Whatsapp color change News Update – इन्स्टेन्ट massaging app व्हाट्सप्प का रंग बदलने वाला है , ऐसा खबर आ रही है कि पोपुलर मैसेंजिंग ऐप का कलर green से ब्लू हो सकता है ये जानकारी WABetainfo की एक रिपोर्ट से पता चला है , कंपनी ने इसको लेकर एक नई whatsapp beta अपडेट भी जारी कर दिया है। ये भी पढ़िए – व्हाट्सप्प में चैट करते समय करें पेमेंट आया नया अपडेट
इस रिपोर्ट के अनुसार ये changes आपको डार्क मोड फीचर में देखने को मिल सकता है , और व्हाट्सप्प कलर का ये फीचर आपको व्हाट्सप्प के लाइट मोड वाले फीचर में भी देखने को मिल सकता है। Dark Mode में आने वाले व्हाट्सप्प नोटिफिकेशन जैसे रिप्लाई और mark as रीड फीचर को ग्रीन की बदले आपको डार्क ब्लू रंग में देखने को मिल सकता है।

Whatsapp अपने सभी users की सुविधा को ध्यान में रख कर नए नए शोध करता रहता है , और ऐसा ही एक शोध व्हाट्सप्प के नए फीचर कलर को बदलने के लिए किया जा रहा है। नया खबर में whatsapp का कलर ग्रीन के बदले ब्लू हो सकता है। ये भी पढ़िए – Whatsapp का नया multi – डिवाइस फीचर का करें इस्तेमाल व्हाट्सप्प ने जारी किया अपडेट
Whatsapp color beta updates
Whatsapp नोटिफिकेशन के यूजर इंटरफ़ेस में ये नया कलर ऐड करने को मिल सकता है। WAbetainfo की एक रिपोर्ट में , कंपनी ने नया whatsapp beta update निकाला है और ये बदलाव आपको व्हाट्सप्प के डार्क मोड में देखने को मिलेगा , इसके साथ ही ये फीचर लाइट मोड़ में भी काम करेगा। Whatsapp notification में दिखाई देने वाला व्हाट्सप्प logo और बैज कलर में भी ये बदलाव सम्भव हो सकता है। ये भी पढ़िए – Whatsapp qr code के बिना कैसे करें laptop में व्हात्सप्प का इस्तेमाल
Whatsapp का ये फीचर अभी testing मोड में है , और ये फीचर पहले कुछ यूजर पर टेस्टिंग का फीडबैक देने के बाद सभी whatsapp users के लिए लांच कर दिया जाएगा। इससे पहले भी android version २.२१.११.५ के लिए व्हाट्सप्प बीटा अपडेट में profile पिक्चर का कलर कंपनी ने चेंज किया था।
ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है