twitter का fleets फीचर आठ महीने ही लॉन्च हुआ था और अब इस फीचर को बंद करने का फैसला लिया गया है , ट्विटर का ये फीचर भारत मे पिछले वर्ष नवंबर मे लॉन्च किया गया था । इसके पहले भी ट्विटर ने कई और फीचर भी 2020 मे बंद किए थे आइए जानते हैं , twitter ने कौन कौन से फीचर अपने site से हटा दिए – ये भी पढिए – गूगल से पैसे कैसे कमाएं पूरी जानकारी
micro blogging साइट twitter का इस्तेमाल करने वाले users के लिए अच्छी खबर नहीं है , क्युकी कंपनी ने अपना लोकप्रिय फीचर को बंद कर देने की आधिकारिक घोषणा की है । इस feature को कंपनी ने कुछ समय पहले ही लॉन्च किया था । और ट्विटर का ये fleets feature को use करने पर 24 घंटे के अंदर automatic फोटो और Text गायब कर दिए जाते थे । लेकिन जबकि कंपनी ने अपने इस फीचर को बंद करने को ठान लिया है ,तो अब इसके users ट्विटर के इस फीचर का use नहीं कर पायेंगे । ये भी पढिए – Google Meet से हटाया गया विडिओ कॉलिंग का अनलिमिटेड फीचर जानिए कितना लेगा time limit .

Twitter ने ट्वीट करके इसे एक पोस्ट शेयर करके fleets फीचर को बंद करने का फैसला लिया है , इसके साथ ये भी बताया की कंपनी एक अलग और नए टाइप के फीचर पर काम कर कर रही है , कंपनी ने ये भी कहा कि fleets feature 3 अगस्त से आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया जाएगा , इस फीचर को पिछले नवंबर ही शुरू किया गया था लेकिन इसे कंपनी के तरफ से ही लॉन्च डेट से ठीक आठ महीने बाद बंद करने का फैसला कर दिया है ।
ये फीचर भारत , ब्राजील , इटली के साथ दक्षिण कोरिया में भी शुरू किया गया था और इस फीचर के लॉन्च करने से पहले 5 महीने तक इसकी टेस्टिंग कि गई थी । Twitter कंपनी का कहना है कि Fleets फीचर लोगों द्वारा पसंद नहीं किया जा रहा था , और इससे यूजर मे कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है ।

इसलिए इस fleet फीचर को बंद करने का आधिकारिक फैसला लिया है , लेकिन ये पहली बार नहीं है जब कंपनी ने किसी सर्विस को बंद की हो , क्युकी इससे पहले दिसंबर 2020 मे twitter ने live streaming app periscope को बंद कर दिया था ।
twitter का ये फीचर भी ज्यादा लोकप्रिय नहीं हुआ था और लोगों का feedback लेकर , थ्रेड reply के लिए लॉन्च किया गया twttr फीचर भी पिछले साल बंद किया गया था । ये भी पढिए – कंप्युटर मे @ लिखने का तरीका सीखिए
ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है