Twitter बंद कर रहा है अपना popular feature , 8 महीने पहले ही लॉन्च हुआ था

twitter का fleets फीचर आठ महीने ही लॉन्च हुआ था और अब इस फीचर को बंद करने का फैसला लिया गया है , ट्विटर का ये फीचर भारत मे पिछले वर्ष नवंबर मे लॉन्च किया गया था । इसके पहले भी ट्विटर ने कई और फीचर भी 2020 मे बंद किए थे आइए जानते हैं , twitter ने कौन कौन से फीचर अपने site से हटा दिए – ये भी पढिए – गूगल से पैसे कैसे कमाएं पूरी जानकारी

micro blogging साइट twitter का इस्तेमाल करने वाले users के लिए अच्छी खबर नहीं है , क्युकी कंपनी ने अपना लोकप्रिय फीचर को बंद कर देने की आधिकारिक घोषणा की है । इस feature को कंपनी ने कुछ समय पहले ही लॉन्च किया था । और ट्विटर का ये fleets feature को use करने पर 24 घंटे के अंदर automatic फोटो और Text गायब कर दिए जाते थे । लेकिन जबकि कंपनी ने अपने इस फीचर को बंद करने को ठान लिया है ,तो अब इसके users ट्विटर के इस फीचर का use नहीं कर पायेंगे । ये भी पढिए – Google Meet से हटाया गया विडिओ कॉलिंग का अनलिमिटेड फीचर जानिए कितना लेगा time limit .

Twitter बंद कर रहा है अपना popular feature
Twitter बंद कर रहा है अपना popular feature

Twitter ने ट्वीट करके इसे एक पोस्ट शेयर करके fleets फीचर को बंद करने का फैसला लिया है , इसके साथ ये भी बताया की कंपनी एक अलग और नए टाइप के फीचर पर काम कर कर रही है , कंपनी ने ये भी कहा कि fleets feature 3 अगस्त से आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया जाएगा , इस फीचर को पिछले नवंबर ही शुरू किया गया था लेकिन इसे कंपनी के तरफ से ही लॉन्च डेट से ठीक आठ महीने बाद बंद करने का फैसला कर दिया है ।

ये फीचर भारत , ब्राजील , इटली के साथ दक्षिण कोरिया में भी शुरू किया गया था और इस फीचर के लॉन्च करने से पहले 5 महीने तक इसकी टेस्टिंग कि गई थी । Twitter कंपनी का कहना है कि Fleets फीचर लोगों द्वारा पसंद नहीं किया जा रहा था , और इससे यूजर मे कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है ।

Twitter बंद कर रहा है अपना popular feature , 8 महीने पहले ही लॉन्च हुआ था
Twitter बंद कर रहा है अपना popular feature , 8 महीने पहले ही लॉन्च हुआ था

इसलिए इस fleet फीचर को बंद करने का आधिकारिक फैसला लिया है , लेकिन ये पहली बार नहीं है जब कंपनी ने किसी सर्विस को बंद की हो , क्युकी इससे पहले दिसंबर 2020 मे twitter ने live streaming app periscope को बंद कर दिया था ।

twitter का ये फीचर भी ज्यादा लोकप्रिय नहीं हुआ था और लोगों का feedback लेकर , थ्रेड reply के लिए लॉन्च किया गया twttr फीचर भी पिछले साल बंद किया गया था । ये भी पढिए – कंप्युटर मे @ लिखने का तरीका सीखिए

ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है

Leave a Comment