Windows 10 मेंThemes कैसे लगायें | What is Windows Themes ?

आज हम आपको आपके लैपटॉप में विंडोज 10 के लिए बेस्ट थीम (themes for windows 10 ) कौन सा है इसके बारे में बात करेंगे। इसके साथ ही हम अपने डेस्कटॉप के लिए best themes कैसे choose करें इसके बारे में भी बात करेंगे। ये भी पढिए – गूगल सिक्युरिटी कोड क्या होता है और कैसे इस्तेमाल करें

आज के समय में हमारा कंप्यूटर भी एडवांस्ड होता जा रहा है , और हर समय कोई भी प्रोडक्ट हो समय के साथ उनमे बदलाव होते जा रहे है। इसी तरह हमारा windows 10 os भी समय के अनुसार बदल रहा है।

Windows 10 थीम क्या है ? और Windows 10 themes कैसे लगाएं ?

हम आपको बता दें की किसी भी डिवाइस को उसका ऑपरेटिंग सिस्टम और यूजर इंटरफ़ेस ही उस डिवाइस को बेहतर लुक और बेहतर यूजर अनुभव प्रदान करता हैं ,और windows 10 में दिए गए थीम्स कंप्यूटर यूजर को बेस्ट एक्सपीरियंस प्रोवाइड करता है।

इसलिए यदि आप डेस्कटॉप यूजर हैं , और आपका ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज १० (Operating system windows 10) तो आपको माइक्रोसॉफ्ट windows आपके personal कंप्यूटर के लिए बेस्ट और अलग अलग यूजर टाइप थीम्स (User type Themes) की सुविधा देता है। जिसको आप लोग अपने तरीके से अपने लैपटॉप में यूज़ कर सकते हैं।

कंप्यूटर में विंडो थीम कैसे लगाएं

सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में दिखाई देने वाले windows button पर क्लिक करें।

अब आपको windows search bar में Microsoft store सर्च करना है।

आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक न्यू विंडोज खुल जायेगी जिसमे माइक्रोसॉफ्ट के सभी एप्प्स एंड गेम्स दिखाई देने लगेंगे जिनमे कुछ पेड और कुछ फ्री भी होंगे।

अब आपको microsoft store के top right corner में search baar का ऑप्शन मिलता है , आपको उसमे best themes टाइप करके सर्च करना है।

(best themes for windows 10 )
क्या आपको पता है आपके लैपटॉप में विंडोज १० के लिए बेस्ट थीम्स कौन सा है और क्या आप जानते हैं कि आपको विंडोज १० के लिए बेस्ट थीम्स (best themes for windows 10 ) कैसे मिलेंगे ?

जैसे ही आप बेस्ट थीम्स विंडोज १० के लिए टाइप करेंगे तो आपको आपके कंप्यूटर स्क्रीन (Computer Screen) पर सिर्फ विंडो थीम्स (windows 10 themes ) ही दिखाई देंगे , जिनमे आपको कुछ विंडोज थीम्स पेड और बहुत से windows थीम्स फ्री में अवेलेबल होंगे।

अब आपको उनमे से जो आपको पसंद हो , अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में इनस्टॉल करें और अप्लाई करें। इसके बाद आपका लैपटॉप (Laptop) का लुक काफी actractive होने लगेगा। इस तरह आपके पास computer हो या laptop , windows 10 themes आसानी से set कर सकते हैं. यदि आपको Windows 10 से रिलेटेड कोई सवाल हो तो निचे कमेंट करें। धन्यवाद

ये भी पढ़ें – Windows 10 में Apps कैसे Download करें ? step by step

ये भी पढ़ें – Windows 11 Release Date ? कब आएगा

ये भी पढ़ें – Windows 10 में Multiple Desktop कैसे सेट करें ?

ये भी पढ़ें – Computer का Full Form क्या है ? Explain

ये भी पढ़ें – Windows 10 में Software Download /Install कैसे करें ?

ये भी पढ़ें – Windows 10 में New User Account कैसे बनाये ?

ये भी पढ़ें – Windows 10 Update Uninstall कैसे करें ? Step by Step

ये भी पढ़ें – Windows 10 में Bluetooth Driver update कैसे करें ?

ये भी पढ़ें – Windows 10 Update कैसे करें ? How to Update Windows 10

Leave a Comment