Sbi net banking se paisa quick transfer kaise kare

इस आर्टिकल में आप सीखेंगे कि कैसे आपलोग Sbi net banking se paisa quick transfer कर सकते हैं और ये fund transfer करने वाला काम आप अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके कर सकते हैं। इसके साथ ही आप आगे ये भी सीखेंगे की sbi to sbi और sbi to other bank fund trasfer kaise kare ?

Sbi net banking : sbi Net banking se paisa quick transfer kaise kare 2021
sbi net banking quick transfer
sbi net banking के सभी ग्राहक आसानी से एक fix amount किसी भी बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं अब चाहे जिस कहते में money transfer करना है वो sbi account customer हो यानी ग्राहक state bank of india sbi का खाताधारक हो या other bank

तो पहले मैंने सोचा की आपको अपने लैपटॉप का यूज़ करके बताऊ कि sbi to other bank paisa transfer कैसे करें फिर सोचा की आजकल लोग मोबाइल का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं तो क्यों ना मोबाइल से sbi bank से पैसे ट्रांसफर कैसे करते हैं बताया जाय। ..

Sbi Quick transfer kaise karen :

सबसे पहले हम जानते है sbi quick transfer होता क्या है ? फिर हम sbi quick transfer कैसे करते हैं सीखेंगे।

Sbi Quick transfer : sbi के सभी ग्राहक आसानी से एक fix amount किसी भी बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं अब चाहे जिस कहते में money transfer करना है वो sbi account customer हो यानी ग्राहक state bank of india sbi का खाताधारक हो या other bank यानि अन्य बैंक का खाताधारक।

तो अब हम sbi se fund transfer kaise karen इसके बारे में बताऊंगा स्टेप बाय स्टेप

नेट बैंकिंग (Sbi Net Banking) से मनी ट्रांसफर कैसे करें :

अपने मोबाइल से किसी दूसरे बैंक में पैसे भेजने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल का क्रोम ब्राउज़र ओपन करें यदि आपके फ़ोन में गूगल क्रोम (Google chrome) वेब ब्राउज़र ना हो तो आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

हो सकता है आपके फोन में दूसरा ब्राउज़र हो पर सही से काम ना करे इसके लिए हमने आपको क्रोम बेउर suggest किया है आप कोई दूसरा भी यूज़ कर सकते हैं। lets go to point –

chrome browser ओपन करने के बाद उसमे sbi net banking लिखें आप इसे हिंदी में भी लिख सकते हैं ऐसे स्टेट बैंक नेट बैंकिंग टाइप करें और सर्च बटन दबाए।

[नोट : फ्यूचर में high security password का फॉर्मेट चेंज भी हो सकता है ]

फ़िलहाल आपके मोबाइल नंबर पर एक कोड आएगा जिसको आप otp भी कह सकते हैं आपको sbi net banking के fund transfer पेज जहा हमने डिटेल वेरीफाई किया है वहां पर आपको ये कोड यानी high security password enter करना है और submit कर देना है। और अब आपका ट्रांसक्शन सफल हो जायेगा।

yono sbi से बैलेंस चेक कैसे करें मोबाइल से

अब सामने जो पेज आता है वो sbi की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जायेगी उस पर login to sbi या sbi personal banking लिखा होगा उसपे आपको क्लिक करना है।

इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपके sbi account में लॉगिन करने के लिए your account sbi net banking का new page खुलेगा। इसी पेज से अब आप किसी के खाते में पैसे भेज सकते हैं।

नोट : आपको अपने sbi नेट बैंकिंग डिटेल अपने पास रखना चाहिए ताकि नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते समय आपको आपके खाते का यूजर आई डी (user id) और पासवर्ड (Password ) अच्छे से याद हो।

अब आप यूजर id और पासवर्ड के बॉक्स में अपना sbi login user id और password एंटर करें। इसके बाद ठीक निचे आपको कैप्चा फील करना होता है।

captcha code एक उलटा पुल्टा मिक्स अक्षर का कोड होता है जो आपको पहचानता है की वेबसाइट यूजर सच में एक human body है रोबोट नहीं। और captcha भरने के बाद लॉगिन करें।

