Computer में Photo Open नहीं हो रहा तो क्या करें : बहुत ही आसान उपाय है यदि आपके windows 10 me photo ओपन नहीं हो रहा है तो इसका कारण पहले जानिये most केसेस में ये किसी Image viewer software की प्रॉब्लम होती है और इसके बाद भी यदि आपके कंप्यूटर में कोई best Image viewer app हो फिर भी आपके windows में फोटो ओपन नहीं हो रहा हो तो हो सकता है ।
- Port क्या होता है? कंप्यूटर और नेटवर्क में
- Youtube Studio beta desktop Site कैसे खोलें और download करें
- Instagram में मैसेज रिक्वेस्ट show नहीं हो रहा है
आपके pc यानी कंप्यूटर , लैपटॉप (Laptop) की specification बहुत अच्छी ना हो और आपके windows 10 में जो photo opening के लिए software दिया गया है , या आपने website से download और इनस्टॉल किया है , उस app का size बड़ा हो ऐसे में आपके windows 10 Laptop में Photo open नहीं होगा। या Photo ओपन भी होगा तो बहुत ज्यादा टाइम लगेगा , ये आपके कंप्यूटर (Computer) की परफॉरमेंस के ऊपर डिपेंड करता है , तो बात आती है कि आखिर इसका सलूशन क्या है , और कम memory , ram और processor वाले विंडोज कंप्यूटर और लैपटॉप में फोटो ओपन करने का तरीका क्या है। ये भी पढिए – Pegasus निगरानी करने वाला सॉफ्टवेयर क्या है और ये कैसे आपका whatsapp hack कर सकता है जानिए

यदि आपके pc में स्पेसिफिकेशन कम है और pc में photo ओपन ना हो ऐसी दशा में आप को छोटे साइज का photo opener windows 10 software download और install करना होगा ताकि ये सॉफ्टवेयर आपके विंडोज windows version के हिसाब से और आपके कंप्यूटर और laptop के हिसाब से सूटेबल हो। तो आइये जानते हैं windows 10 के लिए photo open की प्रॉब्लम का सलूशन -गूगल से पैसे कैसे पैसे कैसे कमायें Google से | पैसे कमाना सीखें मोबाइल से
How to Fix Photo Open problem in Windows 10 computer in hindi Tips
- सबसे पहले अपने कंप्युटर में गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन करें ।
- photo pos pro software free download टाइप करें ।
- अब इस website से photo editor app को डाउनलोड करें ।
- इसके बाद आपके computer में एक file download होगी ।
- इसके बाद इसपे डबल क्लिक करें और next , next पर क्लिक करके photo app को pc में install करें ।
- अब इस new photo viewer सॉफ्टवेयर को ओपन करें ।
- अब सॉफ्टवेयर के टॉप menu से file पर क्लिक करें और open file पर क्लिक करें ।
- अब अपने कंप्युटर से किसी भी फोटो को सिलेक्ट करें और enter बटन कीबोर्ड से प्रेस करें ।
- अब आपके नए फोटो व्यूअर सॉफ्टवेयर में photo ओपन हो जाएगा ।
- इस प्रकार आप अपने pc से किसी भी image को open कर सकते हैं ।
- इतना ही नहीं आप इस software की मदद से किसी भी photo को edit कर सकते हैं ।
- ये software सिर्फ फोटो दिखाने वाला सॉफ्टवेयर नहीं बल्कि एक best photo editor software है ।
आशा करता हूँ इस आर्टिकल कि मदद से आप windows के किसी version में Photo open करने का तरीका आ गया होगा , यदि आपको अभी भी कोई problem है तो अपने सवाल नीचे कमेन्ट में टाइप करें । और इस पोस्ट को शेयर जरूर करें । आप हमे next टॉपिक भी suggest कर सकते हैं ।
ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है
- पुराने फोन से गूगल अकाउंट को डिलीट (Remove) कैसे करें?
- मॉर्डन लाइफ में रहकर धर्म से कैसे जुड़े रह सकती हैं लड़कियां | #TheKeralaStory | Ram & Sonal
- Story Of The Thirsty Crow In Hindi – प्यासे कौवे की कहानी हिंदी में
- फ्रेंड लिस्ट को कैसे छुपाए फेसबुक पर ? (Hide Facebook Friends list)
- व्हाट्सएप कैसे चलाएं लैपटॉप में मोबाईल नम्बर से | Whatsapp in Laptop
- यूट्यूब वीडियो को लाइक करने से क्या होता है ? | यूट्यूब चैनल Tips
1 thought on “Windows 10 Computer में Photo Open नहीं हो रहा तो क्या करें ?”