रेडमी फोन को रिपेयर कैसे करें | Redmi Smartphone Repair Tips

रेडमी फोन को रिपेयर कैसे करें, Redmi Smartphone Repair Tips , android mobile repair kaise kare , redmi phone not working , how to fix redmi mobile app not opening, redmi , xiaomi , phone device , mobile hang problem  , mobile repair , mobile phone reboot, 

रेडमी फोन को रिपेयर आप खुद घर से ही कर सकते हैं कई बार ऐसा होता है कि आप का एंड्रॉयड स्मार्टफोन हैंग करने लगता है और काफी सारे ऐप ओपन नहीं होते हैं या फिर फोन स्लो हो जाता है ऐसे में आप इस प्रॉब्लम का समाधान खुद घर से ही कर सकते हैं।

रेडमी फोन को रिपेयर करने का तरीका

रेडमी फोन को रिपेयर करने के लिए सबसे पहले अपने फोन को स्विच ऑफ (switch off) कर दें इसके बाद आपको अपने मोबाइल का वॉल्यूम बटन का ऊपर वाला भाग (volumn up) और पावर बटन (power button) को एक साथ प्रेस करें।

इसके बाद आपके मोबाइल की screen पर एक मीनू दिखाई देगा जिसमें कई सारे विकल्प दिखाई देते हैं आपको दूसरे किसी भी ऑप्शन पर क्लिक नहीं करना है आपको सिर्फ repair वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ।

एक बार जब आप रिपेयर वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं उसके बाद से वह आपसे पूछेगा और परमिशन मांगेगा क्या वाकई आप अपने फोन को रिपेयर करना चाहते हैं इसके बाद आपको यश बटन पर क्लिक करदेना है। गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करते हैं जानिए स्टेप by स्टेप

इसके बाद आपका फोन रिबूट (reboot) होना शुरू हो जाएगा और रिपेयर होकर स्विच ऑन हो जाएगा एक बार जब आपका फोन रिपोर्ट हो गया फिर आपके फोन में आने वाली सभी तरह की प्रॉब्लम का सलूशन हो जाएगा ।

यह तरीका सिर्फ redmi और android स्मार्टफोन पर होने वाले सॉफ्टवेयर से जुड़ी किसी भी प्रॉब्लम का समाधान करने के लिए काफी है यदि आपके मोबाइल में कोई हार्डवेयर की प्रॉब्लम है जिसे कि आपके मोबाइल की स्क्रीन टूट हुई है ।

या फिर आपकी मोबाइल का sound अच्छे से काम नहीं कर रहा है या फिर आपके redmi फोन का माइक अच्छा काम नहीं कर रहा है ऐसे में आपको किसी मोबाइल रिपेयर शॉप (mobile repairing shop) पर जाना होगा।

मोबाइल रिपेयर करने के फायदे | benefits of mobile rebooting

  • Koi bhi app open hone mein problem nahin hogi
  • मोबाइल हैंग कर रहा हो तो ठीक हो जाएगा।
  • मोबाइल स्लो चल रहा हो तो फास्ट हो जाएगा स्पीड बढ़ जाएगी।
  • App not opening wali problem bhi solve ho jayegi।
  • Mobile mein Mike sound Jaise internal driver wali problem solve ho jayegi।
  • Mobile se temporary file delete ho jayegi।
  • आपका मोबाइल में जैसा काम करना शुरू कर देगा।

मोबाइल को खुद ही रिपेयर करने से मोबाइल में मौजूद फोटो ,वीडियो, पीडीएफ डॉक्युमेंट डिलीट नहीं होते। और ना ही आपके मोबाइल में Google और जीमेल अकाउंट डिलीट होते हैं। ये भी पढिए – गूगल अकाउंट कैसे बनाएं

यदि आप ऊपर बताई गई बातों को ध्यान में रखकर अपने मोबाइल को reset या रीबूट करके अपने फोन को रिपेयर करते हैं तो आपके प्रॉब्लम में होने वाली प्रॉब्लम का सलूशन हो जाता है और आपका मोबाइल पहले से बेहतर परफॉर्मेंस देने लगता है।

यह भी पढ़िए – मोबाइल में कॉल फॉरवर्डिंग क्या होता है और उसके फायदे और नुकसान क्या है आप कैसे अपने मोबाइल में कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस स्टार्ट कर सकते हैं।

यह भी जानिए- मोबाइल से लैपटॉप में डाटा ट्रांसफर कैसे किया जाता है।

यह भी जानिए -मोबाइल से गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए जाते हैं।

यह भी पढ़िए पढ़िए- घर बैठे गूगल से पैसे कमाने का तरीका क्या है

Leave a Comment