नेटफ्लिक्स की भाषा कैसे बदलें और Netflix App कैसे चलाएं Android tv में

नेटफ्लिक्स की भाषा कैसे बदलें और netflix app कैसे चलाएं Android tv में – इस पोस्ट में हम सीखेंगे नेटफ्लिक्स की भाषा कैसे बदलें और एंड्राइड स्मार्ट एलईडी टीवी पर नेटफ्लिक्स ऐप कैसे चलाते हैं और नेटफ्लिक्स पर इंग्लिश लैंग्वेज वाली मूवीस को हिंदी में कैसे देखें.  आजकल नेटफ्लिक्स जैसे ऐप का जमाना चल रहा है .

और लोग netflix subscription लेकर movies and web series देखना पसंद करते हैं लेकिन प्रॉब्लम तब होती है जब वह नेटफ्लिक्स को smart android tv पर चलाते हैं और नेटफ्लिक्स पर मूवीज इंग्लिश नहीं आती है और वह इंग्लिश मूवी को हिंदी में देखना चाहते हैं. (english movie hindi me kaise dekhe)

 यानी यदि आप hollywood movies को हिंदी डब (hindi dubbed movies) करके देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स एप पर आप लैंग्वेज को चेंज करके आसानी से हॉलीवुड फिल्म को हिंदी भाषा में देख सकते हैं. (hollywood movie hindi me kaise dekhe)

 आप चाहे तो नेटफ्लिक्स पर हॉलीवुड,  साउथ मूवी,  तेलुगू मूवी ,  चाइनीस मूवी,  जैपनीज मूवी,(hollywoood movie , south hindi dubbed , telgu movie , chinese movie and other language)  और किसी भी तरह की movies को hindi language में देख सकते हैं लेकिन किसी भी मूवीस को हिंदी भाषा में देखने के लिए आपको नेटफ्लिक्स का भाषा बदलना पड़ेगा. 

 आज हम आपको नेटफ्लिक्स की लैंग्वेज कैसे बदले और एंड्राइड स्मार्ट एलईडी टीवी पर नेटफ्लिक्स कैसे चलाते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं. 9x movies par hindi dubbed movies kaise dekhe

 नेटफ्लिक्स की भाषा कैसे बदलें ? | Netflix app language kaise change kare | change language on netflix app

 नेटफ्लिक्स की भाषा कैसे चेंज करें? Netflix app ki language kaise change kare
 नेटफ्लिक्स की भाषा कैसे चेंज करें? Netflix app ki language kaise change kare

 नेटफ्लिक्स की भाषा बदलने के लिए सबसे पहले आपको और नेटफ्लिक्स का मंथली सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा उसके बाद ही आप टीवी पर नेटफ्लिक्स को देख सकते हैं बिना नेटफ्लिक्स का मंथली सब्सक्रिप्शन लिए आप अपने एंड्राइड टीवी पर नेटफ्लिक्स वाली मूवी हिंदी में नहीं देख पाएंगे. 

 नेटफ्लिक्स की भाषा कैसे चेंज करें? Netflix app ki language kaise change kare

  • सबसे पहले अपने android tv पर netflix app को ओपन करें.
  •  इसके बाद अपना नेटफ्लिक्स अकाउंट सेलेक्ट करके ओके करें.
  •  इसके बाद टीवी पर netflix app ओपन हो जाता है.
  •  इसके बाद आपको लेफ्ट साइड में नेटफ्लिक्स की settings दिखाई देगी.
  •  आपको यहां  टीवी का रिमोट (tv remote) का इस्तेमाल करके नेटफ्लिक्स वाली सेटिंग पर  ओके करना है.
  •  इसके बाद कैटेगरी पर क्लिक करें.
  •  और अपनी मनपसंद की भाषा (language) चुनें. 
  •  यदि आप english movie को हिंदी में देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अलग से settings करनी.
  •  Netflix app में कैटेगरी पर क्लिक करने के बाद आपको tv को होम स्क्रीन पर वही movies दिखाई देगी जो आपने चुना. 
  • यानी यदि आपने english category पर क्लिक किया है तो आपको english movies आपके tv के होम स्क्रीन पर दिखाई देगी.
  •  और यदि आपने हिंदी कैटेगरी सेलेक्ट किया तो आपके टीवी के होम स्क्रीन पर हिंदी यानी बॉलीवुड मूवी दिखाई देगी.
  • Netflix की भाषा को change करने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी movies thumbnail पर क्लिक करना पड़ेगा जो कि इंग्लिश में हो.
  •  या किसी अन्य भाषा में हो.
  •  उसके बाद आपको मूवी को Pause देना है.
  • मूवी को Pause करने के बाद tv screen पर ऑप्शन दिखाई देंगे.
  •  जिसमें english subtitle के right साइड में other का ऑप्शन मिलेगा.
  •  other वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसमें आपको इंग्लिश और दूसरे लैंग्वेज की लिस्ट दिखाई देगी.
  • आपको हिंदी लैंग्वेज को select करके ok कर देना है.
  •  इसके बाद आप english movies को hindi language में देख सकते हैं.
  •  इस तरीके से आप टीवी में netflix पर किसी भी language की मूवी को hindi भाषा में देख सकते हैं. 

 नेटफ्लिक्स ऐप हॉलीवुड मूवी हिंदी में कैसे देखें | smart android led tv me netflix app

दोस्तों ऊपर बताया करें टिप्स का इस्तेमाल करके आप लोग नेटफ्लिक्स एप की भाषा को बदल सकते हैं और अपने स्मार्ट एलइडी एंड्राइड टीवी पर नेटफ्लिक्स ऐप को चला सकते हैं इसके अलावा आप नेटफ्लिक्स एप पर हॉलीवुड मूवी को हिंदी में या इंग्लिश मूवी को हिंदी में भी देख सकते हैं. (netflix ki language kaise change kare)

 यदि आपको netflix app चलाना नहीं आता और आप अपने स्मार्ट एलईडी टीवी में netflix पर इंग्लिश मूवी को हिंदी भाषा में देखना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं है कैसे देखा जाता है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देखकर भी नेटफ्लिक्स की भाषा को बदलने का प्रॉपर तरीका सीख सकते हैं. ये भी पढ़ें – call forwarding क्या होता है और इसके क्या फायदे हैं

netflix app ko tv par kaise chalayen aur language kaise change kare

दोस्तों आपको यहां दी गई जानकारी कैसी लगी यदि आप को दी गई जानकारी अच्छे से समझ में आ रही है तो आप इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें और इस तरह की टेक्निकल जानकारी को हिंदी में पढ़ने के लिए आप megahindi.com वेबसाइट पर रोजाना विजिट करें. 

Leave a Comment