Top 10 social media app s in india [2021 Update]

इस आर्टिकल में आप को पता चलेगा top social media app s in india यानी भारत में इस्तेमाल किये जाने वाले 10 टॉप सोशल मीडिया अप्प्स और इनके प्रकार :

ज्यादा से ज्यादा आप में से कई लोगो को फेसबुक ,ट्वीटर , यूट्यूब और व्हाट्सप्प के बारे में ही पता होता है और अब कुछ गिने चुने अप्प्स जैसे स्नैपचैट और टिकटोक के बारे में जानते होंगे , लेकिन आज आपको आप जानेगे इंडिया में कितने एप्लीकेशन है जो टॉप १० में आते हैं।

top 10 social media app in india you use also
top 10 social media app in india you use also

Top Social media apps in india you use also:

१. Facebook : फेसबुक भारत में सोशल मीडिया अप्प की रैंकिंग में टॉप लेवल का अप्प है यानी टॉप १० में इसका नंबर पहला आता है। फेसबुक एक सोशल मीडिया अप्प्स (Social media app ) है ये सभी जानते हैं और लगभग भारत के maximum लोग इसको जानते हैं , इसके साथ इस्तेमाल करने में भी फेसबुक सबसे टॉप पर है। हमे फेसबुक पर फॉलो करने के लिए क्लिक करें

२.Whatsapp :हां ये बात सच है कि फेसबुक के बाद जिसका नंबर आता है वो है whatsapp यानी व्हाट्सप्प भारत में इस्तेमाल किये जाने वाला दूसरा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। किसी को कुछ msg या फोटो (Photo) भेजना हो या यूं कहें की आज के समय में मोबाइल का डाटा ट्रांसफर (data transfer) करने में व्हाट्सप्प no.१ है।

३.Instagram : इंस्टाग्राम भारत का तीसरा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है , ये एक फोटो शेयरिंग सोशल प्लेटफॉर्म हैं ,और भारत के लोग इस प्लेटफॉर्म का यूज़ फोटो शेयर करने में और short Video अपलोड करने में ज्यादा करते हैं।

ये टॉप ३ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Top 3 social media plateform ) एक कंपनी own करती है जिसका नाम है facebook .

कुछ समय पहले whatsapp और इंस्टाग्राम अलग कंपनी होती थी लेकिन पिछले कुछ सालों में फेसबुक ने इन दोनों सोशल प्लेटफॉर्म को खरीद लिया था। और अब ये दोनों कंपनी फेसबुक की है और फेसबुक , व्हाट्सप्प और इंस्टाग्राम (Whatsapp And Instagram ) की पैरेंट कंपनी है।

४.twitter : twitter एक और सोशल मीडिया अप्प है जो भारत में मेस्सेंगिंग यानी मैसेज भेजने के लिए ज्यादातर इस्तेमाल किया जाता है। और facebook , whatsapp और instagram के बाद ट्विटर ही ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल प्लेटफॉर्म है।

५.LinkedIn : LinkedIn एक ऐसा सोशल प्लेटफॉर्म है जहां पर जॉब्स और कॉर्पोरेट इन टॉपिक पर लोग आपस में जुड़े हुए दिखाई देते हैं। इसलिए ये जॉब सर्च (Job search )और business purpose के दृषिकोण से अपने आप में अलग है। भारत में इसके बहुत ज्यादा यूजर है।

ये भी एक बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया अप्प ( Popular Social media app ) है और पिछले कुछ वर्षो में इसकी पॉपुलैरिटी और बढ़ी है।

६.Telegram : telegram भारत में यूज़ किये जाने वाला व्हाट्सप्प के बाद दूसरा और टॉप सोशल मीडिया मेस्सेंजिंगअप्प (top social media messenging app ) में टॉप १० में से 6 नंबर पर आता है। ये मेस्सेंजिंग के साथ सर्च करने का ऑप्शन भी देता है।

टेलीग्राम अपने कस्टमर के सिक्योरिटी और अप्प की स्पीड पर ध्यान देता है।

7.Sharechat :sharechat सातवें नंबर का सोशल मीडिया अप्प है जिसपे ज्यादातर कोट्स और मेम शेयर किये जाते हैं। ये भी अपने यूजर को फोटो शेयर करने का फीचर्स देता है।

8.takatak :takatak एक नया सोशल वीडियो शेयरिंग अप्प है जो टिकटोक के ban होने के बाद चर्चा में आया है और इसके यूजर की संख्या भी भारत में तेज़ी से बढ़ रही है।

टकाटक अपने अप्प की मार्केटिंग पर अभी ज्यादा ध्यान दे रहा है। और टिकटोक यूजर को अपने तरफ आकर्षित करने के लिए कांटेस्ट भी आयोजित करवाता है।

9.Snakevideo :ये एक शार्ट वीडियो शेयरिंग अप्प है और इसपे भी लोग वीडियो और शार्ट mems शेयर करते हैं ये भारत में यूज़ किये जाने वाला 9 वां सोशल मीडिया (social media ) व् वीडियो प्लेटफॉर्म है।

10.Likee :लईकी भी एक वीडियो शेयरिंग अप्प (video sharing app and social media plateform ) है और पिछले वर्ष इसके यूजर भी इंडिया में बढ़े है ,और खास कर यंग ज्यादा इस टाइप के अप्प यूज़ कर रहे हैं।

अंत में : आज हमे भारत में यूज़ किये जाने वाले सोशल मीडिया अप्प (most popular social media app ) के बारे में जाना और सीखा और हमे इन अप्प की पॉपुलैरिटी के बारे में भी पता चला , आपको क्या लगता आने वाले वर्षो में भारत में ये कंडीशन चेंज होगी की टॉप पर फेसबुक और whatsapp ही रहेंगे। कमेंट करें और पोस्ट शेयर करें। धन्यवाद


1 thought on “Top 10 social media app s in india [2021 Update]”

Leave a Comment