोड कैसे करें (How to Download Google Pay in India ) : दोस्तों Google Pay app तो हम डाउनलोड करेंगे ही लेकिन उससे पहले गूगल पे क्या है ? ये जान लेते हैं – दोस्तों गूगल पे ऐप एक ऑनलाइन पेमेंट ऐप है। गूगल पे एक ऐसा पैसे ट्रांसफर करने वाला पेमेंट ऐप है , जिसका यूज़ आप एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल और बैंक से बैंक में पैसे सेंड करने के लिए किया जाता है , और भारत समेत पूरी दुनिया में इसके उपभोक्ता मौजूद हैं।

आज हम आपको गूगल पे कैसे डाउनलोड करें और अपने मोबाइल में इनस्टॉल करने का बेस्ट तरीका बताऊंगा। ये भी पढ़ेंगूगल से पैसे कैसे कमायें

गूगल पे डाउनलोड कैसे करें - स्टेप बाय स्टेप
गूगल पे डाउनलोड कैसे करें – स्टेप बाय स्टेप

लेकिन उससे पहले गूगल पे के बारे में कुछ बेसिक जानकारी लेना जरुरी है , जैसे की आप गूगल पे क्यों डाउनलोड करना चाहते हैं , जबकि प्ले स्टोर पर और भी पेमेंट ऐप अवेलेबल है। इसका सिंपल और सीधा जवाब है , भरोसा गूगल पे ऐप गूगल कंपनी के द्वारा बनाया गया एक ऐसा पेमेंट ऐप है , जिसका इस्तेमाल भारी संख्या में लोग कर रहें है , अब वो इंडिया के लोग हो या अमेरिका के लोग है।

गूगल पेमेंट ऐप डाउनलोड करना (Download Google payment app)और यूज़ करना दूसरे अन्य पेमेंट ऐप (Payment app) से अलग और आसान है , और जब आप एक बार गूगल पे ऐप का इस्तेमाल करना सिख गए , तो आप लगभग सभी पेमेंट ऐप का यूज़ करना सिख जाएंगे , लेकिन उससे पहले हम गूगल पे ऐप को डाउनलोड करना सीखते हैं।

गूगल पे डाउनलोड कैसे करें – पूरी जानकारी (Download Google Pay)

  1. अपने मोबाइल में गूगल पे ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर ऐप को ओपन करें और , सर्च बार में गूगल पे टाइप करें।
  2. इसके बाद आपको सर्च ऑप्शन में google pay लिखा हुआ दिखाई देगा , आपको इसपे क्लिक कर देना है।
  3. अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर Google पे ऐप आ जायेगा और उसके साइड में Install लिखा होगा।
  4. आपको गूगल प्ले स्टोर से Install पर क्लिक करेंगे , तो गूगल पे ऐप आपको फ़ोन में डाउनलोड और इनस्टॉल हो जायेगा।

Google Pay App Kaise Download Kare in Hindi With Demo

१. सबसे पहले फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें और सर्च बार में Google Pay Type करें
१. सबसे पहले फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें और सर्च बार में Google Pay Type करें

२. अब आपके सामने Google Pay लिखा हुआ आ जायेगा आपको बस इसपे क्लिक कर देना है
२. अब आपके सामने Google Pay लिखा हुआ आ जायेगा आपको बस इसपे क्लिक कर देना है
३.अब आपके मोबाइल की स्क्रीन पर google payment app दिखाई देगा और साइड में install लिखा होगा , आपको install बटन पर क्लिक करना है
३.अब आपके मोबाइल की स्क्रीन पर google payment app दिखाई देगा और साइड में install लिखा होगा , आपको install बटन पर क्लिक करना है
४.अब आपके फ़ोन में गूगल पे App डाउनलोड हो गया है , और आप इसका यूज़ कर सकते हैं।
४.अब आपके फ़ोन में Google Pay App डाउनलोड हो गया है , और आप इसका यूज़ कर सकते हैं।

Conclusion on How to Download Google pay in Hindi step by step

दोस्तों , इस लेख की मदद से आप को गूगल पे डाउनलोड कैसे करें (How to Download Google pay in Hindi) के बारे में जानकारी मिल गयी होगी , और आपको फ़ोन में गूगल पे डाउनलोड करने का तरीका पता चल गया होगा , यदि आपको कुछ और पूछना हो तो निचे कमेंन्ट करके पूछ सकते हैं।

8 thoughts on “गूगल पे डाउनलोड कैसे करें – स्टेप बाय स्टेप (Google Pay App Download)”

Leave a Comment