Screen Recorder : स्क्रीन रिकॉर्डर क्या होता है और कैसे इस्तेमाल करें

Screen Recorder क्या है : स्क्रीन रीकॉर्डर (Screen Capture) एक तरह का एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर होता है , जिसका इस्तेमाल किसी भी कंप्यूटर , लैपटॉप ,पीसी और मोबाइल स्मार्टफोन की स्क्रीन को रिकॉर्ड करने में किया जाता है। स्क्रीन रीकॉर्डर को आप use करके ट्यूटोरियल विडिओ कंटेन्ट भी बना सकते हैं । Youtube पर आपने कई ऐसे video देखें होंगे , जिसमे सिर्फ एक screen दिखाई देता है और उसमे computer की स्क्रीन दिखाई देता है , ऐसे विडिओ को आप भी अपने mobile और laptop Screen को रिकार्ड करके बना सकते हैं । ये भी पढिए – कंप्युटर मे @ लिखने का तरीका सीखिए

यदि आप online video बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन youtube पर लोगों के सामने अपना face नहीं दिखाना चाहते , तो आप भी स्क्रीन रीकॉर्डर का इस्तेमाल करके यूट्यूब विडिओ बना सकते हैं । स्क्रीन रिकार्ड वाली विडिओ बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं चाहिए होता है , आप screen रीकॉर्डर का इस्तेमाल करके किसी कोर्स को Youtube के माध्यम से पढ़ा सकते हैं ।

Screen Recorder : स्क्रीन रिकॉर्डर क्या होता है और कैसे इस्तेमाल करें
Screen Recorder : स्क्रीन रिकॉर्डर क्या होता है और कैसे इस्तेमाल करें

बहुत से लोग ऐसा करके यूट्यूब से लाखों रुपये कमा रहें हैं और यदि आपके पास भी एक लैपटॉप या कोई पुराना कंप्युटर (computer) हो तो आप कंप्युटर की स्क्रीन रिकार्ड करके पैसे कमा सकते हैं । तो चलिए आज हम आपको स्क्रीन रीकॉर्डर क्या है और कैसे इस्तेमाल किया जाता है , कैसे आप कंप्युटर की स्क्रीन रिकार्ड कर सकते हैं । ये भी पढिए – गूगल से पैसे कैसे कमाएं जाते हैं

स्क्रीन रिकार्ड कैसे काम करता हैं ?

यदि आपके पास windows 10 लैपटॉप या पीसी है , तो विंडोज़ 10 मे आपको एक फ्री स्क्रीन रीकॉर्डर मिल जाता है , लेकिन आपको इसे इस्तेमाल करना आना चाहिए । क्युकी इसमे कुछ सेटिंग्स करनी होती है । लेकिन फिर भी हम यहाँ आप को एक बेहतरीन स्क्रीन रिकार्ड करने वाला सॉफ्टवेयर के बारे मे जानकारी देंगे , जिसका इस्तेमाल करके आप अपने कंप्युटर की स्क्रीन (screen) रिकार्ड कर सकते हैं ।

यहाँ नीचे कुछ स्टेप में किसी भी लैपटॉप की स्क्रीन को रिकार्ड (Record) करना सिखाया गया है , तो यदि आप अपने पीसी (pc) की स्क्रीन को record करना चाहते हैं , तो आप इन टिप्स को ध्यान से फॉलो करें –

कंप्युटर की स्क्रीन रिकार्ड करने का तरीका –

  • सबसे पहले आप एक स्क्रीन रीकॉर्डर सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें ।
  • इसके बाद स्क्रीन रीकॉर्डर सॉफ्टवेयर (Screen Recorder app) इंस्टॉल करें ।
  • अब आप अपनी कंप्युटर की स्क्रीन रिकार्ड कर सकते हैं ।

1. स्क्रीन रीकॉर्डर सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना सीखें :

  • सबसे पहले आप अपने कंप्युटर पीसी को ओपन करें ।
  • अब गूगल क्रोम (Google chrome) वेब ब्राउजर ऐप को ओपन करें ।
  • अब सर्च बार में screenrec Screen recorder टाइप करके सर्च करें ।
  • अब Download बटन पर क्लिक करके स्क्रीन रीकॉर्डर डाउनलोड कर लें ।

2 . स्क्रीन रीकॉर्डर सॉफ्टवेयर (Screen Recorder App) पीसी में इंस्टॉल करें

  • ये स्क्रीन recorder आपके पीसी के download folder मे डाउनलोड होगा ।
  • अब डाउनलोड फ़ोल्डर को ओपन करें ।
  • अब स्क्रीन रीकॉर्डर सॉफ्टवेयर पर double क्लिक करें ।
  • इसके बाद आपके computer में स्क्रीन recorder app install होने लगेगा ।
  • अब आपको कंप्युटर की स्क्रीन पर एक छोटी सी विंडो दिखाई देगी ।
  • आपको इस विंडो में next बटन दिखेगा , आपको इसपे क्लिक करना है ।
  • फिर आपको एक और next बटन दिखेगा आपको सिर्फ Next , Next और next पर क्लिक करते जाना है ।
  • और अंत मे आपको Finish बटन दिखेगा , आपको इसपे भी क्लिक कर देना है ।
  • अब आपके Computer मे स्क्रीन रीकॉर्डर इंस्टॉल (Install) हो जाएगा ।

3 . कंप्युटर की स्क्रीन रिकार्ड कर सकते हैं

अब आप इस सॉफ्टवेयर की मदद से अपने पीसी कि स्क्रीन रिकार्ड (screen record) कर सकते हैं , आप इस सॉफ्टवेयर कि हेल्प से अपने कंप्युटर मे स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं , आप इस स्क्रीन रीकॉर्डर (Screen recorder) से लिए गए Screenshot को एडिट भी कर सकते हैं । मतलब आपको एक सॉफ्टवेयर कई सारे फीचर्स मिल रहें हैं । आप इस स्क्रीन रीकॉर्डर सॉफ्टवेयर से अपने कंप्युटर की स्क्रीन आडिओ (Audio) के साथ रिकार्ड कर सकते हैं । Download

कंप्यूटर में स्क्रीन रिकॉर्डिंग कैसे शुरू करें ?

आप कंप्यूटर में स्क्रीन रिकॉर्डिंग …..kuch der me padhen

कंप्यूटर में स्क्रीन रिकॉर्डिंग को कैसे बंद करें …..kuch der me padhen

ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है

Leave a Comment