Whatsapp business features : व्हाट्सप्प बिज़नेस के फायदे क्या हैं

आज हम जानेगे Whatsapp business features : व्हाट्सप्प बिज़नेस के फायदे क्या हैं और क्या whatsapp privacy policy में इसका भी जिक्र किया गया है इसके साथ ही ये भी जानेगे कि whatsapp के इस फैसले से whatsapp business को क्या फायदा और नुकसान हो सकता है तो सबसे पहले हम व्हाट्सप्प बिज़नेस के फायदे के बारे में जानेगे लेकिन उससे पहले whatsapp बिज़नेस क्या है थोड़ा सा इसके बारे में भी जान लेते हैं।

whatsapp business सबसे बेहतरीन फायदा
.whatsapp business में सबसे बेहतरीन फायदा ये है की इसमें आपको autumatic reply features मिलता हिअ मतलब इसमें यूजर एक मैसेज सेट करके यानी टाइप करके रख सकता है और जैसे ही कोई नया कस्टमर आर्डर देता है तो whatsapp business का ये फीचर्स आपके द्वारा टाइप किया गया मैसेज तुरत न्यू कस्टमर को भेज देगा।

Whatsapp business क्या है ?What is whatsapp business :

व्हाट्सप्प की तरह ही व्हाट्सप्प बिज़नेस भी whatsapp के employee या टीम के द्वारा ही बनाया गया है जिसमे कुछ खास फीचर्स दिए गए है , small businessman को ध्यान में रख कर। तो whatsapp business spk भी एकदम व्हाट्सप्प की तरह ही डिज़ाइन किया गया है। लेकिन इसमें कुछ खास फीचर्स है जो व्हाट्सप्प बिज़नेस को whastapp से अलग बनाते हैं।

इसका डिज़ाइन बिलकुल व्हाट्सअप जैसा ही है लेकिन whatsapp business ke features कुछ डिफ्रेंट हैं तो चलिए अब हम आपको व्हाट्सप्प बिज़नेस के फायदे के बारे में बताते हैं।

Whatsapp Business features and benfits : व्हाट्सप्प बिज़नेस के फायदे :

१.Whatsapp business away message and Quick replies feature : whatsapp business में सबसे बेहतरीन फायदा ये है की इसमें आपको away message के रूप में autumatic reply features मिलता है, मतलब इसमें यूजर एक मैसेज सेट करके यानी टाइप करके रख सकता है और जैसे ही कोई नया कस्टमर आर्डर देता है तो whatsapp business का ये फीचर्स आपके द्वारा टाइप किया गया मैसेज तुरत न्यू कस्टमर को भेज देगा।

२.Whatsapp business Profile : इसमें आपको new features मिलता है जो है अपने product को कैटेलॉग करने का। हां जो आपको normal whatsapp में नहीं मिलता है। आप इस फीचर्स का यूज़ करके अपने website का भी promotion कर सकते है। और अपने वेबसाइट के बारे में सब कुछ व्हाट्सप्प बिज़नेस अकाउंट पर बता सकते है।

३.whatsapp business apk यानी app आपको किसी दूसरे third party website से डाउनलोड करने की जरुरत नहीं , ये आपको google play store पर आसानी से मिल जाएगा और आप ऐसे अपने फ़ोन में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। और ये 100 % secure है compare to other whatsapp clone apk .

४.whatsapp और whatsapp business app दोनों एक ही कंपनी के एप्लीकेशन है जिससे डाटा की सिक्योरिटी का फायदा रहता ही है और आप इसे बिना टेंशन के whatsapp business app download (डाउनलोड )और इस्तेमाल कर सकते हैं।

५.Whatsapp Business Label : इसमें आप compare to व्हाट्सप्प लेबल क्रिएट कर सकते हैं जो आपके अलग अलग कस्टमर के लिए एक अलग फॉर्मेट रख सकता है। जिसका आपको direct benefits ये मिलता है की आपका समय कम लगेगा आपके कस्टमर को ढूढ़ने में।

६.Whatsapp business greeting message : इसमें आपको अपने न्यू कस्टमर को वेलकम मैसेज भेजने के लिए send greeting message फीचर्स मिलता है जिसमे आप अपने हिसाब से ग्रीटिंग मैसेज बना सकते हैं और किसको भेजना है ये भी तय कर सकते हैं।

७.Whatsapp business short link feature : इसमें आप अपने whatsapp business account link किसी को भी शेयर कर सकते हैं , वो भी share link और view QR Code की मदद से और आप इस फीचर में भी कुछ मैसेज टाइप कर रख सकते हैं। तो अब आप बताइये whatsapp और whatsapp business में आपको कौन सा app ज्यादा अच्छा लगा ?

अंत में : आज हमने आपको whatsapp business के फायदों के बारे में बताया की कौन कौन से व्हाट्सप्प बिज़नेस के फीचर्स हो सकते हैं इसके साथ हमने सीखा हमे whatsapp business क्यों यूज़ करना चाहिए ?यदि ये पोस्ट पसंद आये तो इसे अपने फेसबुक और व्हाट्सप्प पर अभी शेयर करें और हमे सपोर्ट करें निचे अपने सवाल कमेंट करें। धन्यवाद

ये भी पढ़ें – Whatsapp Business यूज़ करने के फायदे

ये भी पढ़े – Whatsapp clone क्या है और इसके फायदे

ये भी पढ़े – Whatsapp web क्या होता है और इसके फायदे

ये भी पढ़े – Whatsapp Business क्या होता है

Leave a Comment