यदि आपको कैप्चा कोड अच्छे से दिखाई ना दे तो आप इसे बदल सकते हैं।

अब अपने sbi खाते में लॉगिन होने के बाद ढेर सारे ऑप्शन दिखाई देते हैं जैसे की click here to see balance या योर लास्ट ट्रान्सेक्शन लेकिन यदि आपको तो अपने कहते से money transfer करना है यानी fund transfer करना है ,तो इसके लिए ऊपर की साइड लेफ्ट में थ्री लाइन दिखेंगी आपको थ्री लाइन पर click करना है।

इसके बाद आपको कई ऑप्शन दिखेंगे जिनमे एक ऑप्शन फण्ड ट्रांसफर का भी दिखेगा , तो आपको उस पर क्लिक कर देना है। अब जैसे ही आप sbi fund transfer पर क्लिक करते हैं तो आपको सबसे पहले ही Sbi Quick transfer (without adding beneficery) दिखाई देगा।

Sbi Quick transfer करना :

आप को यदि sbi to sbi fund transfer करना हो या sbi to other bank transfer आपको सबसे पहले अकाउंट होल्डर का नाम (जिसको पैसे भेजना है उसका नाम) और इसके निचे जिसको पैसे भेजना है उसका खाता नंबर (Account number) टाइप करें।

इसके निचे (Retype account number ) आपको दोबारा अकाउंट नंबर एंटर करना है।

इसके बाद आपको payment option में सेलेक्ट करना है within sbi या Other bank transfer

इसके बाद आपको अकाउंट होल्डर के बैंक का ifsc code टाइप करना है और इसके बाद आपको Select transfer mode से IMPS या NEFT सेलेक्ट कर लेना है।

अब अगला जो बॉक्स है उसमे आपको रकम भरनी है यानी अमाउंट मतलब आप कितना पैसा ट्रांसफर करना चाहते है , लेकिन ध्यान दीजिये ये sbi qucik transfer वाला जो फीचर्स है उसमे आपको सिर्फ 25000 तक ही अमाउंट किसी को send कर सकते हैं।

यानी आप ज्यादा से ज्यादा २५००० /- रुपये तक ट्रांसफर कर सकते हैं।

तो अब बॉक्स में जितना आप किसी को भेजना चाहते है वो अमाउंट टाइप करें और इसके बाद किस purpose से भेज रहें है वो भी सेलेक्ट कर दे। यहाँ आपको पर्पस में मल्टीप्ल ऑप्शन मिलेगा तो आप कुछ भी सेलेक्ट करें। जैसे मैंने gift to relative / friend सेलेक्ट किया है।

अब आप check box को टिक करें [जिसमे आपको sbi net banking terms and condition accecpt करना है ] और submit बटन दबा दें.

अब आपके स्क्रीन पर एक पेज दिखाई देगा जिसमे verify details and complete transaction में आप जिसे sbi से पैसे भेजना चाहते हैं वो सारा डिटेल दिखाई देगा। आपको इसको पढ़ लेना है और कोई गलती हो तो सुधार लेना हैं और फिर confirm बटन दबाए।

इसके बाद आपको मोबाइल नंबर जोकि आपके अपने sbi account से लिंक होगा उसपे एक high security password आएगा जो numeric में होगा [इस पोस्ट के तारीख में ]

यानी अब आपने successfuly पैसे भेज दिए हैं। आप निचे दिए गए वीडियो को देख कर अपने मोबाइल से किसी बैंक में पैसे भेज सकते हैं।

अंत में : दोस्तों आज हमने सीखा sbi net banking का use करके कैसे किसी दूसरे बैंक में पैसे भेज सकते हैं यानी हमने इस आर्टिकल से sbi to sbi और sbi to other bank quick fund transfer करने का तरीका सिख लिए। क्या आपको ये पोस्ट पसंद आया यदि हां तो इसको अभी अपने फेसबुक और whatsapp पर शेयर करने और sbi नेट बैंकिंग से रिलेटेड कोई प्रश्न हो तो निचे कमेंट करें। धन्यवाद

Leave a Comment