Windows 11 Free upgrade फॉर Windows 7 , Windows 8.1- 2021

Windows 11 News : ( विंडोज़ 11 ) सिर्फ windows 10 के लिए ही नहीं , बल्कि Windows 7 , और Windows 8 के computer user के लिए भी उपलब्ध हो सकता है , कुछ लोगों के जरिए से पता चला है , की Windows 11 Free मे Windows 10 user को upgrade करने के लिए Latest Windows 10 Updates मे आ सकता है , इसके पहले Microsoft ने Windows 7 और Windows 8 .1 के कंप्युटर use करने वालों के लिए free upgradation program चलाया था ।

Windows 11 free upgrade
Microsoft Windows 11 के लिए Free Upgrade program

Microsoft का Goal सिर्फ और सिर्फ ज्यादा से ज्यादा Customer को अपने Latest Windows Operating System तक लाना है , और वो चाहता है , कि लोग आसानी से पुराने Windows operating सिस्टम से निकल कर Latest Windows update के जरिए आसानी से New Windows Operating System पर स्विच कर जाएँ ।

xda developer ने कुछ Configuration keys का इस्तेमाल Windows 11 Build Version के लिए किया है , और ये जानकारी leaked हुई है , और इस Configuration keys इस बात की पुस्ति करता है , की Microsoft ,Windows 11 के लिए Free Upgrade program चला सकता है , अपने पुराने windows 7 , और Windows 8.1 के साथ Windows 10 यूजर को Latest विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम पर लाने के लिए ।

यहाँ interesting बात ये है , की Windows 8 यूजर के लिए ये , Configuration keys नहीं है ,इसलिए Windows 8 user को Windows 11 मे upgrade करने के लिए सबसे पहले Windows 8 .1 मे Upgrade करना होगा ।

आपको बता दें की एक Analytics Data के अनुसार , Windows 7 दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Operating System हैं , और Windows 10 दुनिया का सबसे ज्यादा use कीये जाने वाला Windows Operating System है , जो पहले नंबर पर है , जिसका कुल Market Share 15 .52 % है , इसके बाद Windows 8.1 आता है , जिसका कुल market share 3.44 % है, वहीं और Windows 8.0 का मार्केट शेयर 1.27 % है । Windows 10 Themes Kaise Lagaye?

Windows 11 Launch date : Windows 11 Launch 24 June को सेट किया गया है , लेकिन उससे पहले कोई New Operating System Leaked होने की जानकारी मिली है , जिसमे New Start Menu , और Interface -लेवल को change बताया गया है , और कुछ सूत्रों का ये भी कहना है , की Windows 10 user Direct Windows 11 free Upgrade पा सकते हैं ।

कुछ समय पहले तक माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 10 free upgrade Program चलाया था , जिसमे microsoft का ultimately goal windows 7 user को Latest Windows Operating system तक लाना ही था । ऐसे मे ये अंदाजा लगाया जा रहा है , की माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft ) एक बार फिर से अपने पुराने user को अपने New Windows Operating System पर लाने के लिए एक Windows 11 free upgrade program ला सकता है ।

Leave a Comment