Youtube Shorts को वायरल कैसे करें? & 7 प्रो टिप्स YT Shorts Viral

Youtubeshorts Viral करने का तरीका यदि आप सीखना चाहते हैं तो इस जानकारी को पूरा जरुर पढिए । तभी आपको पता चलेगा कि यूट्यूब पर शॉर्ट्स clip को viral कैसे करते हैं.  यह जानकारी सिर्फ उन लोगों के लिए है जो लोग यूट्यूब पर शार्ट वीडियो बनाना चाहते हैं और उनको नहीं पता है कि यूट्यूब shorts को viral कैसे किया जाता है . or how to viral youtube shorts in hindi

वहीं पर दूसरी तरफ देखा जाए तो Youtube पर दूसरे youtube shorts creator के लाखों-करोड़ों & मिलियंस में views आते हैं तो सवाल यह आता है कि आखिर कैसे youtuber लोग shorts बनाते हैं कि इनके shorts viral हो जाते हैं और इनके youtube shorts पर लाखों या मिलियंस में views आते हैं. 

youtube shorts video viral kaise kare tips
youtube shorts video viral kare tips

Youtube shorts क्या है?

यूट्यूब शॉर्ट्स को वायरल करने से पहले जिन लोगों को नहीं पता उनको बता दें कि youtube shorts क्या है ? .

दोस्तों youtube shorts , short video sharing app है जहां पर आप 15 सेकंड या 60 सेकंड के वीडियो शेयर कर सकते हैं और अब आप youtuber shorts बनाकर पैसे भी कमा सकते हैं.

 लेकिन इसके लिए आपको Youtube की गाइडलाइंस के अनुसार Youtube shorts पर यूनीक कंटेंट बनाने होंगे जो कंटेंट पूरी तरीके से ओरिजिनल हो और उस पर ढेर सारे views आते हो. 

आइए अब जानते हैं यूट्यूब शॉर्ट्स वायरल कैसे किया जाता है?

Youtube shorts viral kare | यूट्यूब शॉर्ट को वायरल कैसे करें Tips?

Youtube short को viral करना उतना मुश्किल काम नहीं है जितना कि आप youtube videos को वायरल करने में अपना दिमाग लगाते हैं.

 Shorts video को आप थोड़ा सा क्रिएटिव बनाकर आसानी से Viral  कर सकते हैं क्योंकि youtube shorts पर वीडियो को skip करने का ऑप्शन नहीं होता है. 

Youtube Short पर Videos को skip करने का ऑप्शन नहीं होने के कारण वीडियो देखने वाले Viewers आपके शॉर्ट्स वीडियो को पूरा देखेंगे। 

 लेकिन कंडीशन यह है कि आपका short video क्रिएटिव होना चाहिए और entertainment करने वाला होना चाहिए. 

YT shorts viral Karne ke liye 7 Tips | यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो वायरल करने के साथ टिप्स?

  1. शॉर्ट्स वीडियो 15 सेकंड or 60 सेकंड का ही होनी चाहिए.
  2. Yt shorts क्रिएटिव होनी चाहिए.
  3.  Youtube shorts video इंटरटेनमेंट वाली होनी चाहिए.
  4. shorts में last moment को पहले ही थोड़ा सा show off करना चाहिए.
  5. New creators को शॉर्ट्स वीडियो ज्यादा बनानी चाहिए.
  6. Youtube Shorts link को happy emoji के साथ शेयर करें
  7. Youtube shorts video बोरिंग नहीं होनी चाहिए.

दोस्तों यदि आप ऊपर बताया गया यूट्यूब शॉर्ट्स 7 टिप्स में से 4 टिप्स भी फॉलो करते हैं तो आप  आसानी से Youtube shorts viral कर सकते हैं. यहाँ क्लिक करें – यूट्यूब चैनल का नाम रखने के 7 टिप्स जरूर पढिए

यदि आप लोग अभी अभी yt shorts video बनाने का मन बनाया है तो आप लोग को ज्यादा से ज्यादा शॉर्ट्स वीडियो बनाने चाहिए क्योंकि यूट्यूब सर्च वीडियो को ज्यादा से ज्यादा impress करता है. 

 कहने का मतलब यह है कि Youtube ,  यूट्यूब वीडियो से ज्यादा youtube shorts को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाता है और इसीलिए viral youtube shorts पर मिलियंस में यूज काफी कम समय में आ जाते हैं और जो कि स्वास्थ्य वीडियो को कोई इसकी नहीं कर सकता इसलिए वह पूरा ही देखता है.

How To Viral Youtube shorts || यूट्यूब शॉर्ट्स वायरल कैसे करें? shorts app

Internet की दुनिया में Niche का बहुत महत्व है और यदि आप लोग सिर्फ एक Niche पर short video बनाएंगे तो आप लोग को youtube पर जल्दी Success मिल सकती है . 

क्योंकि मैंने अपने 3 साल के अनुभव में देखा है कि जो लोग डिफरेंट अलग-अलग niche पर शुरुआत में ही वीडियो बनाना शुरु कर देते हैं उन लोग का Channel उतना तेजी से Grow नहीं करता उन लोगों के मुकाबले जो लोग अपने चैनल पर एक Small niche को लेकर उसी niche  पर वीडियो बनाते रहते हैं इसलिए यदि आप लोग youtube shorts को वायरल करना चाहते हैं तो आप हमारी इस बात को ध्यान में रखें. 

दोस्तों जहां हमने youtube shorts viral करने का 7 तरीका सीख लिया है और यदि आप ऐसे ही यूट्यूब के बारे में जानकारी चाहते हैं यूट्यूब सर्च के बारे में कुछ और पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपने सवाल पूछे यूट्यूब से जुड़ी हुई अन्य जानकारी के लिए आप हमारे दूसरे आर्टिकल को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें. 

    1 thought on “Youtube Shorts को वायरल कैसे करें? & 7 प्रो टिप्स YT Shorts Viral”

    Leave a Comment